विश्व की समाचार कथा

ग्रेट डिबेट 2015 के दिल्ली राउंड्स का बिगुल बजा

इस तीसरे वर्ष में यह प्रतियोगिता भारत में विमर्श के समृद्ध इतिहास का महोत्सव मनाएगी तथा छात्र समुदाय के बीच संसूचित विमर्श को सुगम बनाएगी।

GREAT Debate 2015

ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा आयोजित ग्रेट डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितम्बर को (दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए) तथा 15 अक्टूबर को (डीयू राउंड + दिल्ली के भीतर तथा आस-पास के दूसरे विश्व विद्यालयों के विजेताओं) नई दिल्ली में किया जाएगा।

भुवनेश्वर, बेंगलूरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, चंडीगढ़ तथा जयपुर के लगभग 150 कॉलेज तथा विश्वविद्यालय इस मुकाबले में भाग लेंगे और जनवरी 2016 में ग्रेट डिबेट के ग्रांड फिनाले में अपना एक सुरक्षित स्थान बनाएंगे।

फिनाले के बाद दो विजेता टीमों को एक हफ्ते की प्रायोजित ब्रिटेन यात्रा का मौका मिलेगा, जिनमें उन्हें वहां के ऐतिहासिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों तथा सांस्कृतिक समारोहों दिखाए जाएंगे और साथ ही ब्रिटेन के छात्रों के साथ संवाद करने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्रिटिश उच्चायोग श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के साथ मिलकर कर रहा है, जो ग्रेट डिबेट के दिल्ली राउंड का संचालन कर रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के जो छात्र इस विमर्श में भाग लेने और ग्रेट डिबेट के शानदार पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाने के लिए इच्छुक हैं, वे पियूष से संपर्क करें अथवा 9540798428 पर कॉल करें।

  • 24 सितम्बर – दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ग्रेट डिबेट प्रतियोगिता
  • 15 अक्टूबर – ग्रेट नई दिल्ली के दूसरे विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए ग्रेट डिबेट प्रतियोगिता

ब्रिटिश काउंसिल तथा चीवेनिंग इंडिया इस विमर्श के आयोजन के लिए ब्रिटिश उच्चायोग के साथ काम कर रहे हैं।

वर्जिन अटलांटिक, प्रीमियर एक्सप्लोर तथा लक्ज़री होटल्स ग्रुप फिनाले के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार पेश कर रहे हैं।

अधिक जानकारी

  • ग्रेड डिबेट के बारे में - ग्रेट डिबेट जोशीले विमर्श तथा बहस की साझी ब्रिटिश तथा भारतीय संस्कृति का एक अनोखा महोत्सव मना रहा है। ब्रिटिश उच्चायोग तथा ब्रिटिश काउंसिल मिलकर ग्रेट डिबेट का आयोजन कर रहे हैं। इस विमर्श के प्रतिभागी 31.12.2015 तक 23 वर्ष से नीचे की उम्र के होंगे।

अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकु

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 18 September 2015