विश्व की समाचार कथा

केरल में वीएडब्ल्यू (महिलाओं के विरुद्ध हिंसा) के प्रतिभागियों के लिए मलयालम पुस्तिका का अनावरण

केरल में ब्रिटेन समर्थित यह अपने आप में पहली किस्म की परियोजना है जिसका महिलाओं के विरुद्ध हिंसा (वीएडब्ल्यू) से निबटने और उसकी रोकथाम पर राष्ट्रव्यापी असर होगा।

6-10 दिसंबर तक चलने वाली 1-2 दिवसीय कार्यशाला का लक्ष्य है अधिकारियों (कानून, पुलिस और न्यायिक क्षेत्र के अधिकारियों) को संवेदनशील बनाना, जिनकी भूमिका महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम में महत्वपूर्ण होती है।

यह प्रॉजेक्ट इन तीन तरीकों से बदलाव लाएगा:

  • इस कार्यशाला से लाभान्वित होने वाले 130 अधिकारी केरल के जिलों में नया ज्ञान लेकर जाएंगे और महिलाओं को त्वरित एवं उन्नत न्यायिक सहायता उपलब्ध कराने में सहायक बनेंगे। कार्यशाला के प्रतिभागियों में सरकारी वकील (लोक अभियोजक), सब-इंस्पेक्टर, डेप्युटी एसपी, पुलिस अकादमी के प्रशिक्षु, बचाव अधिकारी और अधिवक्ता शामिल हैं जिन्हें प्रतिदिन महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के मामले देखने पड़ते हैं। इसका प्रभाव राज्यव्यापी होगा, क्योंकि बहुत से लोग खुद ही प्रशिक्षु हैं जो जिलों में सहयोगियों के ज्ञान और कार्य को प्रभावित करेंगे ।

  • इन कार्यशालाओं के परिणामस्वरूप एक नए प्रारूपित शिक्षण तथा सहभाजन मैनुअल का विकास होगा, जिसे ऐतिहासिक तथा नए कानूनों और व्यवहारों के संदर्भ में प्रासंगिक बनाने और बेहतर ढंग से समझने के लिए, भारत भर के महिलाओं के प्रति हिंसा रोकनेवाले कार्यकर्ताओं, वकीलों द्वारा प्रयुक्त किया जा सकता है। नए मैनुअल को अगले साल नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा।

  • महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर जिन दो मलयालम पुस्तिकाओं के प्रकाशन में ब्रिटिश उच्चायोग ने मदद की है उनका माननीय न्यायाधीश श्री कुरियन जोसेफ की उपस्थिति में आज एर्नाकुलम में विमोचन किया गया “लोकेटिंग द सर्वाइवर इन द इंडियन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम: डिकोडिंग द लॉ” तथा “फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस: अ गाइड फॉर सर्वाइवर्स ऑफ सेक्सुअल वायलेंस” नामक दोनों पुस्तिकाएं महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की पीड़िताओं और प्रैक्टिशनर के लिए व्यावहारिक मानी जाएंगी। केरल के सामाजिक न्याय विभाग ने वीएडब्ल्यू प्रैक्टिशनर के लिए संपूर्ण केरल में इन दोनों मलयालम पुस्तिकाओं के व्यापक प्रकाशन और वितरण की व्यवस्था की है।

आगे की जानकारी:

कोच्ची में 6 दिसंबर को 30 सरकारी वकीलों के लिए आयोजित कार्यशाला का संयोजन केरल के लोक अभियोजक निदेशालय के साथ मिलकर किया गया। त्रिसूर में 7-8 दिसंबर को 55 पुलिस अधिकारियों के लिए अयोजित कार्यशाला का संयोजन त्रिसूर की पुलिस अकादमी की सहभागिता में किया जा रहा है। कोच्ची में 9-10 दिसंबर को 45 वकीलों के लिए आयोजित कार्यशाला का संयोजन केरल सरकार के विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर किया जा रहा है। केरल में दिसंबर में आयोजित सप्ताह भर चलने वाली कार्यशाला से पहले इसी प्रकार की कार्यशालाओं की एक श्रृंखला तमिलनाडु में इस नवंबर महीने में चलाई गई थी और इसे भी उच्चायोग की सहायता प्राप्त थी और संयोग से यह महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने हेतु सं.रा. द्वारा आयोजित 16 कार्य दिवस (डेज ऑफ एक्शन) के समकालीन आयोजित थी।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया रूडी फर्नॅंडेज़, प्रमुख, प्रेस और सार्वजनिक मामले, ब्रिटिश उप-उच्चायोग चेन्नई। मोबाइल: +91 9840340282

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia, Vine

प्रकाशित 5 December 2015