प्रेस विज्ञप्ति

भारत तथा यूके के शीर्ष नेताओं ने यूके/भारत सीईओ फोरम में व्यापार, निवेश तथा सहयोग को पुनर्जीवित करने को लेकर सहमति जताई

यूके/भारत सीईओ फोरम ने दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश तथा आर्थिक सहयोग में सुधार लाने की प्रतिबद्धता दिखाई गई।

यूके तथा भारत के बिजनेस लीडरों ने आज (13 नवम्बर 2015) को यूके/भारत सीईओ फोरम में मुलाकात के दौरान व्यापार, निवेश तथा आर्थिक सहयोग में सुधार लाने की प्रतिबद्धता दिखाई।

डाउनिंग स्ट्रीट में इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कंपनी के प्रमुखों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को दोनों देशों के बीच नए व्यापार सहयोग तथा निवेश अवसरों के सर्वोत्तम तरीकों की पहचान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री ने फोरम से जुड़े यूके के 20 शीर्ष बिजनेस लीटरों को नियुक्त किया, जिनमें स्टैंडर्ड चार्डर्ड के अध्यक्ष सर गेरी ग्रिमस्टोन भी शामिल थे, जो भारतीय पक्ष के नेता तथा टाटा संस लि. के अध्यक्ष श्री सायरस मिस्त्री के साथ इस समूह की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह फोरम अवसरों के नए क्षेत्रों की पहचान करेगा, ऐसी परियोजनाओं को बढ़ावा देगा जो इन अवसरों को साकार करेगा, उन द्विपक्षीय मुद्दों की पड़ताल करेगा, जिनसे यदि निपटा जाए तो दोनों देशों के बीच के व्यापार को बढ़ावा मिले और उसी के अनुरूप सुझाव प्रस्तुत करेगा।

सर गेरी ग्रिमस्टोन (स्टैंडर्ड लाइफ) ने कहा:

आज की मुलाकात यूके-भारत के व्यापारिक संबंधों का उत्सव मनाने का एक बेहतरीन मौका है। भारत यूके में तीसरा सबसे बड़ा निवेशकर्ता है तथा यूके भारत में सबसे बड़ा जी 20 निवेशकर्ता है। यह फोरम ऐसे क्षेत्रों में गहन सहयोग स्थापित करेगा जहां इन संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने की संभावना है।

सायरस मिस्त्री (टाटा संस लि.) ने कहा:

दोनों देशों के बीच की समानता दरअसल एक व्यवसाय माहौल है, जो ढांचा, प्रक्रिया, स्पष्टता तथा निर्णय कार्य में पारदर्शिता तथा दोनों देशों के कॉरपोरेट्स व लोगों को समान व स्थिर व्यवहार प्रदान करता है। नवीन यूके-भारत सीईओ फोरम एक शक्तिशाली आधार प्रदान करता है, जिसके साथ ऐसे प्रयासों को लागू किया जा सकता है, जो दोनों देशों को पारस्परिक सम्मान तथा साझे मूल्य के आधार पर निकट लाएगा।

सदस्यों ने नीचे बताए 6 मुख्य विषयों की पहचान की जो सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं:

  • स्मार्ट सिटीज तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था
  • स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र
  • शिक्षा तथा कौशल
  • इंजीनियरिंग
  • रक्षा तथा सुरक्षा
  • वित्तीय तथा पेशेवर सेवाएं

UK भारत का सबसे बड़ा निवेशकर्ता है, जहां 535 UK व्यवसायों में पूरे देश भर में 691,000 लोग कार्यरत हैं, जो रिटेल, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण, सूचना तथा संचार तकनीकी, रचनात्मक उद्योग तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हैं। वहीं यूके में स्थित लगभग 800 भारतीय व्यवसायों में 110,000 लोग काम करते हैं।

हालांकि प्रधानमंत्री इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि इसके कहीं अधिक प्रयास करने की गुंजाइश है और उन्होंने व्यवसाय नेताओं को मौजूदा व्यापारिक संबंधों की ताकत का इस्तेमाल करते हुए भारतीय तथा यूके की कंपनियों के बीच के संबंध को और मजबूत बनाने की मांग की।

संपादक के लिए नोट्स

ब्रिटेन/भारत फोरम को ब्रिटेन में यूके इंडिया बिजनस काउंसिल (यूकेआईबीसी) का और भारत में भारतीय उद्योग परिसंघ का सहयोग हासिल है।

ब्रिटेन/भारत सीईओ फोरम के सदस्य

ब्रिटिश दल

अध्यक्ष: सर जेरी ग्राइमस्टोन, स्टैंडर्ड लाइफ के अध्यक्ष

सदस्य: इआन किंग (बीएई); सर मार्टिन सोरेल (डब्ल्यूपीपी); लॉर्ड कक्कर (यूसीएल साझेदार); सर जॉन पीस (स्टैंडर्ड चार्टर्ड); बॉब ड्यूडली (बीपी); इंगा बील (लॉयड्स ऑफ लंदन); विटोरियो कोलाओ (वोडफोन); स्टुअर्ट चैम्बर (एआरएम); इवान मेनिजेज (डियागियो); डेविड व्हाइटलेटन (अरुप); कैरोलीन फेयरबर्न (सीबीआई); विंडी बंगा (जीएसके और एम&एस); ऐलीन बर्बिज (टेक सिटी और पैशन कैपिटल); लॉर्ड बमफोर्ड (जेसीबी); जितेश गांधी (ब्लैकस्टोन); वारेन ईस्ट (रॉल्स रॉयस); पैट्रिसिया हेविट (यूकेआईबीसी); राकेश कपूर (रेकिट बेंकिस्टर); और डगलस फ्लिंट (एचएसबीसी)। लॉर्ड मॉड भी फोरम में उपस्थित थे।

भारतीय दल

अध्यक्ष: साइरस मिस्त्री, टाटा समूह के अध्यक्ष

सदस्य: डॉ ज्योत्स्ना सूरी (भारत होटेल्स लिमिटेड); सुनील भारती मित्तल (भारती एंटरप्राइजेज लि.); एन चंद्रशेखरन (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज); बाबा एन कल्याणी (भारत फोर्ज लिमिटेड); सलिल सिंघल (सिक्योर मीटर्स लिमिटेड); डॉ. राजीव आई मोदी (कैडिला फर्मास्युटिकल्स लिमिटेड); निखिल सॉनी (त्रिवेणी टर्बाइंस लिमिटेड); टी सुवर्ना राजू (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड); चंद्रकांत के बिरला (नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लि.); अजय जी पीरामल (पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड); अतुल पुंज (पुंज लॉयड लिमिटेड); अनिलजीत सिंह (मैक्स इंडिया लिमिटेड); तुलसी तांती (सुज़लॉन एनर्जी); टी के कुरियन (विप्रो लिमिटेड); आदित्य पुरी (एचडीएफसी बैंक लिमिटेड); और श्री नवतेज सिंह सरना (एमईए)।

प्रकाशित 13 November 2015