प्रेस विज्ञप्ति

प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा के दौरान £9 बिलियन से अधिक के व्यावसायिक सौदों की मंजूरी

भारत तथा यूके के बीच मंजूर व्यावसायिक सौदे कुल 1,900 यूके रोजगारों का सृजन तथा मार्गप्रशस्त करेंगे।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यूके यात्रा के दौरान, भारत तथा यूके के बीच £9 बिलियन से अधिक के व्यावसायिक सौदों की मंजूरी दी गई, जिसमें यूके में 1,900 नौकरियों का सृजन तथा सुरक्षित किया जाएगा।

भारत तथा यूके के बीच के समझौते बीमा सेवाओं, वित्त, स्वास्थ्यसेवा तथा ऊर्जा के सेक्टर में यूके की स्थिति को मजबूत बनाते हैं।

यह यात्रा यूके तथा भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध को उजागर करती है और दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाती है।

भारत संयुक्त रूप से शेष युरोपीय यूनियन से अधिक यूके में निवेश करता है 1]। वर्ष 2014-15 में भारत ब्रिटेन के तीसरे सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ता के रूप में उभरता है, जो 7,730 नए रोजगार उत्पन्न करता है, जहां भारत के निवेशों में 65% की वृद्धि हुई है जो इसे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत बनाता है। [2].

इस वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.3 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान किया गया है, जो इसे दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनाता है। पिछले वर्ष द्विपक्षीय व्यापार लगभग £20 बिलियन का था तथा वस्तुओं के यूके निर्यात में 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई और सेवाओं में 9.8 फीसदी की वृद्धि हुई। [3].

प्रधानमंत्री श्री डेविड कैमरन ने कहा:

भारत में जी20 निवेशक के रूप में ब्रिटिश व्यावसाय पहले ही भारत में लगभग 700,000 रोजगार सृजित कर रहे हैं तथा भारत शेष युरोपियन यूनियन से संयुक्त रूप से कहीं अधिक निवेश यूके में करता है और पिछले साल इसने लगभग 8,000 नए रोजगारों का सृजन किया।

और इस यात्रा के दौरान ब्रिटिश तथा भारतीय कंपनियों ने नए सहयोग की घोषणा की, जो साथ मिलकर £9 बिलियन से अधिक का सहयोग है।

ये सौदे निम्नांकित क्षेत्रों में किए गए:

रचनात्मक तथा रिटेल

मर्लिन एंटरटेन्मेंट भारत में अपना पहला एंटरटेन्मेंट्स केंद्र खोलेगा। इस उप-महादेश में पहला मैडम टुसैड्स 2017 में नई दिल्ली में खोला जाएगा। कंपनी दस वर्षों में £50 मिलियन का निवेश करेगी, जिसका लक्ष्य आने वाले वर्षों में कंपनी के अधिक से अधिक प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांडों को भारत में उतारना है। इन ब्रांडों में शामिल हैं लेगोलैंड डिस्कवरी सेंटर तथा सी लाइफ ऐक्वेरियम।

£20 मिलियन के एक सौदे में, हॉलैंड तथा बैरेट इंटरनेशनल ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ सहयोग किया है तथा भारत में अगले 5 वर्षों में 1,000 हॉलैंड तथा बैरेट के आउटलेट खोलेगा। इसका पहला स्टोर नई दिल्ली में जनवरी 2016 में खुलेगा तथा वर्ष के अंत में अन्य 115 आउटलेट खोले जाएंगे।

जीनस एबीसी भारत में £1 मिलियन का निवेश करेगा, जो अत्याधुनिक डेयरी जेनेटिक्स प्रदान करेगा तथा महाराष्ट्र के पुणे में एक अत्याधुनिक संयंत्र की स्थापना करेगा।

लॉजिस्टिक्स

बर्न्सले में TVS £20 मिलियन का एक उन्नत लॉजिस्टिक्स संयंत्र की स्थापना करेगा, जो 100 नए रोजगारों का सृजन करेगा, जो अगले 5 वर्षों में समूचे टीवीस समूह में बढ़कर 500 हो जाएगा। टीम लीडोज के एक हिस्से के रूप में कंपनी अगले 13 वर्षों में रक्षा मंत्रालय को £500 मिलियन की अधिप्राप्ति बचत होगी। TVS ने ऑटोमोबाइल असोसिएशन (AA) के साथ £10 मिलियन का एक नया संयुक्त उपक्रम आरंभ किया है जो मध्य पूर्व, अफ्रीका तथा एशिया में वैश्विक रोडसाइड असिस्टेंस स्थापित करेगा।

वित्त तथा व्यावसायिक सेवाएं

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC), भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जिसने विदेशों में रुपीज आधारित $750 (£490 मिलियन) मिलियन बॉण्ड जारी करने की घोषणा की है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक या कई ट्रेंचों में जारी किया जाएगा। HDFC लंदन स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग के लिए आरंभिक बॉण्ड की सूची जारी करने की तैयारी में है। भारती एयरटेल लि. एक एक अग्रणी वैश्विक दूर-संचार कंपनी है, जिसके परिचालन एशिया तथा अफ्रीका के 20 देशों में फैले हैं और इसने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किए जाने के लिए £500 मिलियन के पहले स्टर्लिंग बॉण्ड जारी करने की घोषणा की है। बॉण्ड निर्गमन बाजार की दशाओं पर निर्भर करेंगे तथा भारती को इससे परिपक्वताओं में विस्तार करने तथा अपने डेट पोर्टफोलियों पर निवेशक के बेस को विविध बनाने में मदद मिलेगी।

इस वर्ष के आरंभ में प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा उनकी सरकार के गहन प्रयास से पारित हुए बीमा बिल के कारण बीमा उद्योग के यूके के प्रतिनिधियों और भारत के साथ संयुक्त उपक्रमों ने कई समझौतों की घोषणा की है, जिसमें भारत में उनके एफडीआइ में इजाफा लाया जाएगा। उदाहरण के लिए यदि नियामक मंजूरी के लिए उनके आवदनों को स्वीकार कर लिया जाता है, तो स्टैंडर्ड लाइफ, बूपा तथा अविवा ने अपने भारतीय संयुक्त उपक्रमों के साथ एफडीआइ के रूप में लगभग £238 का निवेश करने की योजना बनाई है। प्रूडेंशियल, लीगल तथा जेनरल तथा बीमा ब्रॉकर्स हॉडन, विल्स तथा जेएलटी भी अपने भारतीय परिचालनों को विस्तार करता रहेगा।

बीमा विधेयक के पारित होने से तथा जल्द ही लॉएड के लिए नियमनों के प्रकाशित होने से लंदन के लॉएड को भारत में अपनी मौजूदगी स्थापित करने की अनुमति मिलेगी तथा लॉएड के स्पेशलिस्ट रीइंश्योरेंस सेवाओं को भारत में पहुंच स्थापित करने में मदद मिलेगी। ब्रिटिश बीमाकर्ताओं द्वारा निवेश बढ़ाए जाने के साथ-साथ भारत में लॉयड की उपस्थिति भारतीय बीमा और पुनर्बीमा क्षेत्रों के अभी चल रहे विकास में सहायता करेंगे जो कि धारणीय आर्थिक संवृद्धि को बढ़ाने के महत्वपूर्ण कारक हैं।

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड ने हाल ही में अधिकृत ओकनॉर्थ बैंक लिमिटेड में 6.6 करोड़ पाउंड का निवेश किया है जो ब्रिटिश उद्यमियों और छोटे व्यवसाय स्वामियों को ऋण उपलब्ध कराता है। इस इक्विटी निवेश से ओकनॉर्थ यूके ग्रोथ एसएमई को 0.5 अरब पाउंड तक ऋण दे सकेगा जिससे उद्यमियों को सहायता मिलेगी और लंदन तथा मैनचेस्टर में 150 नए रोजगार सृजित किए जा सकेंगे तथा ब्रिटिश अर्थव्यवस्था की जीडीपी में इजाफा होगा। इस निवेश के साथ इंडियाबुल्स ओकनॉर्थ बैंक में लगभग 40% का भागीदार बन जाएगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाउंड्स्लो और इलफोर्ड में दो नई शाखाओं की शुरुआत की घोषणा की है। यह ब्रिटिश बाजार के लिए बैंक की प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं और इससे नए रोजगार के सृजन की उम्मीद है।

ग्रीन इनफ्रास्ट्रक्चर फाइनांस पर मजबूत बल देते हुए बॉन्ड और इक्विटी निर्गमन पर संयुक्त उपक्रम के लिए लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप और भारत के एक अग्रणी बैंक येस बैंक एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। येस बैंक की योजना है दिसंबर 2016 तक लंदन स्टॉक एक्सचेंज में एमटीएन के जरिए 33 करोड़ पाउंड तक के ग्रीन बॉन्ड को सूचीबद्ध कराने की। येस बैंक का इरादा अपने 65 करोड़ पाउंड की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजनाओं के तहत ग्लोबल डिपोजिटरी रिसीट को सूचीबद्ध करते हुए भविष्य में लंदन में पूंजी एकत्र करने की भी है।

एसबीआई संचालित एक नए निवेश कोष द्वारा आरंभिक रूप से प्रयुक्त किए जाने वाले “एफटीएसई-एसबीआई इंडिया बॉन्ड्स इंडिसेस” के सृजन के लिए भारतीय स्टेट बैंक और लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के बीच एक सहयोग की घोषणा की गई है। 2016 के पूर्वार्ध में जारी होने वाले ये इंडिसेस (सूचियां) भारत के बॉन्ड बाजार में निवेश उपलब्ध कराने में मदद करेंगी और बाजार तरलता तथा मूल्यनिर्धारण में सहायक होंगी।

जिफिन और सन ग्लोबल द्वारा दुनिया के पहले भारतीय फिक्स्ड इनकम ईटीएफ को यूरोप के सबसे बड़े ईटीएफ मार्केट लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किए जाने की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में लाए गए सुधारों का लाभ उठाते हुए यह ईटीएफ अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को भारतीय फिक्स्ड इनकम मार्केट तक पहुंच प्रदान करेगा जो 1.3 ट्रिलियन यूएसडी के बराबर मूल्य का होगा और यह अवसंरचना क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।

रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग पर एक नए एमओयू पर हस्ताक्षर कए गए जो रेलवे उद्योग के लिए संभावित अवसरों को बढ़ाएगा। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने, ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करने और शोध एवं विकास के आदान-प्रदान के लिए सहमति व्यक्ति की। प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे अवसंरचना विकास के कोष मुहैया करने हेतु सरकार की सहायता से संचालित प्रथम रुपया बॉन्ड शुरू करने के इरादे की घोषणा की।

ऊर्जा

लाइटसोर्स रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग्स ने भारत में 2 अरब पाउंड के निवेश की घोषणी की है। वे अगले पांच साल में भारत में लगभग 3 गीगावाट सौर ऊर्जा अवसंरचना के डिजायन, स्थापना और प्रबंधन का कार्य करेंगे। इस निवेश से ब्रिटेन में 300 रोजगार और 4.2 करोड़ पाउंड राजस्व के सृजन की उम्मीद है और साथ ही भारत में इससे सैकड़ों परिवारों को लाभ मिलेगा।

कुल संविदा मूल्य 1.2 अरब पाउंड के साथ भारत के 27,400 टेलीकॉम टावर को दक्ष, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराने हेतु भारतीय कंपनी जीटीएल के ऊर्जा प्रबंधन व्यवसाय को हाथ में लेने पर पूर्व में बनी सहमति के बाद ब्रिटिश प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेलिजेंट एनर्जी अब 12.8 करोड़ पाउंड मूल्य के 10,000 हाइड्रोजन फ्यूल सेल के पहले ऑर्डर की पूर्ति कर रही है। इस समझौते से 400 ब्रिटिश रोजगार के सृजित होने में मदद मिलेगी और भारत में विनिर्माण के क्षेत्र में रोजगार पैदा होंगे।

ब्रिटेन में पंजीकृत ओपीजी पावर वेंचर्स पीएलसी ने भारत में 2.9 अरब पाउंड का निवेश करेंगे जिससे अगले कुछ सालों में 100 ब्रिटिश रोजगार का सृजन हो सकेगा और साथ ही भारत में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह निवेश भारत में 4200 मेगावाट की नई बिजली परियोजना लगाएगी जिसमें 1000 मेगावाट सौर विद्युत और 3200 मेगावाट ताप विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा होगी जो तमिलनाडु में उत्पादित की जाएगी।

आईटी और साइबर

क्लाउडपैड मोबिलिटी रिसर्च द्वारा दक्षिण भारत में अगली पीढ़ी की स्मार्ट घड़ियों, वेयरेबल्स और टैब्लेट्स के निर्माण में 10 करोड़ पाउंड के निवेश की घोषणा से भारत में 2500 विनिर्माण रोजगारों का सृजन होगा और ब्रिटेन में उच्च दक्षता वाले 50 शोधकर्ताओं को लाभ पहुंचेगा। साथ ही साथ, क्लाउडपैड ने अपनी स्मार्ट घड़ी और 4जी टैब्लेट को भारत में वितरण सहयोगी एजीटीई की मदद से उतारने की घोषणा की है जो 1 दिसंबर 2015 से बाजार में उपलब्ध होंगे।

वोडाफोन ने भारत में कुल 1.3 अरब पाउंड (13,000 करोड़ रुपए) के निवेश करने की घोषणा की है। इसमें शामिल हैं: देश भर में नेटवर्क कवरेज के विस्तार और समुन्नयन के लिए 80 करोड़ पाउंड; पुणे और अहमदाबाद के उच्च स्तरीय तकनीक केन्द्रों में 30 करोड़ पाउंड का निवेश किया जाएगा जिससे कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को सेवा उपलब्ध होगी और भारत में 6000 रोजगार सृजित होंगे। अपने किस्म के पहले अत्याधुनिक टायर-4 केन्द्र की स्थापना के लिए 10 करोड़ पाउंड (1000 करोड़ रु.) का निवेश किया जा रहा है जिससे एंटरप्राइजेज और बिजनस को उनके हिसाब से अनुकूलित संचार सेवाएं उपलब्ध होंगी। 10 करोड़ पाउंड का निवेश एक भुगतान बैंक के निर्माण हेतु किया जाएगा जो बैंकिंग सेवा से वंचित या आधी-अधूरी बैंकिंग सेवा प्राप्त लोगों की मदद के लिए होगा और इससे नकदी रहित (कैशलेस) अर्थव्यवस्था की दिशा में भारत तेजी से कदम बढ़ा सकेगा।

ई-कॉमर्स क्लाउड प्लेटफॉर्म प्रदाता, क्लाउडबाय भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईआई) के साथ ऑनलाइन बिजनस टू बिजनस मार्केटप्लेस के लिए एक संविदा पर हस्ताक्षर कर रहा है। इस साल हुए उनके एमओयू समझौते से यह आगे की बात है। सीआईआई के सदस्य तथा भारत के अन्य उद्यमियों के पास दुनिया भर के साझेदारों और प्रदाताओं तक पहुंच, ऑनलाइन व्यवसाय करने और अपने निर्यात बढ़ाने की क्षमता के साथ वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए एक नया प्रवेश द्वारा होगा। अगले पांच साल में इस प्लेटफॉर्म से 3.5 अरब पाउंड की लेनदेन की जा सकेगी और पारंपरिक भारतीय और ब्रिटिश व्यवसाय साझेदारों के बीच व्यापार में वृद्धि होगी जिससे ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में 7 करोड़ पाउंड का इजाफा होगा होगा और 40 ब्रिटिश रोजगारों का सृजन हो सकेगा।

विप्रो डिजिटल के लिए अपने नवीनतम कार्यालय खोलने के साथ विप्रो ने ब्रिटेन में अपने निवेश में वृद्धि की है। विप्रो डिजिटल ने हाल ही में लंदन में 50 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की है और इसकी योजना अगले 12 महीनों में और 200 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।

इक्विनिटी इंडिया ने चेन्नई में अपने विस्तार की घोषणा की है जिससे 2017 के अंत तक 500 नए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकेंगे। इक्विनिटी समूह संयुक्त और विनियंत्रित प्रशासन के लिए तकनीक और समाधान उपलब्ध कराते हैं।

स्वास्थ्य सेवा

किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट तथा इंडो यूके हेल्थकेयर प्रा.लि. मिलकर चंडीगढ़ में किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल की करेंगे। यह उन प्रस्तावित 11 ब्रिटिश-भारतीय स्वास्थ्य संस्थानों में प्रथम है जो संपूर्ण भारत में स्थापित किए जाने हैं। इनके पूरी तरह चालू हो जाने पर भारतीय स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र को 1 अरब पाउंड का निवेश प्राप्त होगा। सरकारी प्रतिनिधियों वाले द्विपक्षीय भारत/ब्रिटेन कार्यबल इन प्रस्तावित ग्यारह ब्रिटिश-भारतीय स्वास्थ्य संस्थानों की स्थापना/संचालन में मदद करेंगे और इस महत्वपूर्ण सेक्टर के अन्य क्षेत्रों में बड़े सहयोगों को अंजाम देंगे।

भारत के स्ट्राइड्स शैसून की एक अनुषंगी तथा फर्मास्युटिकल उद्योग के सेवा प्रदाता एसएसपीएसएल को उत्तर-पूर्व इंगलैंड में स्थित संयंत्र में 80 लाख पाउंड के निवेश की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। इस निवेश से रोजगार के 60 नए अवसरों का सृजन होगा।

एडवाटेक 50 लाख पाउंड का निवेश करेंगे जिससे ब्रिटेन में रोजगार के 30 नए अवसर पैदा होंगे और एम्बुलेंसों में आईटी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा

ब्रिटिश काउंसिल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बीच हुई साझेदारी से भारत में प्रशिक्षण और काम करने हेतु ब्रिटिश विश्वविद्यालय से 1000 स्नातक इंटर्न के लिए इस ग्लोबल आईटी सर्विसेस फर्म द्वारा अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 1000 इंटर्नशिप 2016 से 2020 के बीच होंगे और इसका प्रबंधन ब्रिटिश काउंसिल और टीसीएस द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। प्रत्येक इंटर्नशिप 12 महीने का होगा।

एचएसबीसी ने अपने ‘स्किल्स फॉर लाइफ’ यानी जीवन के लिए कौशल प्रयास चलाने की घोषणा की है जिसके तहत अगले पांच साल में 75,000 वंचित युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रदान किए जाएंगे। यह कार्यक्रम वंचित युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता से जुड़ा कौशल प्रशिक्षण, शिक्षकों और प्रशिक्षकों की दक्षता वृद्धि, और महिलाओं की वित्तीय साक्षरता तथा उद्यमिता विकास जैसे 3 क्षेत्रों में परियोजनाओं के संचालन में एनजीओ की मदद करेगा। लाइफ प्रोग्राम (जीवन कार्यक्रम) के लिए एचएसबीसी कौशल इन 9 क्षेत्रों पर केन्द्रित होगा- रिटेल, परिवहन और लॉजिस्टिक्स, सौंदर्य और स्वास्थ्य, पर्यटन, आतिथ्य और यात्रा, आईटी तथा आईटी सक्षम सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक और आईटी हार्डवेयर; स्वास्थ्यसेवा, बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा तथा शिक्षा।

1 करोड़ पाउंड के निवेश के साथ भारतीय एकीकृत शिक्षण समाधान प्रदाता डेक्सलर द्वारा अपने यूरोपीय मुख्यालय के रूप में डेक्सलर एजुकेशन यूके की स्थापना की जा रही है। कॉरपोरेट प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा और व्यक्तिगत शिक्षण के संदर्भ में उपयोग के लिए बाजार में अपने तकनीकी सहायता शिक्षण कार्यक्रमों के परिचालन के लिए कंपनी द्वारा लगभग 50 नए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

संपादक के लिए नोट्स

[1] फाइनांशियल टाइम्स: fDi इंटेलिजेंस, फाइनांशियल टाइम्स लि. 2015 द्वारा प्रस्तुत

[2] UKTI FDI report

[3] ONS

प्रकाशित 13 November 2015