विदेश कार्यालय द्वारा ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए सम्मान समारोह
17 अक्टूबर को ब्रिटिश सरकार की ओर से ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी समुदाय (डायस्पोरा) के सम्मान में विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय में एक समारोह आयोजित किया जा रहा है।

यह समारोह ब्रिटेन में आयोजित किये जा रहे क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस, जो भारत सरकार का प्रमुख प्रवासी समारोह है, से पूर्व किया जायेगा।
विदेश मंत्री श्री फिलिप हैमंड एमपी भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के साथ प्रवासी भारतीय दिवस समारोह (17-18 अक्टूबर को आयोजित) का उद्घाटन करेंगे।
समारोह में उप प्रधानमंत्री श्री निक क्लेग वर्ष 2014 के विजेताओं को प्रथम ब्रिटिश-भारतीय दादा भाई नौरोजी पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर से पहले उन्होंने कहा:
ब्रिटिश-भारतीय संबंध लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहे हैं, जैसा कि मैंने अगस्त में देखा जब मैं दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर के दौरे पर था। भारतीय प्रवासी समुदाय ब्रिटिश जनजीवन का अभिन्न अंग हैं जो हमारे समाज के हर पहलू में योगदान दे रहे हैं और ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में सहायता कर रहे हैं।
दादाभाई नौरोजी पुरस्कार ब्रिटिश-भारतीय संबंध में व्यक्तियों और उनके योगदान को सम्मानित करते हैं, और मुझे अगस्त में अपने भारत दौरे के दौरान उनका शुभारंभ करने का गौरव प्राप्त हुआ। मुझे सचमुच विजेताओं से मिलने और उनकी प्रेरक गाथाओं को सुनने की उत्सुकता है।
प्रवासी समारोह से पहले प्रधानमंत्री की ब्रिटिश भारतीय डायस्पोरा चैम्पियन प्रीति पटेल एमपी ने कहा:
मुझे इस बात का अत्यंत गर्व है कि ब्रिटेन में ऐसे प्रतिभावान और महत्वाकांक्षी भारतीय प्रवासी निवास करते हैं। हमें इस बात की भारी खुशी है कि ब्रिटेन को, जो कि वैश्विक भारतीय प्रवासी समुदाय के 15 लाख सदस्यों का घर है, नई भारतीय सरकार के तत्वावधान में प्रथम प्रवासी सम्मेलन के आयोजक देश के रूप में चुना गया है।
हमारे दोनों महान देशों- ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों का निर्माण केवल सरकारों का काम नहीं है। ब्रिटिश भारतीय प्रवासी समुदाय के हर सदस्य की इसमें भूमिका है। यह समारोह ब्रिटेन की प्रगति और ब्रिटिश भारतीय संबंधों को मजबूत बनाने में उनके समृद्ध योगदानों का समारोह है।
प्रधानमंत्री के ब्रिटिश भारतीय डायस्पोरा चैम्पियन के रूप में मैं सरकार के लिए ब्रिटिश भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रवक्ता और दूत के रूप में भूमिका निभाने पर सम्मानित महसूस करती हूं। इस अनोखी भूमिका की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं है।
Further information
-
ट्विटर @PHammondMP पर विदेश मंत्री का अनुसरण करें।
-
ट्विटर@foreignoffice पर विदेश कार्यालय का अनुसरण करें।