समाचार कथा

रमजान 2017: प्रधानमंत्री का संदेश

प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रिटेन और दुनिया भर में रमजान मनाने वाले हर किसी को रमजान की मुबारकबाद दी है।

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था

रमजान ब्रिटेन और दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक अनूठा और विशेष समय है।

यह उनके लिए अल्लाह के प्रति अपने विश्वास को दोहराने और अपनी भक्ति और आध्यात्मिकता को बढ़ाने का समय है। एक ऐसा समय जब गर्मी के लंबे दिनों के बावजूद पूरे ब्रिटेन के मुस्लिम अपने धर्म के पांच स्तंभों में से एक को पूरा करके इबादत से ताकत पाते है।

रमजान बेहद मजबूती के साथ सामुदायिक भावना को बढ़ावा देता है, जिस तरह से मस्जिदों के दरवाजे खोले जाते है और सभी धर्मों के लोगों का स्वागत किया जाता है व इफ्तार दावत मनाई जाती है उससे भाईचारे की भावना बढ़ती है, जिसे मैने खुद कई बार अपने निर्वाचन क्षेत्र मैडेनहेड में अनुभव किया है। यह जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए साथ मिलकर, पड़ोसियों के साथ अनुभवों को बांटने और परिचय व दोस्ती को बढ़ाने का अहम मौका है।

चलिए इस रमजान को इस तरह से मनाएं, जिससे शांति, भावना और इबादत का यह त्यौहार सबको साथ लाए।

और यहां ब्रिटेन व दुनिया भर में मुसलमानों को रमजान करीम कहते है।

Updates to this page

प्रकाशित 26 मई 2017