मार्गदर्शन

कोविड-19 प्रतिक्रिया: ग्रीष्म काल 2021

अपडेट किया गया 27 August 2021

Applies to England

पूरी कोविड-19 महामारी में, सरकार का उद्देश्य सदा युनाइटेड किंगडम भर में लोगों के जीवन एवं आजीविकाओं को सुरक्षित रखना रहा है। यूके में प्रतिबंधों पर ढील देने के साथ-साथ यही चीजें अब भी सरकार के लिए एक प्राथमिकता हैं।

इस साल यूके ने बड़ी प्रगति की है। वैक्सीन टास्कफोर्स द्वारा टीकों की खरीद एवं नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) द्वारा टीकों के परिनियोजन ने आज यूके को एक मजबूत पड़ाव पर ला खड़ा किया है। मॉल्टा के सिवाय, यूरोप के किसी भी देश की तुलना में यूके ने अपनी अधिक जनसंख्या को टीके लगाए हैं और किसी भी अन्य G7 राष्ट्र की तुलना में प्रति व्यक्ति अधिक डोज प्रदान किए हैं।[footnote 1] इसी टीकाकरण प्रोग्राम की सफलता के बदौलत सरकार और न्यागत प्रशासन इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्दर्न आयरलैंड में लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील दे सके हैं।

टीकों के बदौलत संक्रमणों एवं गंभीर रोग और मृत्यु के बीच की कड़ी उल्लेखनीय रूप से कमजोर पड़ रही है।[footnote 2] जैसा कि मूल रूप से कोविड-19 प्रतिक्रिया - वसंत 2021 (“रोडमैप”) में बताया गया था, जनसंख्या के पर्याप्त उच्च अनुपात को टीका लगने के बाद, बाद यह देश मार्च 2020 से लागू हुए कड़े आर्थिक एवं सामाजिक प्रतिबंधों की जरूरत के बिना कोविड-19 के साथ जीना सीख सकता है।

यह महामारी अभी तक समाप्त नहीं हुई है। वर्तमान समय में केसों की संख्या बढ़ रही है और साथ ही अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। समाज और अर्थव्यवस्था के दोबारा खुलने के साथ-साथ केसों, अस्पताल में भर्ती किए गए लोगों एवं अफसोस की बात है लेकिन मृत्यु की संख्या में और वृद्धि होगी। सतर्कता बरकरार रखना जरूरी है और लोगों को सुविज्ञ निर्णय लेने एवं ध्यानपूर्वक और आनुपातिक रूप से कदम उठाने को कहा जाएगा, ताकि वे खुद के लिए एवं दूसरों के लिए जोखिमों को संभाल सकें। हाल ही में फैला डेल्टा वेरिएंट, अब प्रमुख वेरिएंट बन चुका है और अनुमानित किया जाता है कि पिछले प्रमुख एल्फा वेरिएंट की तुलना में यह 40-80% अधिक संक्रामक है,[footnote 3] जो इस बात को दर्शाती है कि परिस्थिति कितनी तेजी से बदल सकती है। टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता का यह मतलब है कि अपेक्षा की जाती है कि पिछले लहरों की तुलना में अस्पताल में भर्ती हुए लोगों की संख्या अधिक धीरे-धीरे बढ़ेगी हालांकि वृद्धि का दर और लहर की अवधि अब भी अनिश्चित है। डेटा को नियमित समीक्षा के अधीन रखा जाएगा। अब भी संक्रमण और बीमारी के उच्च स्तर होंगे एवं अतः जीवन, अर्थव्यवस्था एवं सार्वजनिक सेवाओं के कार्यांवयन में बाधाएं उत्पन्न होंगी। 12 जुलाई को एनएचएस पर पड़ने वाले प्रभाव सहित चार परीक्षणों के आकलन के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि हम 19 जुलाई को चरण 4 पर आगे बढ़ सकते हैं या नहीं।

देश ने अब तक जितनी भी प्रगति हासिल की है उसे सबसे बड़ा जोखिम है किसी ऐसे चिंताजनक वेरिएंट की उत्पत्ति होना जो पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से इम्यूनिटी की पकड़ से बच निकल सकता है। ऐसे प्रमाण मौजूद हैं जो बताते हैं कि टीके शायद कुछ मौजूदा वेरिएंट के विरुद्ध कम प्रभावी हो सकते हैं, जैसे कि बीटा वेरिएंट,[footnote 4] और सरकार को पता नहीं है कि आने वाले महीनों और सालों में कौन-कौनसे नए वेरिएंट्स उभर कर सामने आएंगे। एक नए वेरिएंट के बिना भी, अगली सर्दियों के दौरान कोविड-19 के केसों की संख्या अधिक बढ़ सकती है, जिसके साथ-साथ इंफ्लुएंजा जैसे अन्य मौसमी श्वसन रोगों के चलते परिस्थिति अधिक गंभीर रूप ले सकती है।[footnote 5]

अतः, जब इंग्लैंड रोडमैप के चरण 4 पर आगे बढ़ता है तो उसके बावजूद भी सरकार वायरस के संचरण से गंभीर बीमारी के जोखिम के प्रबंधन के कार्य को बरकरार रखेगी। इसके साथ महामारी के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया का एक नया चरण शुरू होगा, जहाँ हम लोगों के दैनंदिन जीवन में कड़े प्रतिबंध लागू करने के चरण से हट कर, अब लोगों को सलाह देना शुरू करेंगे कि वे खुद को और दूसरों को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकते हैं, और साथ ही जोखिम को कम करने के लिए हम लक्षित हस्तक्षेप भी कार्यांवित करेंगे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु, सरकार निम्नानुसार करेगी:

  1. बूस्टर टीकों एवं लोगों में उसे लगवाने की स्वीकृति को बढ़ाने के ज़रिए देश को सुरक्षित रखने हेतु उसके सामने खड़े टीकों की सुरक्षा की दीवार को और मजबूत बनाएगी।
  2. कानून के बदले, दिशा-निर्देशों के ज़रिए सुविज्ञ निर्णय लेने के लिए जनता को सक्षम बनाएगी।
  3. अंतर्राष्ट्रीय तुलनाकारकों के अनुसार समानुपातिक रूप से टेस्ट, ट्रेस एवं आइसोलेट योजनाओं को बरकरार रखेगी।
  4. बॉर्डर पर जोखिमों का प्रबंधन एवं एक वैश्विक प्रतिक्रिया का समर्थन करेगी ताकि विश्व भर में वेरिएंट्स की उत्पत्ति एवं उनके यूके में आने के जोखिम को कम किया जा सके।
  5. आकस्मिक उपायों को बरकरार रखेगी ताकि अप्रत्याशित घटनाओं में सही प्रतिक्रिया अपनाई जा सके, और साथ ही इस बात को स्वीकारेगी कि जैसे-जैसे देश कोविड-19 के साथ जीना सीखता है वैसे-वैसे यह लाजमी सी बात है कि केस, अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या और मृत्यु के दर में बढ़ोतरी होगी।

यह दस्तावेज बताता है कि इंग्लैंड में कौन-कौनसी व्यवस्थाओं को लागू किया जाएगा। न्यागत प्रशासन खुद स्कॉटलैंड, वेल्स, और नॉर्दर्न आयरलैंड के लिए योजनाओं की व्यवस्था कर रहे हैं।

1. टीकों की सुरक्षा के दीवार के ज़रिए देश के बचाव को और भी मजबूत बनाना

2 जुलाई तक, इंग्लैंड में 38 मिलियन लोगों ने टीके का अपना पहला डोज प्राप्त कर लिया था और 28 मिलियन लोगों ने अपना दूसरा डोज प्राप्त कर लिया है।[footnote 6] 19 जुलाई तक सरकार यह अपेक्षा करती है कि प्रत्येक प्रौढ़ व्यक्ति को टीके का पहला डोज प्राप्त करने का मौका मिला होगा, और दो तिहाई प्रौढ़ लोगों ने अपना दूसरा डोज प्राप्त कर लिया होगा। टीकों के रोलआउट की गति को और भी तेज बनाने के लिए सरकार 40 से कम उम्र वाले लोगों को प्रथम डोज देने के आठ सप्ताह बाद उन्हें दूसरा डोज देगी, जिसका यह मतलब है कि सभी समूहों के लिए डोज के बीच का अंतराल कम होकर आठ सप्ताह हो जाएगा। बशर्त्ते आपूर्ती स्थायी रहे, इसका यह मतलब होगा कि बीच सितम्बर तक सभी प्रौढ़ लोगों को टीके का पूरा कोर्स लगवाने का मौका मिला होगा। स्वतंत्र जॉइंट कमिटी ऑन वैक्सिनेशन एंड इम्युनाइजेशन (जेसीवीआई) ने यह सलाह दी है कि दोनों डोज के बीच कम से कम 8 सप्ताहों के अंतराल को बरकरार रखना चाहिए क्योंकि प्रमाण यह दिखाता है कि कुछ बहुत ही सीमित परिस्थितियों के सिवाय, डोज के बीच अधिक लंबा समय छोड़ने से अधिक दीर्घ-कालिक सुरक्षा मिलती है।[footnote 7]

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) का विश्लेषण यह इंगित करता है कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका (Oxford/AstraZeneca) या फाइजर/बायोएनटेक (Pfizer/BioNTech) में से किसी का भी एक डोज डेल्टा वेरिएंट के कारण लक्षणात्मक रोग के जोखिम को ~35% कम करता है, और अस्पताल में भर्ती करने की संभावना को ~80% कम करता है। दूसरे डोज से लक्षणात्मक रोग से ~79% और अस्पताल में भर्ती करने की संभावना से ~96% सुरक्षा मिलती है।[footnote 8]

मौजूदा प्रमाण के आधार पर जेसीवीआई (JCVI) की अंतरिम सलाह यह है कि सितम्बर 2021 से शुरू करते हुए सबसे दुर्बल लोगों को कोविड-19 के बूस्टर टीके दिए जाने चाहिए।[footnote 9] बूस्टर प्रोग्राम का लक्ष्य होगा सर्दियों के महीनों से पहले उन लोगों को वेरिएंट्स से अतिरिक्त शक्ति और सर्वाधिक संभव सुरक्षा प्रदान करना जो कोविड-19 के कारण बहुत ही आसानी से गंभीर रोग की चपेट में आ सकते हैं ख़ास तौर पर क्योंकि इसी समय के दौरान एनएचएस पर गैर-कोविड-19 आपात मांग का वर्धित दबाव रहता है।

समूहों को दो चरणों में बूस्टर डोज प्रदान किया जाएगा, और अगर संभव हो तो इन्हें वार्षिक इंफ्लुएंजा टीके के साथ प्रदान किया जाएगा। पहले चरण में उन प्रौढ़ व्यक्तियों को बूस्टर प्रदान किया जाएगा जिनकी उम्र 16 साल से अधिक है और जिनकी रोग प्रतिरक्षा क्षमता कमजोर है; ऐसे वृद्ध प्रौढ़ लोगों के लिए बने आवासीय केयर होम में रह रहे हैं; 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले सभी प्रौढ़ व्यक्ति; 16 साल और उससे अधिक उम्र वाले सभी प्रौढ़ व्यक्ति जिन्हें चिकित्सीय दृष्टिकोण से अत्यंत दुर्बल माना जाता है; और फ्रंटलाइन स्वास्थ्य एवं समाज सेवा कर्मी। पहले चरण के बाद, व्यावहारिक तौर पर जितनी जल्दी संभव हो, दूसरे चरण में बूस्टर डोज को उन प्रौढ़ व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जिनकी उम्र 50 साल और उससे अधिक है; 16-49 साल की उम्र वाले लोग जो इंफ्लुएंजा या कोविड-19 के जोखिम समूह में हैं;[footnote 10] और कमजोर रोग प्रतिरक्षा क्षमता वाले लोगों के प्रौढ़ पारिवारिक संपर्क। अतिरिक्त प्रमाण के उपलब्ध होने पर - कब, किसके लिए और किस टीके (किन टीकों) का उपयोग किया जाएगा, ऐसी सभी जानकारी के सहित - बूस्टर कैम्पेन का अनुशंसित आकार बदल सकता है।

सरकार ने जेसीवीआई (JCVI) को बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है। सरकार को यह परामर्श मिलने पर वह इस विषय पर ध्यानपूर्वक सोच-विचार करेगी और प्रदान की गई जानकारी के आधार पर सरकार किस प्रकार से आगे बढ़ना चाहती है उसकी अद्यतन जानकारी प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, सरकार सबसे दुर्बल लोगों को सुरक्षित रखने की अपनी प्रतिबद्धता के प्रति प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य हेतु वह केयर होम में काम करने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों के लिए कोविड-19 का टीका लगवाने को नियोजन का अनिवार्य शर्त बना रही है। कुछ ही समय में सरकार एक परामर्श योजना भी शुरू करने जा रही है जिसके विचार का मुख्य मुद्दा यह आलोचना करना है कि क्या इस शर्त को स्वास्थ्यसेवा एवं घरेलू देखभाल के जैसी अन्य समाज सेवा के परिवेशों में भी लागू किया जाना चाहिए।

दीर्घ अवधि में, एंटीवायरल एवं चिकित्साविधान सहित अन्य औषधीय हस्तक्षेपों के साथ बूस्टर टीके कोविड-19 प्रबंधन का एक नियमित हिस्सा बन जाएंगे। अप्रैल में, प्रधान मंत्री ने एंटीवायरल्स टास्कफोर्स की घोषणा की थी।[[footnote 11]](https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-summer-2021-roadmap/covid-19-response-summer-2021#fn:11) यह टास्कफोर्स एंटीवायरल के विकास का नेतृत्व कर रहा है, और अगर इन्हें सुरक्षित एवं प्रभावी के रूप में प्रमाणित किया जाए तो, वे संचरण की श्रृंखला को तोड़ने में मदद कर सकते हैं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या को कम कर सकते हैं एवं अधिक तेज़ी से पुनः स्वास्थ्य लाभ करने में सहायता कर सकते हैं। कोविड-19 एवं उसके नैदानिक प्रभावों के दीर्घ-कालिक प्रबंधन को सक्षम करने के लिए, टीकाकरण प्रोग्राम के साथ-साथ सरकार निरंतर अन्य इलाजों को शनाख़्त करेगी एवं उनकी आपूर्ति के विषय पर गौर करेगी। यह सुनिश्चित करेगा कि अन्य मौसमी श्वसन रोगों के साथ-साथ इस वायरस को भी संभाला जाए और लंबी अवधि में यूके किन्हीं भी भावी महामारियों के लिए प्रस्तुत रहे।

2. सुविज्ञ निर्णय लेने के लिए जनता को सक्षम बनाना

रोडमैप में इंग्लैंड के लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए चार चरणों का उल्लेख किया गया है।[[footnote 12]](https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-summer-2021-roadmap/covid-19-response-summer-2021#fn:12) अधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के प्रसार के कारण उत्पन्न हुए अतिरिक्त जोखिम एवं अनिश्चितता के परिणामस्वरूप 14 जून को, प्रधान मंत्री ने चरण 3 पर चार सप्ताहों के ठहराव की घोषणा की थी। 12 जुलाई को सरकार एक बार फिर चार परीक्षणों का आकलन करके निर्णय लेगी कि 19 जुलाई को हम चरण 4 पर आगे बढ़ सकते हैं या नहीं।

इस अपडेट में उन नियमों और दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया गया है जो चरण 4 में लागू होंगे ताकि व्यवसायों और व्यक्तियों को तैयारी करने के लिए समय मिले। यह पद्धति सामाजिक दूरी, प्रमाणन एवं इवेंट्स रिसर्च प्रोग्राम जैसे विषयों पर रोडमैप की समीक्षाओं के आधार पर प्रस्तुत है। इवेंट्स रिसर्च प्रोग्राम के पहले चरण से प्राप्त जांच-परिणामों को 25 जून पर प्रकाशित किया गया था,[[footnote 13]](https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-summer-2021-roadmap/covid-19-response-summer-2021#fn:13) और सामाजिक दूरी एवं प्रमाणन के जांच परिणामों की समीक्षाएं इस दस्तावेज के साथ उपलब्ध हैं।

चरण 4 में, सरकार सामाजिक संपर्क, जीवन की घटनाओं पर अब भी लागू कानूनी प्रतिबंधों को हटा देगा एवं बाकी के बंद सेटिंग्स को खोल देगी। इसके बजाय, खुद के लिए और दूसरों के लिए जोखिम का प्रबंधन किस प्रकार से किया जा सकता है उसके बारे में सुविज्ञ निर्णय लेने हेतु सरकार लोगों को सक्षम बनाएगी। सरकार द्वारा लोगों को एवं व्यवसायों को दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे जो उन्हें बताएंगे कि वे कोविड-19 के प्रसार को कम करने में कैसे मदद कर सकते हैं एवं संक्रमणों के उस पुनरुत्थान के जोखिम को कैसे कम कर सकते हैं जो एनएचएस को अरक्षणीय दबाव में डाल सकता है।

इसका यह मतलब है कि चरण 4 में:

  • सामाजिक संपर्क पर अब भी लागू होने वाली सभी सीमाओं (वर्तमान में 6 लोग या 2 परिवर घर के भीतर (इनडोर), या 30 लोग बाहर (आउटडोर) मिल सकते हैं) को हटा दिया जाएगा और इनडोर या आउटडोर किसी भी परिवेश में कितने लोग मिल सकते हैं उस पर और कोई प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।
  • नाइटक्लब सहित सभी सेटिंग दोबारा खुल सकेंगे। संगीत समारोह और खेल कार्यक्रम के जैसे बड़े इवेंट्स एक बार फिर उपस्थितों की संख्या पर कोई प्रतिबंध बिना या सामाजिक दूरी बरकरार रखने की किन्हीं भी आवश्यकताओं के बिना दोबारा शुरू हो सकते हैं।
  • शादी, अंत्येष्टि क्रिया, बार/बैट मिट्ज़वाह और बपतिस्मा के जैसे जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर लागू होने वाले सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे, जिसमें उपस्थित लोगों की संख्या पर अब भी लागू होने वाले प्रतिबंध शामिल हैं। जीवन की घटनाओं में टेबिल सर्विस की कोई आवश्यकता नहीं होगी, या गाने या नाचने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होंगे।
  • किसी भी सेटिंग में विजिटरों को प्रवेश की शर्त के रूप में कानूनी तौर पर कोविड-स्थिति प्रमाणन की आवश्यकता नहीं होगी। संगठनों के पास पहले से ही यह अधिकार है कि वे विजिटरों से उनकी कोविड-स्थिति का प्रमाण मांग सकते हैं, बशर्ते वे समानता कानून के अधीन मौजूदा कानूनी दायित्वों को पूरा करते हैं। सरकार लोगों को एक पद्धति प्रदान कर रही है जिसके ज़रिए वे आसानी से अपनी कोविड-स्थिति दिखा सकते हैं। संपूर्ण टीके के कोर्स को पूरा करके, हाल ही में हुआ एक नेगेटिव टेस्ट, या स्वाभाविक प्रतिरक्षा के प्रमाण के ज़रिए यह दिखाया जा सकता है - एनएचएस एप पर एनएचएस कोविड पास द्वारा।
  • सभी परिवेशों में फेस कवरिंग पहनने की कानूनी आवश्यकताओं को हटा दिया जाएगा। कोविड-19 के प्रसार को कम करने में मदद करने के लिए, प्रकाशित दिशा-निर्देशों के द्वारा यह सलाह दी जाएगी कि उन जगहों में फेस कवरिंग पहनने से आपके लिए जोखिम और दूसरों के लिए जोखिम की मात्रा कम होगी, जहाँ आप बंद और भीड़-भाड़ वाली जगहों में ऐसे लोगों के संपर्क में आते हैं जिनसे आप आम तौर पर नहीं मिलते हैं।
  • सामाजिक दूरी के नियमों को (2 मीटर या अतिरिक्त शमन के साथ 1 मीटर) हटा दिया जाएगा। आपको अब भी दूसरों के निकट संपर्क में आने से संबंधित जोखिमों पर गौर करना चाहिए, ख़ास तौर पर अगर आप चिकित्सीय दृष्टिकोण से अत्यंत दुर्बल हैं या फिर आपने अब तक अपने दोनों टीके नहीं लगवाए हैं। केवल सीमित परिस्थितियों में सामाजिक दूरी बना कर रखने की जरूरत होगी: यात्रियों के लिए पोर्ट ऑफ एंट्री में उतरने और बॉर्डर कंट्रोल में ताकि लोगों के बीच चिंताजनक वेरिएंट्स के संचरण के जोखिम को प्रबंधित किया जा सके; और सेल्फ-आइसोलेट कर रहे हैं ऐसे लोगों को भी दूसरों से सामाजिक दूरी बना कर रखनी चाहिए, ख़ास तौर पर अगर उनके टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य एवं देखभाल के सेटिंग में उचित संक्रमण प्रतिरोध एवं नियंत्रण की प्रक्रियाएं आवश्यकतानुसार बरकरार रहेंगीं और इनकी लगातार समीक्षा की जाएगी। इस गर्मी के मौसम में नवीनत चिकित्सीय प्रमाण के आधार पर दिशा-निर्देशों को अपडेट किया जाएगा।
  • जिन व्यक्तिगत परिवेशों में त्वरित प्रसार के जोखिम ख़ास तौर पर गंभीर हैं वहाँ पब्लिक हेल्थ के डायरेक्ट, उस सेटिंग के ऑपरेटर एवं प्रासंगिक विभागों के साथ विचार-विमर्श करके यह सलाह दे सकेंगे कि अगर प्रकोपों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक हो तो सामाजिक दूरी बनाए रखने की पद्धतियों का कार्यान्वयन किया जा सकता है। यह लक्षित, समय सीमित होना चाहिए एवं केवल उन्हीं सेटिंग्स पर लागू होना चाहिए जो बंद हैं और जिनमें दुर्बल समुदाय हैं जैसे कि कारागार, आप्रवासन निष्कासन केंद्र और बेघर आश्रय।
  • सरकार अब और लोगों को घर से काम करने का निर्देश नहीं देगी। नियोक्ता अब कार्यस्थलों में वापस लौटने के लिए योजनाएं शुरू कर सकते हैं।
  • टेबिल सर्विस, और टेबिलों के बीच दूरी बना कर रखने की जरूरत के सहित व्यवसायों पर कोविड-सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को लागू करने वाले प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा। ‘सुरक्षापूर्वक काम करने’ के दिशा-निर्देशों को अपडेट किया जाएगा ताकि उनके ज़रिए व्यावहारिक एहतियातों के उदाहरण प्रदान किए जा सके जिन्हें अपना कर नियोक्ता अपने कार्यस्थलों में जोखिम को कम कर सकते हैं। पूर्व-महामारी स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के अधीन जोखिम के आकलन तैयार करने के दायित्वों को पूरा करने के समय नियोक्ताओं को इन दिशा-निर्देशों को मद्देनजर रखना चाहिए।
  • व्यवसायों को सेल्फ-आइसोलेट करने वाले कर्मी को काम पर आने के लिए नहीं कहना चाहिए, और उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे कोई भी कर्मी एवं ग्राहक परिवेश में ना आएं जिनकी तबीयत खराब लग रही है।
  • व्यवसायों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने कर्मचारी-वर्ग एवं ग्राहकों को नियमित रूप से अपने हाथों को साफ करने के लिए कहना चाहिए और उन सतहों को भी साफ किया जाना चाहिए जिन्हें लोग नियम्ति रूप से छूते हैं। सरकार दिशा-निर्देश प्रदान करेगी जिसके ज़रिए व्यवसायों को सूचित किया जाएगा कि जहाँ उपयोगी हो वहाँ वे कार्यस्थल में अनावश्यक संपर्क को किस प्रकार से कम कर सकते हैं। जहाँ व्यावहारिक रूप से संभव हो वहाँ ऑपरेटरों को अब भी बाहरी जगहों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, और इनडोर जगहों में ताज़ी हवा की आवाजाही बनाए रखने के विषय पर गौर करने को कहा जाएगा। ताजी हवा की अच्छी आवाजाही नहीं है ऐसी जगहों को पहचानने में मदद करने के लिए कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) मॉनिटरों का उपयोग किया जा सकता है और अगर CO2 रीडिंग लगातार उच्च रहें तो व्यवसायों को अपने परिसर में हवा की आवाजाही को सुधारने के लिए कदम उठाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • एनएचएस टेस्ट एंड ट्रेस का समर्थन करने के लिए व्यवसायों को QR कोड प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि ग्राहक एनएचएस कोविड-19 एप का उपयोग करके चेक-इन कर सकें, हालांकि अब यह एक कानूनी आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • अर्ली यर्स, स्कूलों, कॉलेजों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों पर लागू होने वाले नियंत्रणों को सरकार के द्वारा परिवर्तित किया जाएगा ताकि आधारभूत सुरक्षात्मक उपायों को बरकरार रखा जाए और साथ ही सुनिश्चित किया जा सके कि सर्वाधिक संख्या में लोग उपस्थित रह सकें एवं बच्चों और युवा लोगों की शिक्षा में न्यूनतम बाधा आए। सरकार का यह इरादा है कि चरण 4 से बच्चों को सुसंगत समूहो (‘बबल’) में और रहने की जरूरत नहीं होगी और अर्ली यर्स परिवेशों, स्कूलों या कॉलेजों को और नियमित रूप से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग संबंधी कार्यों को संचालित नहीं करना होगा, जिससे आइसोलेट करने वाले बच्चों की संख्या कम होगी। विशिष्ट शैक्षिक परिवेशों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की केवल तभी आवश्यकता होगी अगर किसी स्थानीय प्रकोप के प्रति प्रतिक्रिया के रूप में इसे आवश्यक समझा जाए।
  • अपने टीकाकरण प्रोग्राम को पूरा कर चुके हैं ऐसे लोगों के लिए अपनाई गई पद्धति के अनुरूप (जैसे नीचे उल्लिखित है) सरकार का इरादा है कि किसी पॉजिटिव केस के क्लोज कॉन्टैक्ट के रूप में शनाख़्त किए गए सभी 18 साल से कम उम्र वालों को सेल्फ-आइसोलेट करने की जरूरत नहीं होगी। यथाक्रम अधिक विवरण प्रकाशित किया जाएगा और यह परिवर्तन संभवत गर्मियों में बाद में प्रभावी होंगे। व्यक्तिगत शिक्षण एवं यूनिवर्सिटियों में शिक्षा पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।
  • शिक्षा विभाग द्वारा कुछ ही समय में चरण 4 से शैक्षिक परिवेशों में व्यवस्थाओं के बारे में अधिक विवरण और नए दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत गर्मियों की अवधि और अनुवर्ती सत्र शामिल होंगे।
  • केयर होम्स में, प्रत्येक निवासी के लिए निर्धारित पाँच नामित मुलाकातियों की सीमा को सरकार के द्वारा हटा दिया जाएगा। विशिष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे जो यह सलाह देते हैं कि केयर होम्स को सुरक्षित रखने के साथ-साथ मुलाकातों को यथासंभव सामान्य बनाने के लिए मुलाकातों को कैसे संचालित किया जाना चाहिए। केयर होम्स से यह आवश्यकता है कि संक्रमण के जोखिम से निवासियों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण उपायों को बरकरार रखना होगा।

प्रतिबंधों को हटाने का यह मतलब नहीं है कि कोविड-19 से जोखिम चले गए हैं। इसके बदले यह महामारी के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया का एक नया चरण है जिसके दौरान लोगों को खुद के लिए एवं दूसरों के लिए जोखिमों को संभालना होगा और एक देश की भांति हमें वायरस के साथ जीना सीखना होगा। चरण 3 के एक हिस्से के तौर पर घोषित, दोस्तों और परिवार से मिलने के अद्यतन दिशा-निर्देशों को और आगे ले जाते हुए, सरकार सलाहकार दिशा-निर्देश प्रदान करेगी जिसके ज़रिए वह बताएगी कि लोग किस प्रकार से खुद के लिए एवं दूसरों के लिए जोखिमों का प्रबंधन कर सकते हैं। इसमें उल्लेख किया जाता है कि निम्नलिखित आचरण किस प्रकार से लाभकारी हैं:

  1. जहाँ संभव हो वहाँ लोगों को ऐसे स्थानों में मिलना चाहिए जहाँ हवा की अच्छी आवाजाही है, जैसे कि बाहर (आउटडोर) या घर के भीतर (इनडोर) मगर खिड़कियाँ खुली होनी चाहिए।
  2. बंद और भीड़-भाड़ वाली जगहों में एक फेस-कवरिंग पहनना जहाँ आप उन लोगों के संपर्क में आते हैं जिनसे आप आम तौर पर नहीं मिलते हैं।
  3. दिन भर नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना।
  4. खांसने और छींकने के समय अपना नाक और मुँह ढकना।
  5. अगर तबीयत खराब लगे तो घर पर रहना, ताकि दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों, और अपने समुदाय में दूसरों के बीच अन्य बीमारियों के फैलाने का जोखिम कम हो।
  6. व्यक्तिगत जोखिमों पर गौर करना, जैसे कि चिकित्सीय दुर्बलताएं एवं टीकाकरण की स्थिति।

सरकार अब भी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करती रहेगी, और अगर उनमें लक्षण दिखाई दें तो उन्हें सेल्फ-आइसोलेट करने एवं टेस्ट करवाने की सलाह देती रहेगी। अगर टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आए या उन्हें एनएचएस टेस्ट एंड ट्रेस द्वारा आइसोलेट करने को कहा जाए तो लोगों के लिए सेल्फ-आइसोलेट करना एक कानूनी आवश्यकता रहेगी। वायरस के प्रसार को कम करने में मदद करने के लिए जनता को अब भी प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे एनएचएस कोविड-19 एप को डाउनलोड करें और उसके नवीनतम संस्करण का उपयोग करें।

लोग शायद उन सभी के साथ निकट संपर्क में आने की संभावना को सीमित करने के विकल्प को चुन सकते हैं जिनके साथ वे आम तौर पर नहीं रहते हैं, ताकि वे कोविड-19 की चपेट में आने या उसे फैलाने के जोखिम को कम कर सकें, ख़ास तौर पर अगर वे चिकित्सीय दृष्टिकोण से अत्यंत दुर्बल हैं। यह बहुत ही जरूरी है कि प्रतिबंधों में ढील देने के साथ-साथ हम उन सभी लोगों का सम्मान करें और उनके प्रति संवेदनशील रहें जो एक अधिक सतर्क दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं।

3. समानुपातिक रूप से टेस्ट, ट्रेस एवं आइसोलेट योजनाओं को बरकरार रखना

वायरस के प्रबंधन में टेस्ट, ट्रेस और आइसोलेट की एक महत्वपूर्ण जारी भूमिका है और इससे संभवतः जोखिमी वेरिएंट्स के फैलने का जोखिम कम होता है। सरकार यह अपेक्षा करती है कि शरद ऋतु और सर्दियों में टेस्ट, ट्रेस और आइसोलेट सिस्टम जरूरी रहेगा।

शरद ऋतु और सर्दियों में देश को वायरस के साथ जीने में समर्थित करने के लिए लगातार टेक-अप और अनुपालन की आवश्यकता है।

लक्षणात्मक टेस्टिंग अब भी उपलब्ध रहेगा। एनएचएस कोविड-19 एप (हालांकि चेक इन करना या वेन्यू में अपना संपर्क विवरण प्रदान करना अब से आगे स्वैच्छिक होगा) के उपयोग द्वारा संवर्धित होने के साथ-साथ, वायरस के प्रसार पर नजर रखने और उसे नियंत्रित करने के लिए ट्रेसिंग और आइसोलेशन मुख्य चीजें रहेंगीं।

नियमित रूप से स्पर्शोन्मुख टेस्टिंग अब भी केसों को ढूँढने और संचरण की श्रृंखला को तोड़ने में मदद करेगा। यह उस परिवर्तन में मदद करेगा जहाँ लोग अपने व्यक्तिगत जोखिम को संभालना और साथ ही दूसरों को सुरक्षित रखना सीखेंगे। यह मुख्य रूप से उन लोगों पर केंद्रित है जिनका टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है, जो शिक्षा में हैं और जो एनएचएस, समाज सेवा एवं कारागार के जैसे उच्च-जोखिम वाले परिवेशों में काम करते हैं। लोग शायद जोखिम की अवधियों को संभालने में मदद के तौर पर नियमित रैपिड टेस्टिंग का उपयोग करना चाह सकते हैं, जैसे किस किसी उच्च जोखिम वाले परिवेश में निकट संपर्क में आने के बाद कार्यस्थल में वापस लौटना, या किसी अधिक दुर्बल व्यक्ति के साथ लंबा समय बिताने के दौरान। कम्यूनिटी टेस्टिंग स्थानीय अधिकारियों की मदद करेगा ताकि वे अनुपातहीन रूप से प्रभावित और अन्य उच्च-जोखिम वाले समूहों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

सरकार का यह इरादा है कि वह उन लोगों को सेल्फ-आइसोलेशन की आवश्यकता से छूट देना चाहती है जिन्हें अपने दोनों टीके लग चुके हैं अगर वे किसी पॉजिटिव केस के संपर्क हैं, और 18 साल से कम उम्र वालों को भी एक ही छूट प्रदान की जाएगी (उक्तानुसार)। उनके टीकाकरण की स्थिति चाहे कुछ भी जो पॉजिटिव टेस्ट करने वाले किसी भी व्यक्ति को अब भी सेल्फ-आइसोलेट करना होगा। यथाक्रम अधिक विवरण प्रकाशित किया जाएगा और यह परिवर्तन संभवत गर्मियों में बाद में प्रभावी होंगे।

कम से कम सितंबर के महीने के अंत तक, सेल्फ-आइसोलेश और सहायता अन्यथा अभी के जैसे बरकरार रहेगी। पॉजिटिव केस और क्लोज कॉन्टैक्ट (निकट संपर्क में आए व्यक्ति) में शनाख़्त किए गए जिन लोगों के लिए घर से काम करना संभव नहीं है और जिन्हें आइसोलेशन के कारण आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है वे शायद £500 के टेस्ट एंड ट्रेस सपोर्ट पेमेंट या अपने स्थानीय प्राधिकारी से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए योग्य हो सकते हैं। आइसोलेशन के लिए व्यावहारिक सहायता प्रदान करना भी जारी रहेगा जिसमें दवाइयों की डिलीवरी सेवा और स्थानीय प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई सहायता शामिल है।

4. बॉर्डर पर जोखिमों का प्रबंधन एवं एक वैश्विक प्रतिक्रिया का समर्थन

रोडमैप में चरण दर चरण प्रतिबंधों में ढील देने में इस देश ने जो प्रगति की है उसके लिए चिंताजनक वेरिएंट सबसे बड़े जोखिम हैं। आने वाले महीनों और सालों में विश्व भर में विभिन्न वेरिएंट उत्पन्न होते रहेंगे और ऐसे वेरिएंट्स की उत्पत्ति भी हो सकती है जो प्रतिरक्षा तंत्र की प्रतिक्रियाओं से बच निकल सकते हैं और टीकों के द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा को कमजोर बना सकते हैं। वेरिएंट्स के कारण उत्पन्न हुए जोखिम को प्रबंधित करने और उसके प्रति उचित प्रतिक्रिया अपनाने के लिए सरकार अब भी कुछ मजबूत उपायों को बरकरार रखें, जिसमें अपने बॉर्डर पर स्वास्थ्य उपायों को कार्यांवित करना शामिल है।

ग्लोबल ट्रैवल टास्कफोर्स (जीटीटी) द्वारा स्थापित पद्धति अनुसार सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए अपनी ट्रैफिक लाइट पद्धति को कार्यान्वित किया है जिसके ज़रिए लाल, एम्बर और हरे देशों से आने वाले लोगों पर लागू होने वाले उपायों का उल्लेख किया गया है।[[footnote 14]](https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-summer-2021-roadmap/covid-19-response-summer-2021#fn:14) इन जोखिम के रेटिंग को नियमित समीक्षा के अधीन रखा गया है और हर तीन सप्ताहों में इनका नवीकरण किया जाता है, अथवा अगर उभरने वाले स्वास्थ्य की छवि की आवश्यकतानुसार जरूरी हो तो इसे अधिक तत्काल भी संचालित किया जा सकता है। यह बहुत जरूरी है कि लोग उन नियमों का पालन करना जारी रखें जो उस देश पर लागू होता है जिनसे उन्होंने यात्रा की है।

साथ ही जीटीटी (GTT) में तीन चेकपॉइंटों का उल्लेख किया गया है जिन पर सरकार प्रत्येक जोखिम के टियर (स्तर) पर लागू होने वाले उपायों की समीक्षा करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे आनुपातिक हैं। 28 जून को प्रथम समीक्षा के पड़ाव पर, सरकार ने इस बात की पुष्टि की थी कि अधिकांश उपाय यथावत रहेंगे, लेकिन साथ ही उसने अपने उस अभिप्राय का भी उल्लेख किया था कि एम्बर देशों से आने वाले जिन लोगों ने अपने दोनों टीके लगवा लिए हैं[[footnote 15]](https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-summer-2021-roadmap/covid-19-response-summer-2021#fn:15) उन्हें बाद में गर्मियों में और आइसोलेट नहीं करना होगा। आसन्न समय में परिवहन सचिव द्वारा अधिक विवरणों का उल्लेख किया जाएगा।

यूके की सुरक्षा को बरकरार रखने का यह मतलब भी है कि विश्व भर में संक्रमण के संचरण को नियंत्रित करना होगा ताकि हर जगह लोग सुरक्षित रहें एवं चिंताजनक वेरिएंट्स की उत्पत्ति को रोका जा सके। यात्रा पर लागू होने वाले प्रतिबंध इसी का हिस्सा रहेंगे। इसके समर्थन में, G7 इस बात पर सहमत हुए हैं कि और गहन चर्चाएं की जानी चाहिए ताकि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को सुरक्षित एवं वहनीय रूप से दोबारा शुरू किया जा सके। G7 के साथ और अमेरिका एवं यूरोपीय संघ के साथ बात-चीत के ज़रिए सरकार इस एजेंडा की पूर्ति के प्रति संपूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

यूके के अध्यक्षाधीन, G7 के लीडर एक योजना पर सहमत हुए है जिसके ज़रिए विश्वभर में टीकाकरण योजना को और भी तेज़ बनाया जाएगा, और टीकों तक विकासशील देशों की पहुँच को प्राथमिकता दी जाएगी। अगले साल के दौरान वित्त और डोज साझा करने की पद्धति द्वारा 1 बिलियन डोज प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ-साथ (जिसमें यूके से 100 मिलियन भेजना डोज शामिल है) G7 अंत अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करेगा ताकि आपूर्ति को और भी बढ़ाया जा सके एवं वितरण एवं टीकाकरण कार्यक्रमों को समर्थित किया जा सके। एक्सेस टु कोविड-19 टूल्स एक्सिलरेटर के प्रति यूके सबसे बड़े दाताओं में से एक है, और इसकी COVAX सुविधा ने अब तक 134 देशों में 95 मिलियन से अधिक डोज प्रदान किए हैं।[[footnote 16]](https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-summer-2021-roadmap/covid-19-response-summer-2021#fn:16) इनमें से 90% से अधिक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके थे, जिसके विकास को यूके सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया था।

मई के महीने में प्रधान मंत्री ने एक नए वैश्विक पैथोजेन सर्विलांस नेटवर्क (‘ग्लोबल पैनडेमिक रेडार’) के लिए योजनाओं की घोषणा की।[[footnote 17]](https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-summer-2021-roadmap/covid-19-response-summer-2021#fn:17) रेडार को तैयार करने एवं शुरू करने के लिए यूके विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिल कर काम कर रहा है ताकि दुनिया चिंताजनक वेरिएंट्स को बेहतर रूप से शनाख़्त कर सके और उनके प्रति उचित प्रतिक्रिया अपना सके और साथ ही तत्परता में सुधार आए ताकि भावी महामारियों को उत्पन्न होने से पहले रोका जाए और अगर कोई ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो तो उसे नियंत्रित करने के लिए उचित और सामयिक प्रतिक्रिया अपनाई जाए। वेरिएंट्स की शनाख़्त करने और उनके प्रति उचित प्रतिक्रिया अपनाने में यूके की विश्व की अग्रणी जीनोमिक अनुक्रमण क्षमता का एक मुख्य योगदान रहेगा और यूके पहले से ही भारत, नाईजीरिया और ब्राजील का समर्थन कर रहा है ताकि इस क्षेत्र में उनकी क्षमताओं को सुधारा जा सके।

5. आकस्मिक योजनाओं को बरकरार रखना

रोडमैप के समाप्त होने के बाद भी, महत्वपूर्ण जोखिम बरकरार रहेंगे, ख़ास तौर पर चिंताजनक वेरिएंट्स से उत्पन्न होने वाला जोखिम जो टीकों से बच निकल सकते हैं। देश में और विदेश में इस वायरस का संचरण बना रहेगा, और आने वाली सर्दियों में, कोविड-19 के साथ-साथ इंफ्लुएंजा एवं अन्य श्वसन रोगों की पुनः उत्पत्ति से एनएचएस पर सामान्य शीतकालीन दबावों के साथ-साथ अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है। सर्दियों के जैसी उच्च जोखिम वाली अवधियों में वायरस को प्रबंधित करने में मदद के तौर पर सरकार शायद कुछ उपाय कार्यान्वित कर सकती है, लेकिन जितना संभव हो वह दिशा-निर्देशों को और मजबूत बनाने के विषय को प्राथमिकता देगी और कोशिश करेगी कि उन प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत ना पड़े जिनसे महत्वपूर्ण आर्थिक, सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी नुकसान हो सकते हैं।

बॉर्डर पर नियंत्रणों के साथ-साथ, वेरिएंट्स के जोखिम को प्रबंधित करने एवं उनके प्रति उचित प्रतिक्रिया अपनाने के लिए सरकार के पास विभिन्न प्रकार के साधन हैं, जिसमें सर्विलांस, जिनोमिक अनुक्रमण, प्रकोप प्रबंधन और औषधीय हस्तक्षेप (दोबारा टीके लगवाना सहित) शामिल हैं। सरकार द्वारा स्थानीय, क्षेत्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर दोबारा आर्थिक और सामाजिक प्रतिबंधों को लागू करने वाली आकस्मिक योजनाओं को बना कर रखा जाएगा कहीं अगर प्रमाण के आधार पर यह बात उभर कर सामने आए कि किसी जोखिमी वेरिएंट को दबाने या प्रबंधित करने के लिए इनकी जरूरत है। इन उपायों को केवल एक अंतिम उपाय के तौर पर दोबारा लागू किया जाएगा ताकि एनएचएस पर अरक्षणीय दबाव को रोका जा सके। साथ ही सरकार मौजूदा प्रतिबंधों को कम से कम 28 सितम्बर तक बना कर रखेगी ताकि स्थानीय प्राधिकारी गंभीर और आसन्न जनस्वास्थ्य खतरों के प्रति उचित प्रतिक्रिया अपना सके। यथासमय में सरकार के द्वारा एक अद्यतन कोविड-19 रोकथाम प्रकोप प्रबंधन संरचना प्रदान की जाएगी।

कोविड-19 स्थिति प्रमाणन समीक्षा इस निष्कर्ष पर पहुँची है कि मौजूदा समय में किसी भी परिवेश में विजिटरों के प्रवेश करने के लिए प्रमाणन का उपयोग कानूनी तौर पर अनिवार्य नहीं होगा। यह समीक्षा प्रमाणन के बारे में व्यक्ति चिंताओं को पहचानती है, जिसमें इस बात पर गौर करना शामिल है कि व्यवसाय पर इसका क्या बोझ पड़ेगा। लेकिन, यह संभव है कि प्रमाणन शायद एक तरीका प्रदान कर सकता है जो इवेंट्स को जारी रख सकता है और व्यवसायों को खुला रख सकता है, भले ही देश शरद ऋतु या सर्दियों में एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा हो। किसी भी भावी कार्यान्वयन में विचार-विमर्श एवं उचित संसदीय जांच शामिल होगी।

6. डेटा निरीक्षण एवं उपायों का पुनरीक्षण

सरकार नियमित रूप से डेटा का निरीक्षण करती रहेगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि एनएचएस द्वारा अरक्षणीय दबाव का सामना करने का कोई जोखिम ना हो।

इस साल में बाद में, सरकार के द्वारा शरद ऋतु एवं सर्दियों में देश की तत्परता का आकलन किया जाएगा। शरद ऋतु के प्रारंभिक समय में सरकार के द्वारा कोरोनावायरस एक्ट की समीक्षा की जाएगी ताकि विचारा जा सके कि सर्दियों के दौरान किन आवश्यकताओं की जरूरत है।

  1. https://ourworldindata.org/covid-vaccinations 

  2. https://www.gov.uk/government/publications/phe-monitoring-of-the-effectiveness-of-covid-19-vaccination 

  3. SAGE, 9, जून 2021 को कोविड-19 पर नब्बे-सेकंड की मीटिंग https://www.gov.uk/government/publications/sage-92-minutes-coronavirus-covid-19-response-9-june-2021 

  4. https://www.who.int/publications/m/item/weekly-epidemiological-update-on-covid-19—25-may-2021 

  5. https://www.gov.uk/government/publications/jcvi-interim-advice-on-a-potential-coronavirus-covid-19-booster-vaccine-programme-for-winter-2021-to-2022/jcvi-interim-advice-potential-covid-19-booster-vaccine-programme-winter-2021-to-2022#fnref:5 

  6. https://coronavirus.data.gov.uk/details/vaccinations 

  7. https://www.gov.uk/government/news/jcvi-advice-to-mitigate-impact-of-b1-617-2-variant 

  8. https://assets.publishing.service.gov.uk/government/uploads/system/uploads/attachment_data/file/998411/Vaccine_surveillance_report_-_week_26.pdf 

  9. https://www.gov.uk/government/publications/jcvi-interim-advice-on-a-potential-coronavirus-covid-19-booster-vaccine-programme-for-winter-2021-to-2022 

  10. PHE ग्रीन बुक में उन समूहों का उल्लेख किया गया है जिन्हें कोविड से जोखिम है: https://www.gov.uk/government/collections/immunisation-against-infectious-disease-the-green-book 

  11. https://www.gov.uk/government/news/government-launches-covid-19-antivirals-taskforce-to-roll-out-innovative-home-treatments-this-autumn 

  12. https://www.gov.uk/government/publications/covid-19-response-spring-2021 

  13. https://www.gov.uk/government/publications/events-research-programme-phase-i-findings 

  14. https://www.gov.uk/government/publications/global-travel-taskforce-safe-return-of-international-travel 

  15. पूर्ण टीकाकरण: पूर्ण टीकाकरण का कोर्स पूरा करने के 14 दिन बाद, चाहे उसके लिए दो डोज या एक डोज की जरूरत हो (MHRA अधिकृत अनुसूची के अनुसार) 

  16. https://www.gavi.org/covax-vaccine-roll-out 

  17. https://www.gov.uk/government/news/pm-announces-plan-for-global-pandemic-radar