विश्व की समाचार कथा

यूकेटीआई प्रमुख के व्यापार दौरे में ब्रिटेन और भारत द्वारा बायोटेक के क्षेत्र में मजबूत साझेदारी पर बल

यूके व्यापार एवं निवेश के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डोमिनिक जेर्मी 9 से 11 फरवरी को बंगलौर, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Dominic Jermey
  • यूके व्यापार एवं निवेश (यूकेटीआई) के सीईओ की 2014 के बाद पहला व्यापार दौरा
  • बंगलौर इंडिया बायो में डोमिनिक जेर्मी द्वारा यूके बायोटेक प्रतिनिधिमंडल की प्रस्तुति
  • 2014 में किसी भी अन्य जी20 देश के मुकाबले यूके ने भारत में अधिक निवेश किया

डोमिनिक जेर्मी, जिन्होंने पिछले साल यूके ट्रेड & इनवेस्टमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला है, के भारत दौरे के दौरान ब्रिटेन और भारत बायोटेक (जैव-प्रौद्योगिकी) और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निकट संबंध विकसित करने की बात करेंगे। उनकी यात्रा में शामिल हैं 9 से 11 फरवरी को बंगलौर, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा जिसमें वह मौजूदा साझेदारी को मजबूत करने और नए व्यवसाय अवसरों की तलाश के लिए महत्वपूर्ण सरकारी अधिकारियों और व्यवसाय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

श्री जेर्मी निम्नलिखित क्षेत्रों कार्यरत ब्रिटेन की प्रमुख बायोटेक एवं स्वास्थ्य कंपनियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे:

  • कैंसर विज्ञान
  • औषधि अनुसंधान
  • नियामक अनुपालन
  • आईपी
  • फॉर्म्युलेशन
  • मॉलिक्युलर डायग्नोस्टिक्स एवं
  • चिकित्सा उपकरण।

श्री जेर्मी का दौरा ब्रिटेन के व्यापार और निवेश मंत्री लॉर्ड लिविंग्स्टोन के भारत दौरे के बाद हुआ है जब वह पिछले माह वाइब्रेंट गुजरात में एक बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल हुए थे।

नए साल में निम्नलिखित क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के आपसी लाभ को दर्शाने वाले ‘ग्रेट सहभागिता’ अभियान की भी शुरुआत की गई:

  • ऊर्जा
  • स्वास्थ्य सेवा
  • समुन्नत विनिर्माण
  • वित्तीय सेवाएं और
  • आधारभूत संरचना

यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का पूरक है।

बंगलौर में श्री जेर्मी भारत के अग्रणी बायोटेक सम्मेलन ‘बंगलौर इंडिया बायो’ में भाग लेंगे जिसमें जैव-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के साझेदार एक साथ मिलेंगे। सम्मेलन में श्री जेर्मी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैय्या और प्रमुख सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह इनफोसिस के सह-संस्थापक और पूर्व-अध्यक्ष एनआर नारायण मूर्ति से भी मिलेंगे।

मुंबई में उनका प्रयास ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर होगा। उनकी मुलाकात कंपनियों के प्रमुख प्रतिनिधियों से होगा:

  • टाटा
  • रिलायंस एडीए समूह
  • लोढ़ा समूह
  • महिंद्रा पार्टनर्स

नई दिल्ली में वह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकरियों से मिलेंगे और इस साल जनवरी में लंदन में आयोजित यूके/इंडिया जॉइंट इकोनॉमिक एंड ट्रेड कमिटी (जेईटीसीओ) की बैठक के बारे में जानकारी देंगे। भारत में अवसरों और चुनौतियों को अच्छी तरह समझने के लिए और आगे ब्रिटेन में आंतरिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए वह भारत के निवेशकों और इन कंपनियों के प्रमुख व्यापार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे:

  • एचसीएल
  • टेक महिन्द्रा और
  • विप्रो

डॉमिनिक जेर्मी ने कहा:

भारत में व्यवसाय करने का यह रोमांचक समय है। भारत में जी20 के सबसे बड़े निवेशक देश के रूप में ब्रिटेन अपने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने को इच्छुक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सच ही ब्रिटेन-भारत साझेदारी को एक ‘अपराजेय संयोजन’ कहा है और साथ मिलकर ब्रिटेन और भारत बहुत कुछ कर सकते हैं। मेरे भारत दौरे के दौरान, ‘ग्रेट’ चीजों का साथ मिलकर निर्माण करने के हमारी साझी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए सरकार और उद्योग जगत के नेताओं के साथ आगे की आपसी सहभागिता पर चर्चा की जाएगी।

आगे की जानकारी

  • डोमिनिक जेर्मी की सीवी देखें।
  • यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई) देखें।
  • मुख्य बिन्दु:

    • ब्रिटेन और भारत की ‘ग्रेट सहभागिता’ के बीच द्विपक्षीय व्यावसायिक संबंधों का पहला प्रदर्शन है ब्रिटेन के बीपी पीएलसी और भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बीच अति आवश्यक ऊर्जा के विकास और उत्पादन लिए साझेदारी। बीपी द्वारा 2011 में 7 अरब डॉलर के शुरुआती निवेश के बाद बीपी और आरआईएल ने गहरे जल में अन्वेषण और उत्पादन के के क्षेत्र में 2016 तक 1.5 अरब डॉलर के निवेश की योजना है जिसमें से 50% अब तक खर्च किया गया है।

    • पिछले साल ब्रिटेन ने भारत में 3.2 अरब डॉलर का निवेश किया जो किसी किसी भी जी20 देश के निवेश से और जापान (1.7 अरब डॉलर) तथा अमेरिका (1 अरब डॉलर से भी कम) के संयुक निवेश से भी अधिक है जिन्हें क्रमशः द्वितीय और तृतीय बड़ा निवेशक माना जाता है।

    • पिछले 14 सालों के सभी निवेश मिलाकर भी ब्रिटेन जी20 देशों में सबसे बड़ा निवेशक है और इस अवधि में भारत में हुए कुल निवेश में अकेले इसकी भागीदारी 10% रही।

    • भारत जितना बाकी यूरोपीय देशों में कुल मिलाकर निवेश करता है उससे अधिक अकेले ब्रिटेन में करता है।

  • मीडिया पूछताछ के लिए संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: Jagori.Dhar@fco.gov.uk

Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare पर हमारा अनुसरण करें।

प्रकाशित 8 February 2015