डेविड कैमरून की ओर से दुनियाभर के मुसलमानों को ईद मुबारक
ब्रिटिश प्रधानमंत्री श्री डेविड कैमरून ने ब्रिटेन व दुनिया भर के मुसलमानों को वर्ष 2013 की ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।

एक संदेश में प्रधान मंत्री ने कहा:
‘यूके और विदेशों में ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहे मुसलमानों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! गर्मियों के दिनों में एक महीने का लंबा उपवास रखने, प्रार्थनाएं करने और बहुत सी चीज़ों से परहेज़ करते हुए मुसलमान बंधु अपने मित्रों और परिजनों के साथ एकत्र होकर इस उल्लापूर्ण त्योहार का उत्सव मनाते हैं। आप सभी को मेरी ओर से दिली ईद मुबारक!’
प्रधानमंत्री ने कल (7 अगस्त 2013) मैनचेस्टर स्थित जामिया मस्जिद का दौरा किया, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग धूम-धाम से 2013 की ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने मस्जिद के वरिष्ठ सदस्यों और साथ ही स्थानीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा,
मैंने उन्हें और यूके के बड़े मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएं दीं, कई मसलों पर उनकी राय जानी और आने वाले समय की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की।
साथ ही साथ ड्रमर ली रिग्बी की दुःखद मृत्यु के प्रति मुसलमानों द्वारा दी गई सकारात्मक प्रतिक्रिया के प्रति सम्मान जाहिर किया ।
विदेश मंत्री श्री विलियम हेग तथा एफसीओ में मंत्री बैरोनेस वारसी ने भी यूके तथा दुनिया भर के मुसलमानों को ईद की बधाई दी।
विदेश मंत्री श्री विलियम हेग ने कहा:
‘यूके और दुनिया भर में ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहे मुसलमानों को शुभकामनाएं देते हुए मुझे अपार हर्ष अनुभव हो रहा है।’
‘रमजान के पवित्र महीने में दुनिया भर में करोड़ों लोग प्रार्थनाओं, गहन चिंतन, परोपकार में जुटे रहते हैं और अपने प्रियजनों के साथ वक्त बिताते हैं। पड़ोसियों के साथ इफ़्तार दावत में शरीक होकर या ज़रूरतमंदों को ज़कात देकर मुसलमानों ने अलग-अलग तरीकों से इस्लाम की सच्ची भावना प्रदर्शित की है।
‘इस वक्त हम सभी सीरिया की हिंसा समाप्त होने और मध्यपूर्व में शांति स्थापना की उम्मीद करते हैं!’
‘आप सभी को पवित्र और शांतिपूर्ण ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
‘ईद मुबारक!’