प्रेस विज्ञप्ति

विदेश सचिव बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा

विदेश सचिव के रूप में अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा के तहत बॉरिस जॉन्सन नई दिल्ली और कोलकाता (18-19 जनवरी 2017) का दौरा करेंगे।

Foreign Secretary Boris Johnson meets Prime Minister Narendra Modi

Foreign Secretary Boris Johnson meets Prime Minister Narendra Modi

बुधवार को विदेश सचिव नई दिल्ली का दौरा करेंगे ताकि रायसिना डायलॉग के आयोजन पर वे एक वैश्विक ब्रिटेन को लेकर ब्रिटेन की दूरदर्शिता को और भारत और इस क्षेत्र के साथ मजबूत संबंधों का उदाहरण प्रस्तुत कर सकें।

वे पिछले नवम्बर को प्रधानमंत्री थेरेसा मे की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर महत्वकांक्षी साझेदारी की ओर कार्य करने की प्रतिबद्धता के सिलसिले में वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेशी मामलों के मंत्री एमजे अकबर समेत अन्य भारतीय मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

वे भारत के युवा उद्यमियों और नागरिक समाज के नेताओं से मुलाकात करने के अलावा ब्रिटेन और भारतीय व्यापार प्रतिनिधियों और निवेशकों के साथ नाश्ते की मेजबानी भी करेंगे।

गुरुवार को विदेश सचिव कोलकाता की यात्रा करेंगे जहां वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। वे बंगाल क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और वे प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय द्विवार्षिकी के अवसर पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से आई टीमों के साथ आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिया में भाग लेंगे।

विदेश सचिव ने कहा:

भारत जैसे उत्कृष्ट, सुंदर और उन्न्तिशील देश में दोबारा आने पर मुझे अत्यंत हर्ष है। ब्रिटेन और भारत दो आधुनिक, विविधतापूर्ण लोकतंत्र प्राकृतिक साझेदार है और हम हमारे लोगों की समृद्धि का प्रचार करने, वैश्विक सुरक्षा को सुधारने और वर्तमान में दोनों देशों के सामने मौजूद चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

16 बिलियन डॉलर के व्यापारिक संबंध के साथ साथ भारतीय कम्पनियों ने ब्रिटेन में 1,00,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न की है और पिछले दस वर्षों में अपने 160,000 तेजस्वी और सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थियों को हमारे विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में भेजा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि ब्रिटेन और भारत विश्व पटल पर एक रोमांचक भविष्य के साझेदार हैं।

आगे की जानकारी

प्रधानमंत्री थेरेसा मे की नवम्बर 2016 में दिल्ली और बेंगलूरु की यात्रा के बाद विदेश सचिव भारत की यात्रा करने वाले पहले ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री हैं।

रायसिना डायलॉग भारत का प्रमुख भू राजनीतिक सम्मेलन है जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय और ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है।

Media enquiries

For journalists

ईमेल newsdesk@fco.gov.uk

प्रकाशित 18 January 2017