ब्रिटिश वीजा के लिए ‘सिक्योर इंग्लिश लैंगुएज टेस्ट’ में बदलाव
कुछ वीजा ग्राहकों के लिए जरूरी ‘सिक्योर इंलिश लैंगुएज टेस्ट’ (एसईएलटी) में ब्रिटिश वीजा और आप्रवासन द्वारा बदलाव किया जा रहा है।

दो नए प्रदाताओं को स्वीकृत सिक्योर इंग्लिश लैंगुएज टेस्ट लेने के लिए चुना गया है और इनके द्वारा मौजूदा प्रदाताओं को 6 अप्रैल 2015 से स्थानापन्न किया जाएगा।
टेस्ट लेने वाले दोनों नए प्रदाता हैं:
- ट्रिनिटी कॉलेज लंदन (केवल ब्रिटेन की वीजा के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए)
- आईईएलटीएस एसईएलटी कॉन्सोर्टिया (ब्रिटेन में या उसके बाहर वीजा के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए)
नए एसईएलटी टेस्ट केन्द्र संपूर्ण ब्रिटेन और बाकी दुनिया भर में फैले हैं और आवेदकों को इनके जरिए आसान पहुंच मिलना जारी रहेगा तथा इन केन्द्रों में कई ऐसे ‘पॉप अप’ केन्द्र भी होंगे जो ऐसे इलाकों में स्थित होंगे जहां पहले टेस्ट के सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
आगे की जानकारी के लिए तथा यह जानने के लिए कि उनका नजदीकी केन्द्र कहां है, आवेदकों को इस वेबसाइट के एसईएलटी पेज पर जाना चाहिए। ब्रिटेन से बाहर स्थित ग्राहकों के लिए टेस्ट बुक कराने की प्रक्रिया के बारे में आगे की जानकारी आईईएलटीएस वेबसाइट पर इस महीने में आगे उपलब्ध कराई जाएगी।
परिवर्ती व्यवस्थाएं
जिन आवेदकों ने 5 अप्रैल 2015 को या उससे पहले मौजूदा प्रदाताओं के साथ लैंगुएज टेस्ट दिया हो वे अपने प्रमाणपत्र 5 नवंबर 2015 तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
जिन ग्राहकों के लिए एसईएलटी आवश्यक होगा उन्हें 6 अप्रैल से केवल नए प्रदाता के साथ ही टेस्ट बुक कराना होगा। 6 अप्रैल के बाद पुराने प्रदाताओं द्वारा लिए गए टेस्ट आपके वीजा आवेदन के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे।