विश्व की समाचार कथा

बैरोनेस वर्मा ने भारत को ब्रिटेन के अक्षय ऊर्जा प्रस्ताव का महत्त्व बताया

ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मामलों के ब्रिटिश पार्लियामेंट्री अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (उप-मंत्री) सुश्री बैरोनेस वर्मा 12-18 फरवरी 2015 के दौरान भारत दौरे पर आएंगी।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Baroness Verma

बैरोनेस वर्मा चंडीगढ़, नई दिल्ली और जयपुर की यात्रा करेंगी और उनके साथ 19 सदस्यीय एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल होगा, जिसमें प्रॉजेक्ट निर्माताओं, वित्तीय संस्थाओं और तकनीकी परामर्शदाता फर्मों के प्रतिनिधि शामिल होंगे ।

चंडीगढ़ में मंत्री महोदय की मुलाकात पंजाब एवं हरियाणा सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से होगी और व्यवसाय जगत के लोगों, अधिकारियों तथा अकादमिक विशेषज्ञों के साथ अक्षय ऊर्जा विषय पर चर्चा की जाएगी। साथ ही पंजाब और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों द्वारा एक ब्रिटिश प्रशिक्षण सत्र संपन्न करने के उपलक्ष्य में प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगी।

जयपुर में बैरोनेस वर्मा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, राजस्थान सरकार के अधिकारियों से मिलेंगी और उद्योग जगत के कुछ चुनिंदा लोगों के साथ अक्षय ऊर्जा विषय पर मिलकर चर्चा करेंगी। वह फिक्की-एफएलओ (भारतीय वणिज्य उद्योग महासंघ-फिक्की महिला संगठन) के सदस्यों के साथ महिला सशक्तीकरण विषय पर भी चर्चा करेंगी।

नई दिल्ली में बैरोनेस वर्मा ग्लोबल रिन्युबल एनर्जी इनवेस्टर्स सम्मेलन (आरई-इनवेस्ट) में एक सशक्त ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। देश की अक्षय ऊर्जा संभवानाओं और निवेश के अवसरों के बारे में ‘भारत-नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नया निवेश गंतव्य’ नामक पूर्ण सत्र में बोलेंगी।

अक्षय ऊर्जा के लिए आवश्यक सतत पूंजी उपलब्ध कराने के विभिन्न तरीके पर ब्रिटिश अनुभव साझा करने हेतु ‘फाइनांसिंग रिन्युएबल्स: विभिन्न देशों के अनुभव’ कार्यक्रम में भी उनका एक महत्वपूर्ण संबोधन होगा और सम्मेलन में वह अक्षय ऊर्जा पर ब्रिटिश बिजनस स्टैंड का शुभारंभ करेंगी।

अक्षय ऊर्जा तथा अन्य विषयों पर भारत के साथ ब्रिटिश सहयोग को मजबूत करने हेतु बैरोनेस वर्मा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, कोयला एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा, रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयों और नीति आयोग के संबंधित मंत्रियों तथा अधिकारियों से मिलेंगी।

बैरोनेस वर्मा ने कहा:

हमारे संबंधों को मजबूत करने, खासकर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए, और आरई- इनवेस्ट समिट में ब्रिटेन की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने हेतु मैं पुनः भारत आना चाहती हूं।

अक्षय ऊर्जा पर निजी निवेश को आकर्षित करने, व्यावहारिक नीति उपायों और पूंजी बाजार के प्रयासों की कार्ययोजना पर मैं ब्रिटेन के अनुभव साझा करना चाहती हूं।

मुझे इस बात की विशेष खुशी है कि मेरे साथ ऐसे व्यावसायिक लोग होंगे जो भारत में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में व्यवसाय और सहयोग के लिए अवसर तलाशने को बेहद उत्सुक हैं। ब्रिटेन भारत का पसंदीदा साझेदार बनने को प्रतिबद्ध है और यह हमारा दीर्घकालीन व्यापार, शिक्षा और निम्न-कार्बन ऊर्जा संबंध है जो इस संबंध का मुख्य आधार प्रस्तुत करता है।

उनका यह दौरा ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा भारत के दौरे की श्रृंखला की कड़ी है और पिछले साल नवंबर में हुए उनके दौरे के बाद हुआ है।

आगे की जानकारी:

  • बैरोनेस वर्मा की सीवी
  • व्यापार और सहभागिता के अवसर तलाशने तथा भारत सरकार के साथ संबंधों को मजबूत करने हेतु पिछले वर्ष नवंबर में बैरोनेस वर्मा ने जयपुर, चंडीगढ़ और नई दिल्ली का दौरा किया था।
  • ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईसीसी), यूके
  • मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:

Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube पर हमारा अनुसरण करें।

प्रकाशित 11 February 2015
पिछली बार अपडेट किया गया 13 February 2015 + show all updates
  1. Added translation

  2. First published.