विश्व की समाचार कथा

नई दिल्ली में आयोजित ग्रेट ब्रिटेन डिबेट मंय श्री वेंकटेश्वर कॉलेज विजयी रहा

ग्रेट ब्रिटेन डिबेट के दिल्ली संस्करण में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के अनमोल शर्मा और सिदाक बत्रा ने जीत हासिल की।

GREAT Britain Debate Delhi

लेडी श्रीराम कॉलेज की मेजबानी में तथा ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा आयोजित ग्रेट ब्रिटेब डिबेट के दिल्ली संस्करण में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के अनमोल शर्मा तथा सिदाक बत्रा ने जीत हासिल की। द्वितीय विजेता रहे अशोका यूनिवर्सिटी के प्रत्यक्ष झा तथा अरित्रो बोस।

दर्शकों को दिल्ली के विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों से आनेवाली 32 श्रेष्ठ वाद-विवाद टीमों के बीच उच्च गुणवत्ता तथा गहनता से युक्त प्रतियोगिता देखने को मिली, जिसमें लैंगिक समता और धारणीय विकास के पक्ष और विपक्ष में विचार प्रकट किए गए।

इस अवसर पर, ब्रिटिश उच्चायोग में राजनैतिक तथा द्विपक्षीय मामलों की प्रमुख, हन्ना कॉकबर्न ने कहा:

ग्रेट ब्रिटेन डिबेट आयोजित करते हुए यह हमारा लगातार चौथा वर्ष है। हमें खुशी है कि इस बार हम देशभर में डिबेटों के आयोजनों को सम्मिलित करते हुए अपनी देशव्यापी उपस्थिति दर्ज करने में सफल रहे हैं। मुझे खुशी है कि मुझे अगली पीढ़ी के कुछ बेहतरीन व्याख्यान सुनने का मौका मिला। भारत के युवा ब्रिटेन और भारत के बीच एक ‘जीवंत सेतु’ के महत्वपूर्ण अंग हैं। मैं सभी विजेताओं को बधाई देती हूं और सभी प्रतिभागियों से मेरा आग्रह होगा कि वे ग्रेट ब्रिटेन डिबेट को एक स्प्रिंगबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर छलांग लगाएं और भारत के लिए श्रेष्ठ उपलब्धियां अर्जित करें।

बिल्कुल वाद-विवाद प्रतियोगिता की ही भांति, पुरस्कार भी बेहद खास हैं। पुरस्कार के हर भाग को सावधानीपूर्वक चुना गया है जो विजेता टीम के सफलता प्रयासों को जानकारी और शिक्षा के माध्यम से और प्रोत्साहित करेगा। ग्रेट ब्रिटेन डिबेट के विजेताओं को एक किंडले, ब्रिटिश काउंसिल लाइब्रेरी की वार्षिक सदस्यता, तथा ‘हेसक्सेस’ की प्रीमियम सदस्यता प्राप्त होगी। सबसे महत्वपूर्ण रूप से, उन्हें भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, सर डॉमिनिक एसक्विथ केसीएमजी से मिलने और बातचीत करने का सुअवसर प्राप्त होनेवाला है।

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग नेटवर्क द्वारा आयोजित, ग्रेट ब्रिटेन डिबेट स्पर्धा अपनी शुरुआत से ही एक बड़ी स्पर्धा रही है। अपने चौथे संस्करण में, यह प्रतियोगिता आठ शहरों में आयोजित की जा रही है- भोपाल, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, देहरादून, जयपुर और पटियाला।

इस डिबेट का आयोजन चेवेनिंग स्कॉलरशिप्स के सहयोग से किया जाता है।

स्टुअर्ट एडम, निदेशक,
प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकू

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Persicope @UKinIndia

प्रकाशित 27 January 2017