विश्व की समाचार कथा

ब्रिटेन ने लॉन्गीट्यूड प्राइज़ के लिए आवेदन आमंत्रित किये

भारतीय सीड फंडिंग की मदद से आकर्षक लॉन्गीट्यूड प्राइज़ में भाग लेने के लिए ब्रिटेन द्वारा भारतीय आविष्कारकों से संपर्क किया जा रहा है।

Longitude Prize

भावी पीढ़ियों की खातिर प्रभावी एंटीबायोटिक्स के संरक्षण का मार्ग खोजने के 10 मिलियन पाउंड के प्रतिष्ठित लॉन्गीट्यूड प्राइज़ में पूरी दुनिया के साथ साथ भारतीय शोधकर्ताओं को भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिए लॉन्गीट्यूड प्राइज़ टीम अभी भारत में है। लॉन्गीट्यूड प्राइज़ के प्रचार तथा भारत में अधिक से अधिक शोधकर्ताओं और आविष्कारकों को इसमें आवेदन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए चंडीगढ़, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे और नई दिल्ली में इस सप्ताह अनेक प्रोमोशनल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

सूक्ष्मजीवीरोधी प्रतिरोधी (एएमआर) के वैश्विक खतरे से निबटने के लिए डायग्नोस्टिक साधन विकसित करने में वैश्विक नवाचार के द्वार खोलने हेतु ब्रिटिश सरकार ने ‘डिस्कवरी अवार्ड्स’ नामक एक सीड फंडिंग कार्यक्रम की घोषणा की है। दुनिया भर में एंटीबायोटिक के दुरुपयोग रोकने की दिशा में रूपांतरकारी, अभिनव प्वाइंट-ऑफ-केयर डायग्नोस्टिक की युक्ति विकसित करने के लिए प्रतिभागियों को यदि कोष की आवश्यकता हो तो लॉन्गीट्यूड प्राइज़ डिस्कवरी अवार्ड के तहत 25,000 पाउन्ड की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

भारत सरकार ने परिस्थिति की गंभीरता को पहचाना है और इस पुरस्कार के लिए पंजीकृत होने वाली भारतीय टीमों की सहायता के लिए सीड फंडिंग की घोषणा की है। मौजूदा सकल कोष कम से कम 2,00,000 पाउंड है जो ग्लेक्सोस्मिथक्लिन (GSK) और भारत के बायोटेक्नॉलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (बीआईआरएसी) द्वारा उपलबध कराया गया है।

नेस्टा के लॉन्गीट्यूड प्राइज़ लीड तमार घोष ने कहा:

एएमआर के खतरे से निबटने की दिशा में 10 मिलियन पाउंड की पंचवर्षीय चैलेंज लॉन्गीट्यूड प्राइज़ में भाग लेने वाली नई और मौजूदा टीमों को सीड फंडिंग से मदद मिलेगी। डायग्नोस्टिक्स के अभिनव और अनोखे तरीकों के जरिए एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस की समस्या से निबटने में यह फंडिंग लॉन्गीट्यूड प्राइज़ के लक्ष्य में सहयोग करने वाले संगठनों के योगदानों को एकजुट करेगी।

भारत से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या में 50% की वृद्धि हुई है जो फरवरी 2016 में 13 थी और अभी जुलाई 2016 में बढ़कर 19 हो गई है।

डिस्कवरी आवार्ड्स के लिए आवेदन शुरू हो गया है और 26 अगस्त 2016 इसके लिए अंतिम तिथि है। इसलिए, देश भर में यथासंभव अधिक से अधिक आविष्कारियों तक पहुंचने के लिए टीम भारत भर में नई गोष्ठियों और कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

10 मिलियन पाउंड का लॉन्गीट्यूड प्राइज़ कोष ‘विजेता’ प्रतिभागी को दुनिया में कहीं भी एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस को कम करने की दिशा में मदद के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली त्वरित, सटीक, किफायती और उपयोग में आसान प्वाइंट ऑफ केयर डायग्नोस्टिक जांच विकसित करने के लिए प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता पांच साल तक खुली है।

समय सीमा

डिस्कवरी अवार्ड्स (लॉन्गीट्यूड प्राइज़ के लिए पंजीकृत होने वाली टीमों) के लिए समय सीमा

  • आरंभ तिथि: 16 मई 2016
  • समापन तिथि: 26 अगस्त 2016 (मध्यरात्रि बीएसटी)
  • घोषणा तिथि: रॉयल सोसाइटी में 21 नवंबर 2016 को आयोजित द्विवार्षिक कार्यक्रम में विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया

लॉन्गीट्यूड प्राइज़ की वेबसाइट के जरिए पंजीकृत टीमें 16 मई 2016 के संध्या 6 बजे से डिस्कवरी अवार्ड्स में आवेदन कर सकती हैं। यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो डिस्कवरी अवार्ड्स के लिए अपने आवेदन जमा करने से पूर्व टीमों को ऐसा करने के लिए कहा जाएगा।

आवेदन करने के लिए, 26 अगस्त की मध्य रात्रि से पूर्व टीमों को एक संक्षिप्त ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन की शुरुआती छंटनी प्रक्रिया सितंबर में होगी, जिसके बाद संक्षिप्त सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अक्टूबर में डिस्कवरी अवार्ड्स पैनल द्वारा संक्षिप्त सूची में शामिल आवेदकों की समीक्षा की जाएगी और विजेता का चयन होगा। नवंबर 2016 को आयोजित प्राइज़ के द्विवार्षिकी कार्यक्रम में विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी।

पैनल

  • अध्यक्ष: हेलेन गुल्डेन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इनोवेशन लैब, नेस्टा
  • सह-अध्यक्ष: तमार घोष, लीड, लॉन्गीट्यूड प्राइज़, नेस्टा
  • टीबीसी, बीआईआरएसी
  • एंड्र्यू बस्टॉरस, पीक विजन
  • पेनी विल्सन, इनोवेट यूके तथा लॉन्गीट्यूड प्राइज़ एडवाइजरी पैनल
  • सुमित पॉल-चौधरी, संपादक, न्यू साइंटिस्ट
  • तस्लीमारिफ सैयद, सी-कैम्प, इंडिया और लॉन्गीट्यूड प्राइज़ एडवाइजर
  • टिल बैचमैन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लॉन्गीट्यूड प्राइज़ एडवाइजर

अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया यहां संपर्क करें-

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकू

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 25 July 2016