विश्व की समाचार कथा

22 से 23 सितंबर तक एम्बर रड भारत के दौरे पर

एम्बर रड दिल्ली के दौरे पर ऐसे समय में आ रही हैं जब भारत और ब्रिटेन की ऊर्जा सहभागिता परवान चढ़ रही है।

DFID

ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के ब्रिटिश कैबिनेट मंत्री सुश्री एम्बर रड 22 और 23 सितंबर को नई दिल्ली के दौरे पर आ रही हैं और इस दौरे का मकसद है ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ब्रिटेन और भारत के बीच सहयोग को मजबूती प्रदान करना और इस साल के अंत में प्रधानमंत्री श्री मोदी की ब्रिटेन दौरे की तैयारी करना।

मंत्री महोदया भारत सरकार के मंत्रियों, ब्रिटिश तथा भारतीय ऊर्जा कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी और ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन पर उनके अभिभाषण होंगे।

मंत्री महोदया सुश्री एम्बर रड ने कहा:

भारतीय एवं ब्रिटिश सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित, किफायती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं। साथ काम करते हुए, हम इसे ऐसे हासिल करेंगे जो हमारी अर्थव्यवस्थाओं तथा पर्यावरण के लिए बेहतर होगा। साथ मिलकर हमारी क्षमता और भी अधिक हासिल करने की हो जाती है, खासकर निम्न कार्बन ऊर्जा की उपलब्धता की दिशा में।

सुश्री रड की मुलाकात भारतीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से होगी जिसमें इस साल के अंत में होने वाले एक जलवायु समझौते में दोनों देशों की आकांक्षाओं पर चर्चा की जाएगी, साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी की आगामी यात्रा के जरिए हमारे आर्थिक संबंधों और अवसरों को मजबूती प्रदान करने के बारे में चर्चा हेतु उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह के साथ भी होगी। स्वच्छ ऊर्जा एवं निम्न कार्बन प्रौद्योगिकी में मौजूद व्यावसायिक अवसरों की व्यापकता पर चर्चा करने हेतु सुश्री रड ब्रिटिश एवं भारतीय उद्योगपतियों से भी भेंट करेंगी।

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411
मेल करें: शक्ति एडमरुकु

मेल करें: Kazim Rizvi

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 21 September 2015