विश्व की समाचार कथा

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति के लिए केरल में आयोजित कार्यशालाओं को ब्रिटिश सहायता

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा (वीएडब्ल्यू) रोकने हेतु ब्रिटिश उप-उच्चायोग चेन्नई द्वारा अगले सप्ताह केरल में एक सप्ताह तक चलने वाली शिक्षण और साझाकरण कार्यशालाओं की एक श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

चेन्नई में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री भरत जोशी ने कहा:

भारत में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने और उससे निबटने में ब्रिटेन पर्याप्त रूप से सक्रिय है. केरल में इन कार्यशालाओं का लक्ष्य है पुलिस अधिकारियों, विधि अधिकारियों और न्यायपालिका से जुड़े अधिकारियों के समूहों को संवेदनशील बनाना जिनकी भूमिका महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को रोकने में महत्वपूर्ण होती है। महिलाओं और लड़कियों तथा सिविल सोसाइटी के संगठनों के साथ वे भारत में हमारी विस्तृत परियोजनाओं का अंग हैं।

कार्यशाला के सत्रों में शामिल होंगे महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से संबंधित विधान (घरेलू हिंसा, यौन अपराध और यौन उत्पीड़न) तथा केस अध्ययन। इन सत्रों में केरल के जिलों से आने वाले महिलाओं और पुरुषों के समूहों को महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से संबंधित संदर्भों और अनुक्रियाओं पर बेहतर जानकारी प्रदान की जाएगी जिसका लक्ष्य होगा ऐसी हिंसा से पीड़ित महिलाओं तक त्वरित और उन्नत न्याय की प्रक्रिया पहुंचाना।

पुलिस अधिकारियों, विधि अधिकारियों और न्यायपालिका से जुड़े अधिकारियों के तीनों समूहों के लिए 1-2 दिन चलने वाली कार्यशालाएं क्रमानुसार 6 से 10 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी और इनका आयोजन और संचालन केरल के डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक प्रॉसीक्यूटर्स, केरल राज्य लीगल सर्विसेज ऑथरिटी तथा केरल राज्य पुलिस अकादमी (त्रिसूर) के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

इन कार्यशालाओं का आयोजन इस प्रॉजेक्ट में ब्रिटिश उच्चायोग के राष्ट्रीय साझेदार लॉयर्स कलेक्टिव, नई दिल्ली और हमारे केरल के सहभागी कल्चरल अकैडमी फॉर पीस (सीएपी) और एचआरएलएन द्वारा किया गया है। इन सत्रों का उद्देश्य है केरल में निर्भया, कुडुम्बश्री, महिला आयोग और महिला विकास कॉरपोरेशन जैसी एजेंसियों द्वारा महिला सशक्तीकरण के वास्ते किए जाने वाले मौजूदा एवं लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों की पूरक भूमिका निभाना। हर साल नवंबर के अंत/दिसंबर के आरंभ की अवधि को महिलाओं के विरुद्ध हिंसा खत्म करने हेतु सं.रा. अंतर्राष्ट्रीय कार्य दिवसों के आयोजन के लिए सुरक्षित रखा जाता है।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया रूडी फर्नॅंडेज़ को ईमेल करें या +91-9840340282 पर फोन करें।

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 30 November 2015