विश्व की समाचार कथा

नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग के लिए यूके के वरिष्ठ जलवायु प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिआ

यूके से 2020 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) की अध्यक्ष, क्लेयर ओ'नील प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी

Raisina Dialogue

उनसे भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को बताये जाने की अपेक्षा की जाती है तथा इन साझा चुनौतियों पर एक साथ काम करने के महत्व के बारे में भी बताएंगी।

वह ब्रिटिश सरकार में जलवायु परिवर्तन पर काम करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत में हैं, जिनमें कैथरीन ब्रेमनेर भी शामिल हैं ,जो की अंतर्राष्ट्रीय जलवायु तथा ऊर्जा विभाग की निदेशक हैं ,जो की व्यापार , ऊर्जा तथा औद्योगिक रणनीति विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। सुश्री ब्रेमनेर ई-मोबिलिटी क्रांति के बारे में रायसीना में भाषण देंगी ,जिसमें ``रोड टू जीरो स्ट्रैटेजी” भी शामिल है, जिसमे 2030 तक 50% इसे कार बनाने हैं जो बहुत ही कम उत्सर्जन करने वाला होगा।

भारत मे उच्चायुक्त सर डोमिनिक अस्क्विथ ने कहा:

यूके इस सप्ताह रायसीना में बड़ी तत्परता के साथ है. हमारे प्रतिनिधिमंडल का मजबूती से जलवायु पर केंद्रित रहने से यह पता चलता है की यह एजेंडा यूके के लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह कॉप अध्यक्ष के रूप में क्लेयर ओ’नील की पहली विदेशी यात्रा है- यह अपने आप में दिखा रहा है की यूके-भारत सहयोग अगले वर्ष तथा आने वाले वर्ष में कितनी महत्वपूर्ण है।

सिर्फ जलवायु ही नहीं,इस प्रतिनिधिमंडल मे विशेषज्ञता भरी हैं जैसे पर्यावरण तथा वित्त से लेकर रक्षा तथा विकास तक -यह यूके-भारत सहयोग के लिए अवसरों की गहराई को प्रदर्शित करता है। हम प्राकृतिक भागीदार हैं, समान हितों के साथ हम आम चुनौतियों को देखते हैं. मुझे विश्वास है कि हम इस सप्ताह दोनों पक्षों के विशेषज्ञों से बार-बार सुनने का मौका मिलेगा।

रायसीना 2020 में ब्रिटेन के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं:

  • एडमिरल टोनी राडकिन सीबी एडीसी, प्रथम सी लॉर्ड तथा नौसेना स्टाफ के प्रमुख। वह भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के समकक्षों के साथ इंडो-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा करेंगे।

  • गैरेथ बेले, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में प्रधान मंत्री के विशेष प्रतिनिधि हैं तथा विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय में दक्षिण एशिया तथा अफगानिस्तान के निदेशक भी हैं। वह भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ आतंकवाद-निरोध के एक पैनल में हिस्सा भी लेंगे।

  • जोआना रोपर,लिंग समानता के लिए एफ सी ओ की विशेष दूत हैं। वह इस बात पर चर्चा करेंगी कि कैसे महिला नेता विश्व भर में परिवर्तन कर राजनितिक परिणाम को अच्छे ढंग से प्रभावित कर रहीं हैं।

  • रेचल ग्लेनस्टर, अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग मुख्य अर्थशास्त्री हैं. वह इस बात का पता लगाएगी कि कैसे समुदाय तथा सिविल सोसाइटी विकास की बहस पर नियंत्रण पाने के लिए एक जुट हो सकते हैं।

  • वेदा पून, निदेशक अंतर्राष्ट्रीय वित्त, महारानी के ट्रेज़री का. वह भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री के साथ मिलकर व्यापार के एक पैनल पर अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था तथा बहुपक्षवाद पर चर्चा करेंगी।

अन्य वरिष्ठ उपस्थित लोगों में शामिल हैं: राष्ट्रमंडल महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड; राफेलो पेंटुची, निदेशक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन, रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट मे रक्षा तथा सुरक्षा अध्ययन, तथा चैथम हाउस के निदेशक रॉबिन निबेल्ट सीएमजी।

मीडिया

मीडिया के सवालो के लिए कृपया संपर्क करें:

सैली हेडली,प्रमुख प्रेस तथा संचार,
ब्रिटिश उच्च आयोग
चाणक्यपुरी,नई दिल्ली 110021
टेल-24192100;फैक्स:24192400

मेल करें: अश्वमेघ बनर्जी

हमें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Youtube, Eventbrite और Blogs पर फॉलो करें।

प्रकाशित 15 January 2020