प्रेस विज्ञप्ति

दिवाली 2016: थेरेसा मे का संदेश

दिवाली और बंधी छोड़ दिवस पर प्रधानमंत्री की ओर से सबको बधाई।

Diwali 2016: Theresa May’s message

प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा:

इतने सारे लोगों के लिए महत्वपूर्ण दीवाली के त्योहार पर इसे मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

वास्तव में पूरी दुनिया में सड़कें रोशनी से जगमगा रही हैं, घरों को फूलों से सजाया गया है खाने-खिलाने के दौर चल रहे हैं और एक दूसरे को उपहार दिए जा रहे हैं – यह सब कुछ अंधेरे पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है।

लेकिन रोशनी का यह त्योहार केवल हिंदुओं, जैनों, सिखों और बौद्ध लोगों के लिए ही प्रासंगिक नहीं है। यह सभी धर्मों के लोगों के लिए प्रासंगिक है और उनके लिए भी जिनका किसी भी संप्रदाय से लेना-देना नहीं। हम भगवान राम के उदाहरण से सीख ले सकते हैं, जिनके वनवास से लौटकर आने की याद में 5 पावन दिनों का यह उत्सव मनाया जाता है।

यह पौराणिक गाथा हमें मजबूत पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते बनाने की सीख देती है, बुराई और पाप को रोकने तथा सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। इससे सेवा, उत्तरदायित्व, एकता और सहनशीलता को प्रोत्साहन मिलता है।

आज हमें उन मूल्यों की पहले किसी भी युग की तुलना में अधिक जरूरत है क्योंकि हमने ऐसे देश का निर्माण किया है जो लोगों की आस्था, विश्वास या पृष्ठभूमि से निरपेक्ष हर किसी के लिए है जहां आप अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं।

ब्रिटेन के भारतीय समुदायों में हम वह अच्छाई पाते हैं जो तब होती है जब व्यक्ति की प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है।

मैं उन सबके बारे में सोचती हूं जिनके खुद का व्यवसाय हैं, जो जोखिम उठाते हैं और कठिन परिश्रम करते हैं ताकि अपने परिवार और अपने कर्मचारियों का ख्याल रख सकें।

मुझे उन सभी सरकारी कर्मचारियों का खयाल है जो कड़ी मिहनत करते हैं और पूर्ण समर्पण के साथ हमारे अस्पतालों, स्कूलों, पुलिस और सशत्र बलों में काम करते हैं और उनकी आज की स्थिति में अपना योगदान देते हैं।

मैं उन स्वयं सेवियों के बारे में सोचती हूं जो अपने समय का त्याग कर अपने बुजुर्ग पड़ोसियों की देखभाल करते हैं या उन परिवारों के लिए भोजन जुटाने में मदद करते हैं जो थोड़े कम संपन्न हैं। ऐसे लोग हमारे समाज के मेरुदंड हैं।

और मुझे अगले महीने ब्रिटिश भारतीयों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए गर्व होगा जब मैं दोनों देशों के बीच संबंधों तथा भविष्य के अपने साझी महत्वाकांक्षाओं का उत्सव मनाने बतौर प्रधानमंत्री पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर जाऊंगी।

हम हिंदू नववर्ष की शुरुआत कर रहे हैं जो लोगों के लिए ऐसा अवसर है जब वे बीते 12 महीनों को याद करते हैं और आगे आने वाले अवसरों के स्वागत की तैयारी करते हैं।

इसलिए दोस्तों और परिजनों के एक साथ जुटने, बीते दिनों को याद करने और उनका जश्न मनाने के इस अवसर पर मेरी ओर से शुभ दीपावली और सिख भाईयों को बंधी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं।

प्रकाशित 30 October 2016