विश्व की समाचार कथा

भारत दौरे पर आईं बैरोनेस वर्मा द्वारा जलवायु परिवर्तन पर कार्यवाही, हरित विकास और महिलाओं की अग्रणी भूमिका का आह्वान

1-7 सितंबर के बीच ऊर्जा और जलवायु मामलों के ब्रिटिश पार्लियामेंट्री अंडर सेक्रेट्री ऑफ स्टेट बैरोनेस वर्मा पंजाब, यूपी, नई दिल्ली और हैदराबाद का दौरा करेंगी।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Baroness Verma

भारत की उनकी इस पहली आधिकारिक यात्रा का उद्देश्य है जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के समाधान की अनिवार्य आवश्यकता की ओर ध्यान केंद्रित करना और इस धारणा को बदलना कि स्वच्छ ऊर्जा के बल पर विकास को गति नहीं दी जा सकती। मंत्री महोदया की नजर ऊर्जा क्षेत्र और टिकाऊ विकास में महिलाओं की भूमिका पर भी होगी।

आधारभूत संरचना, पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता और निम्न कार्बन तकनीक के क्षेत्र में मौजूदा सहयोग को यह दौरा मजबूती प्रदान करेगा।

मंत्री महोदया भारत में अनेक केन्द्रीय और राज्य स्तरीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगी और यहां के एनआरआई और व्यवसायी समुदायों के साथ भी उनकी बैठकें होंगी।

बैरोनेस वर्मा के शब्दों में:

“ब्रिटेन का मानना है कि हरित विकास किसी भी सफल वैश्विक-प्रतियोगी अर्थव्यवस्था का आधार होता है।

“भारत का पर्यावरण उन्मुख नजरिया और निम्न कार्बन आधारित अर्थव्यवस्था अपनाना भारत और ब्रिटेन के हित में है। हमारी सरकारों और व्यवसाय समुदायों के पास पर्याप्त विशेषज्ञता, तकनीक और अनुभव है जिन्हें हम अपने आपसी आर्थिक लाभ के लिए आपस में साझा कर सकते हैं।

“साथ मिलकर काम करते हुए, हम ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं, दोनों देशों के विकास को गति प्रदान कर सकते हैं और साथ ही जलवायु परिवर्तन के खतरनाक प्रभावों से निबटने में एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।.”

चंडीगढ़ में बैरोनेस वर्मा जनप्रतिनिधियों के लिए उनके अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति जागरुकता जगाने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निबटने में उनके प्रयास में सहयोग करने हेतु जलवायु परिवर्तन पर एक टूलकिट लॉन्च करेंगी। ऐस्टन यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड से साथ मिलकर विकसित की गई आईआईटी रोपर परियोजना के दौरे के दौरान वह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में इंग्लैंड और भारत की शोध सहभागिता की प्रगति की समीक्षा करेंगी।

जगदीशपुर में, मंत्री महोदया टीईआरआइ (TERI) [द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट] के सीईओ तथा आईपीसीसी के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पचौरी से मिलेंगी जो व्यवहार में लाए जा रहे स्वच्छ चूल्हे और सोलर लालटेन तकनीक को देखने के लिए क्षेत्र दौरे में उनके साथ रहेंगे।

नई दिल्ली में बैरोनेस वर्मा भारतीय उद्योगों के हित में पीएटी (परफॉर्म, एचीव एंड ट्रेड) स्कीम के लिए ऊर्जा दक्ष मैनुअल लॉन्च करेंगी और ऊर्जा क्षेत्र में इंग्लैंड के साथ सहभागिता पर चर्चा करने के लिए उद्योग जगत के सदस्यों के साथ विचारविमर्श करेंगी। इस साल वारसॉ में आयोजित होने वाली यूएनएफसीसीसी की बैठक के संदर्भ में वह मंत्रियों के साथ जलवायु परिवर्तन के अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे पर भी चर्चा करेंगी। हैदराबाद में उनका छात्रों के साथ संवाद होगा और वह सीआईआई ग्रीन बिजनस सेंटर भी जाएंगी।

अधिक जानकारी के लिए:

प्रकाशित 30 August 2013