विदेश मंत्री का 2015 दीवाली संदेश
ऐसे में जबकि ब्रिटेन भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने दीवाली मनाने वालों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

विदेश मंत्री ने कहा:
मैं ब्रिटेन तथा दुनिया के सभी हिन्दू, सिख और जैन समुदाय के लोगों को एक सुखद और शांतिमय दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। रोशनी के इस पवित्र त्योहार को मनाने हेतु जुटने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मैं आगामी वर्ष में अच्छे स्वास्थ्य, प्रसन्नता और खुशहाली की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन में स्वागत करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि उत्सव का माहौल जारी रहे और भारत के साथ हमारे संबंध मजबूत करने में मदद मिले। शुभ दीवाली और नव वर्ष की शुभकामनाएं!
आगे की जानकारी
ट्विटर @PHammondMP पर विदेश मंत्री का अनुसरण करें।
ट्विटर @foreignoffice पर विदेश कार्यालय का अनुसरण करें।