समाचार कथा

दिवाली २०१५: डेविड कैमरून का सन्देश

प्रधानमंत्री यूके और विश्व में दिवाली मनाने वालों को अपनी शुभकामनाएं भेज रहें हैं ।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
Number 10

David Cameron

दिवाली २०१५: डेविड कैमरून का सन्देश

प्रधानमंत्री डेविड केमरून ने कहा:

परिवार के लोग एकत्र हो रहे हैं, दिए सज रहे हैं, व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं- दीवाली आ गयी है ।

ऐसे में जबकि लंदन से लेस्टर तक, ग्लासगो से ग्वेंट तक, ब्रिस्टल से बर्मिंघम तक दीवाली की तैयारियां चल रही हैं, मैं रोशनी के इस त्योहार पर हर किसी को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

हमारे राष्ट्रीय कैलेंडर और ब्रिटेन की तरक्की में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समुदाय का सम्मान करने के लिए यह एक बड़ा अवसर है। जीवन के हर क्षेत्र में, हमारे देश के हर कोने में आप हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान देख सकते हैं। चाहे यह हमारे एनएचएस में मरीजों का इलाज करना हो, हमारे स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना हो, हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाले व्यवसायिक गतिविधियां हों, पुलिस और सशस्त्र बलों में भर्ती होकर हमारी रक्षा करना हो - ब्रिटेन को एक गौरवशाली देश बने रहने में मदद करने वाला यह धरती पर विशालतम बहु-प्रजातीय लोकतंत्र है।

दिन-रात ये समुदाय उदारता, उत्तरदायित्व, उद्यम, परिवार जैसे ब्रिटिश मूल्यों को अपने जीवन में सर्वोत्तम रीति से उतारते हैं। ये मूल्य लोगों के धार्मिक विश्वास से अधिक और कहीं भी परिलक्षित नहीं होते।

नीज़डेन मंदिर के श्रद्धालुओं या गुरुद्वारा साहिब लीमिंगटन और वारविक के लोगों के बारे में सोचता हूं जो दूसरों की मदद करते हुए उस भक्ति और समर्पण को रोज अपने व्यवहार में दर्शाते हैं जो वे अपने धर्म में आस्था के जरिए हासिल करते हैं।

मैं उन सबको ब्रिटेन के विकास में उनके अप्रतिम योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। इसी में हमारी बेहतरी और मजबूती है ।

इस त्यौहार को मनाने वाले हर व्यक्ति को मैं दीवाली की शुभकामनाएं देता हूं और एक समृद्ध नव वर्ष की ढेरों बधाइयां।

शुभ दीवाली ।

Updates to this page

प्रकाशित 11 November 2015