भारत और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात
विदेश नीति तथा आपसी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए भारत के विदेश मंत्री ने लंदन में विदेश मंत्री से मुलाकात की।

Foreign Secretary William Hague and Shri Salman Khurshid, Indian External Affairs Minister
विदेश मंत्री विलियम हेग तथा भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों का पुनरीक्षण किया तथा दक्षिण एशिया, मध्यपूर्व/ पश्चिमी एशिया तथा यूरोप के ताजा क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्री हेग ने दौरे पर गए मंत्री महोदय को संघर्ष रोधी प्रयासों में यौन हिंसा से बचाव की अपनी विरोधी कार्रवाई के विषय में भी संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। बैठक के बाद, विलियम हेग ने बताया:
मुझे आज राष्ट्रमंडल सप्ताह में, भारत के अपने समकक्ष मंत्री सलमान खुर्शीद का स्वागत करते हुए बहुत प्रसन्नता हुई, जिससे हमारी मित्रता की भावना, हमारे साझा लक्ष्यों के प्रति हमारी अभिप्रेरणा तथा ब्रिटेन और भारत के साझा मूल्य समुचित रूप से अभिव्यक्त होते हैं।
हमने व्यापक रूप से विस्तृत मुद्दों पर परस्पर विचार-विमर्श किया, जिसमें द्विपक्षीय मामलों के साथ दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया तथा यूरोप के बारे में विदेश नीति संबंधी मुद्दे भी शामिल थे।
हमने सहमति बनाई है कि, भारत तथा ब्रिटेन के बीच अपेक्षाकृत अधिक दृढ़, विस्तृत तथा गहन संबंधों के एक भाग के रूप में इन मुद्दों तथा अन्य मुद्दों पर भी हम निकट संपर्क बनाए रखेंगे।
श्री खुर्शीद लंदन में राष्ट्रमंडल मंत्रीस्तरीय कार्य-समूह (सीएमएजी) की बैठक में भाग लेने आए हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में, भारत और ब्रिटेन ने साझा हित के मसलों पर अपनी नियमित चर्चा के एक हिस्से के तौर पर बहुपक्षीय मसलों पर वार्ता का आयोजन किया था, जिसमें सं.रा. सुरक्षा परिषद में सुधार-प्रक्रिया, सं.रा. शांति-प्रक्रिया तथा 2015 बाद के विकास-कार्यक्रम तथा पश्चिमी एशिया [/मध्य-पूर्व] के मुद्दे शामिल थे।