प्रेस विज्ञप्ति

मैग्ना कार्टा की वार्षिकी पर विदेश मंत्री

विदेश मंत्री द्वारा मैग्ना कार्टा की 800वीं वार्षिकी का स्मरणोत्सव ।

Foreign Secretary Philip Hammond

रनीमीड में आज से 800 साल पहले मैग्ना कार्टा पर मुहर लगाया जाना ब्रिटेन में लोकतंत्र और कानून के शासन की दिशा में उठाया गया पहला कदम था। इस घटना ने ब्रिटेन की सीमा से बाहर दूर-दूर तक लोगों को प्रेरित किया। इसमें निहित जो सिद्धांत थे वे हैं- कानून के समक्ष सबका बराबर होना, शक्ति के मनमाने उपयोग पर रोक, नागरिकों के लिए उचित और निष्पक्ष (न्यायिक) प्रक्रिया- और ये सिद्धांत आज पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।

रनीमीड के अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक सरकारी समारोह में विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा:

बतौर विदेश मंत्री और रनीमीड के एमपी, दोनों ही रूपों में, ऐसे समारोहों में भाग लेना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। यह ग्रेट ब्रिटेन के लिए तो सबसे बड़े गर्व की बात है जो आधुनिक, बहिर्मुखी लोकतंत्र को आधार प्रदान करने वाली तथा हमारी गतिशील अर्थव्यवस्था को सहारा देने वाली परंपराओं और मूल्यों को प्रदर्शित करता है।

मैग्ना कार्टा ब्रिटेन के गहरे लोकतंत्र का प्रतीक है: यह सतत विकास की कहानी है न कि अचानक होने वाली क्रांति की कहानी; सिद्धांतों को धैर्य से अपनाए जाने की कहानी और सफल समाज के लिए सहायक संस्थाओं की कहानी है। दूसरों को लोकतंत्र की दिशा में उनकी अपनी यात्रा में हमारी मदद के बारे में हमें अपने अनुभवों का साझा करते हुए गर्व हो रहा है। नियमों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के मूल्यों का, जिसकी जड़ों की तलाश इस युगांतरकारी दस्तावेज में की जा सकती है, ब्रिटेन हमेशा संरक्षण करता रहेगा।

आगे की जानकारी

  • विदेश मंत्री का ट्विटर @PHammondMP पर अनुसरण करें।

  • विदेश कार्यालय का ट्विटर @foreignoffice पर अनुसरण करें।

  • विदेश कार्यालय का Facebook और Google+ पर अनुसरण करें।

Media enquiries

For journalists

ईमेल newsdesk@fco.gov.uk

प्रकाशित 15 June 2015