प्रेस विज्ञप्ति

ब्रिटेन द्वारा सीरियाई के संकट से निपटने के लिए सहायता राशि में वृद्धि की घोषणा

ब्रिटेन ने सीरिया की जनता को 30 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त मानवीय सहायता और सीरियाई विपक्ष को गैर-घातक समर्थन के सिलसिले में 10 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
The Foreign Office, King Charles Street: Crown Copyright.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन ने घोषणा की कि ब्रिटेन सीरियाई संकट के पीडि़तों की मदद के लिए 30 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता और सीरियाई विपक्ष को मजबूत बनाने के सिलसिले में 10 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता देगा। इससे इस संकट के पड़ोसी देशों पर पड़ने वाले प्रभाव में कमी लाने तथा मानव-अधिकारों एवं नागरिक समाज को समर्थन देने में मदद मिलेगी।

30 मिलियन पाउंड के नए मानवीय समर्थन से सीरिया के संकट में ब्रिटेन का कुल सहायता योगदान बढ़ कर 170 मिलियन पाउंड हो जाएगा। इस नई वित्तीय सहायता से प्राप्त होने वाले अपेक्षित नतीजों में शामिल हैं :

  • 224,000 लोगों की दर्दनाक चोटों की स्थिति में देखभाल, प्राथमिक स्वास्थ्य और उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेफरल्स तक पहुंच, और
  • 172,000 लोगों की ब्रेड और आटे सहित खाद्य वस्तुओं तक पहुंच।

ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री जस्टिन ग्रीनिंग ने कहा:

सीरिया में हिंसा से व्यापक स्तर पर अमानवीय कष्टों की स्थिति पैदा हुई है और 10 लाख से भी अधिक लोगों को अपने घरों से भाग कर शरणार्थी बनना पड़ा है। इसका प्रभाव इस पूरे क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है। ब्रिटेन पहले से ही जरूरतमंद सीरियाई लोगों को खाद्य वस्तुएं, कपड़े, आश्रय और मेडिकल सहायता उपलब्ध करवा रहा है। 30 मिलियन पाउंड की इस अतिरिक्त सहायता से हम लंबे समय तक महत्वपूर्ण समर्थन देना जारी रख सकेंगे। अन्य देशों को भी चाहिए कि वे अब अपने वायदे पूरे करें और इस संकट से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाएं। सीरियाई सरकार और सभी पार्टियां देश के सभी भागों में सर्वाधिक अरक्षित लोगों तक सहायताकर्मियों द्वारा मदद पहुंचाने को सुलभ बनाएं।’

ब्रिटेन पहले ही सीरियाई विपक्ष, नागरिक समाज और मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को गैर-घातक समर्थन के रूप में 12 मिलियन पाउंड की सहायता दे चुका है। इस धनराशि से राष्ट्रीय गठबंधन को उन ढांचों के विकास में मदद मिली है, जिनसे वह सीरिया में जमीनी स्तर पर अधिक असरदार ढंग से कार्य कर सकेगा। हमने विपक्ष-नियंत्रित इलाकों में स्वतंत्र मीडिया के विकास को बढ़ावा दिया है और मानव अधिकारों की अवहेलना करने वालों को सजा दिलवाने के लिए एक आधार बनाने में मदद की है। लेकिन, इस संघर्ष की समाप्ति के लिए और अधिक प्रयास करना आवश्यक है।

ब्रिटेन सीरियाई सरकार पर दबाव बढ़ाने और उदारपंथी विपक्ष को मजबूत बनाने के जरिए एक राजनीतिक समाधान निकालने के लिए कृत-संकल्प है।

अधिक जानकारी के लिए :

  1. ब्रिटेन ने सीरिया में संकट शुरू होने के बाद से 171 मिलियन पाउंड की मानवीय सहायता देने का वायदा किया है और वह पहले ही इस राशि में से 166.6 मिलियन पाउंड आवंटित कर चुका है। वह साझेदार देशों के साथ सक्रिय रूप से कार्य करते हुए सुनिश्चित कर रहा है कि शेष सहायता राशि यथासंभव शीघ्र जरूरतमंद इलाकों में आवंटित की जाए। अगले कुछ सप्ताह में अतिरिक्त सहायता के बारे में विवरण दिया जाएगा।

  2. ब्रिटेन के मानवीय समर्थन की बदौलत सीरिया और इस क्षेत्र में संघर्ष के हजारों पीडि़त लोगों को मदद मिल रही है। ब्रिटेन पहले से ही प्रतिमाह 140,000 से भी अधिक लोगों के भोजन के लिए सहायता राशि दे रहा है, 400,000 से भी अधिक लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवा रहा है और किचन सेट्स एवं कंबलों जैसी वस्तुओं के रूप में 100,000 से भी अधिक राहत पैकेज दे रहा है।

  3. सीरिया में मानवीय संकट के प्रति उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी

  4. ब्रिटेन ने पिछले साल के दौरान गैर-घातक समर्थन के रूप में 10 लाख मिलियन पाउंड से भी अधिक सहायता दी है। ब्रिटेन पहले ही वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 10 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा कर चुका था। प्रधानमंत्री कैमरॉन ने आज घोषणा की कि यह आवंटन दुगुना कर 20 मिलियन पाउंड तक कर दिया जाएगा।

Updates to this page

प्रकाशित 13 May 2013