विश्व की समाचार कथा

कोलकाता में फैशन और खुदरा क्षेत्र की कार्यशाला

कोलकाता में ब्रिटिश उप-उच्चायोग ने 15 सितंबर 2016 को कोलकाता में फैशन और खुदरा क्षेत्र के लिए निवेशक कार्यशाला का आयोजन किया।

Kolkata

Fashion and retail sector workshop in Kolkata

कोलकाता में लंदन फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) का रोमांच लाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (डीआईटी) द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य था ब्रिटेन के रिटेल सेक्टर में अंतर्वाही निवेशकों के लिए निवेश के अवसरों पर चर्चा करना।

इस कार्यशाला में कोलकाता के जाने-माने डिजायनरों ने हिस्सा लिया। डिजायनरों ने ब्रिटेन में अपने व्यवसाय के विकास के लिए डीआईटी के रिटेल एक्सपर्ट फ्रेड बैसनेट के साथ स्काइप पर संवाद किया। यह सब कुछ एलएफडब्ल्यू 2016 के ब्रिटेन में शुरू होने और प्रधानमंत्री थेरेसा मे द्वारा नं. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में फैशन सेक्टर के विशेषज्ञों तथा अग्रणी ब्रिटिश डिजानरों के लिए आयोजित स्वागत समारोह से एक दिन पहले हुआ।

कार्यशाला में इस बात पर चर्चा हुई कि अगले एलएफडब्ल्यू में भारतीय डिजायनरों को अपनी प्रदर्शनी लगाने के अवसर किस प्रकार उपलब्ध हैं। पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के खासी डिजायनर रुपर्ट डब्ल्यू लिनरा की तारीफ हुई जिन्होंने एलएफडब्ल्यू 2016 में क्षेत्रीय देशी विशिष्टताओं को प्रदर्शित किया। लिनरा के काम इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे देशी डिजायनों और परंपराओं को विश्वस्तर पर प्रतिष्ठित किया जा सकता है।

प्रतिभागियों ने ब्रेक्जिट तथा ब्रिटेन-भारत व्यवसाय संबंधों पर इसके प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्हें आश्वस्त किया गया कि अब व्यवसाय के लिए ब्रिटेन पहले से कहीं अधिक खुला है। कार्यशाला ने डीआईटी को नए संपर्कों तक पहुंच बनाने तथा काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स जैसे प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ने में सहायता की। फ्रेड ने ब्रिटेन के परिधान आउटलेट्स की मूलधारा में भारतीय डिजायनों की स्वीकार्यता के बारे में चर्चा की।

कार्यशाला के अंत में कोलकाता में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त ब्रूस बकनेल ने कहा कि ऑडिएंस की इतनी बड़ी संख्या को देखकर वे बेहद रोमांचित हुए।

आगे की जानकारी:

कार्यशाला की तस्वीरें यहाँ देखें।

मीडिया पूछ-ताछ के लिए कृपया संदीप चौधुरी को मेल करें।

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 7 October 2016