प्रेस विज्ञप्ति

प्रधानमंत्री श्री मोदी से निक क्लेग की मुलाकात

ब्रिटेन-भारत ‘विशिष्ट संबंध’ निर्माण हेतु महत्वपूर्ण क्षेत्रों के रूप में वाणिज्य तथा जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने हेतु उप-प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुलाकात की।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था

उप-प्रधानमंत्री निक क्लेग तथा ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्री एड डेवी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पंचवटी में आज (25 अगस्त) को मुलाकात की। यह मुलाकात ब्रिटेन के 40-मजबूत व्यापार प्रतिनिधिमंडलों के साथ उप-प्रधानमंत्री की 3-दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन हुई।

उप-प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बारे में और जानकारी हासिल करें।.

ब्रिटेन और भारत के बीच की स्वाभाविक साझेदारी सहित उन्होंने कई विषयों पर बात-चीत की:

आर्थिक संवृद्धि

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की विकास संबंधी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा की जिनमें शामिल थे कि यूके का भारतीय डायस्पर (जन समुदाय) भारत में अधिकाधिक निवेश करने हेतु किस प्रकार व्यग्र है और उन निवेशों में मदद के लिए क्या कुछ किए जा सकते हैं।

जलवायु परिवर्तन

यह चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि किस प्रकार जलवायु परिवर्तन की अत्याधुनिक तकनीकियों के मामले में ब्रिटेन की विशेषज्ञता भारत को और अधिक हरा-भरा बनने में मददगार हो सकती है। खासतौर पर, उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि किस प्रकार ब्रिटेन जलवायु परिवर्तन के मजबूत कानून के जरिए नई तकनीकों, नीतियों और उपायों को लागू करने के अपने अनुभव साझा करेगा। एक विचार जिस पर चर्चा हुई वह था टेम्स नदी को साफ करने में लंदन की सफलता की तर्ज़ पर गंगा की सफाई में ब्रिटेन किस प्रकार योगदान कर सकता है।

शिक्षा

उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में आगे और अधिक सहयोग के बारे में चर्चा की जिनमें भारत और ब्रिटेन के बीच पहले से ही मजबूत ऐतिहासिक संबंध मौजूद हैं। इस साझेदारी को आगे और विकसित करने के लिए उन्होंने ब्रिटेन के सर्वोच्च संस्थानों से योग्यतम शिक्षकों को भारत में पढ़ाने के लिए लाने तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण में सहयोग के अवसरों के बारे में बात-चीत की।

व्यापार

अंत में, उन्होंने विश्व व्यापार संगठन के बारे में चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि समुन्नत विश्व व्यापार से समाज के निर्धनतम तबके सहित सभी वर्गों तक फायदा पहुंचना चाहिए।

उप-प्रधानमंत्री ने आगामी महीनों में प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटेन आने का न्योता दिया।

संपादक के लिए नोट्स

  1. मई में नई सरकार के गठन के बाद भारत में उप-प्रधानमंत्री द्वारा पहली बार वाणिज्य मिशन का नेतृत्व किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी निक क्लेग: भारत यात्रा पेज पर उपलब्ध है

  2. नई दिल्ली की आज की यात्रा के बाद वह कल मुंबई और बुधवार को बंगलोर जाएंगे।

प्रकाशित 25 August 2014