विश्व की समाचार कथा

एम्बर रड के सफल द्विपक्षीय दौरे ने ऊर्जा एवं निम्न कार्बन पर ब्रिटेन-भारत की साझेदारी को आगे बढ़ाया

ब्रिटिश मंत्री एम्बर रड ने आज अपना दो-दिवसीय भारत दौरा संपन्न किया।

Amber Rudd

ब्रिटेन और भारत के बीच मौजूदा साझेदारियों के विस्तार तथा आगे की प्रगति की संभावनाओं को लेकर अपने दौरे से मंत्री महोदया संतुष्ट थीं।

ब्रिटेन के ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईसीसी) की मंत्री एम्बर रड ने कहा:

हमारे दोनों देशों के नागरिकों के लिए सुरक्षित, किफायती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों में बहुत कुछ समान हैं। ऊर्जा एवं निम्न कार्बन के मुद्दों पर हमारे सहयोग पर चर्चा हेतु यह दौरा एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ। आर&डी, प्रौद्योगिकी, वित्त और व्यवसाय के क्षेत्रों में हमारी विश्वस्तरीय विशेषज्ञताओं के साथ आने से मुझे विश्वास है कि हम निम्न कार्बन रूपांतरण को एक हकीकत के रूप में हासिल कर पाएंगे।

विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के मंत्रियों की बैठक में मंत्री महोदया ने स्वच्छ ऊर्जा पर ब्रिटिश-भारतीय सशक्त सहभागिता का स्वागत किया। इसमें शामिल है 5 लाख पाउंड (5 करोड़ रुपए) का मौजूदा कोष जो नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा पहुंच नीति कोष (एनर्जी एक्सेस पॉलिसी फंड) को आवंटित किया गया है। यह कार्यक्रम ऑफ-ग्रिड समाधानों सहित टिकाऊ ऊर्जा की उपलब्धता के भारत के प्रयासों में सहायता करेगा।

अपने दौरे के दौरान मंत्री महोदया ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी के आगामी ब्रिटेन दौरे के मद्देनजर ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन पर साझेदारियों पर चर्चा हुई। दिल्ली के मुख्य इलाके में बसा शहरी मोहल्ला नया मोती बाग के दौरे में शहरीकरण भी बातचीत के विषयों में शामिल था, जहां उन्होंने स्वच्छ और स्मार्ट शहरों के लिए भारत के प्रयासों का प्रत्यक्ष नमूना देखा।

ब्रिटेन और भारत के व्यवसायियों के साथ संध्याकालीन बैठक में मंत्री महोदया ने व्यवसाय के विकास और नवप्रवर्तन हेतु माहौल तैयार करने में सरकारों की भूमिका तथा निवेशकों और नवप्रवर्तकों के बीच अच्छा संकेत भेजने हेतु दिसंबर में जलवायु परिवर्तन पर होने वाले वैश्विक समझौते के महत्व पर बल दिया। निम्न-कार्बन संवृद्धि लाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर अपने आज के अभिभाषण के साथ उन्होंने अपना दौरा संपन्न किया।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस एवं संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: काज़िम रिज़वी

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 23 September 2015