विश्व की समाचार कथा

यूके ने भारत के हैल्थटेक स्टार्टअप्स को टेक्सचेंज 2020 के लिए आमंत्रित किया

आवेदन अब खुल चुके हैं 11 अक्टूबर 2019 को बंद होंगे।

Healthcare

अपने अंतराष्ट्रीय टेक हब नेटवर्क के माध्यम से, यूके सरकार टेक्सचेंज 2020: स्वास्थ्य सेवा नवाचार के लिए भारत, केन्या, दक्षिण अफ्रीका तथा नाइजीरिया से हेल्थकेयर स्टार्ट-अप को आमंत्रितकर रही है। सबसे अभिनव स्टार्ट-अप को यूके आकर फरवरी 2020 में टेक्सचैंज में भाग लेने का मौका मिलेगा।

यह यूके-इंडिया टेक हब की एक प्रारंभिक पहल होगी, जिसका उद्देश्य यूके-भारत तकनीकी सहयोग को विकसित करना, कुशल डिजिटल तकनीक में नौकरियों का सृजन करना तथा यूके और भारत दोनों की डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना है। हब की घोषणा पिछले साल व्यापक यूके-इंडिया टेक साझेदारी में की गई थी।

टेक्सचेंज तीन-दिवसीय कार्यक्रम है जिसमे प्रतिभागियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों, मीट-अप तथा प्रस्तुतियों के माध्यम से यूके की शीर्ष कॉर्पोरेट तथा सरकारी एजेंसियों तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। टेक्सचेंज 2020:स्वास्थ्य सेवा नवाचार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर बिग डेटा तकनीक,जनस्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन तथा बिमारियों के उपचारपर पर ध्यान केंद्रित करेगा।

इसमें शामिल प्रमुख हितधारकों में हेल्थकेयर स्टार्ट-अप, ब्रिटिश हेल्थकेयर कंपनियां और यूके के सेवा प्रदाता तथा मध्यस्थ शामिल होंगे।

डिजिटल मंत्री मैट वार्मन ने कहा:

हम विश्व के अच्छे उद्यमियों को जो की अभिनवकारी हैल्थटेक मे विकास कर रहे हैं उन्हें यूके आकर यहाँ के हैल्थकेयर में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अनोखा अवसर दे रहे हैं। टेक्सचेंज वैश्विक अभिनव स्टार्टअप के लिए एक माध्यम का काम करेगा जहाँ वे यूके आकर अपने क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपने तकनीक व्यापर को बढ़ा सकते हैं।

यूके-भारत टेक पार्टनरशिप के रूप में, यूके सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे कदम लिए हैं जिसमे भारत के गतिशील तकनीक क्षेत्र को मदद मिली हैं जैसे फिनटेक रॉकेटशिप अवार्ड्स जिसमे भारत तथा यूके के फिनटेक उद्यमियों को यह मौका दिया गया की वे अपने कार्य के तकनीक क्षेत्र में,विकास करती हुए निवेश प्राप्त कर सकते हैं- यह अपने तरह का पहला परामर्शरूपी कार्यकर्म था।

कुछ और सूचनाएं

यूके सरकार विश्व भर के उद्यमियों का मदद करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय टेक हब नेटवर्क का निर्माण कर रही है; जो की स्थानीय डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं को प्रोत्साहित करेगी; तथा स्थानीय तकनीकी क्षेत्रों तथा यूके और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के बीच नवाचार साझेदारी की सुविधा प्रदान करेगी।

2013 से, टेक्सचेंज यूके-इज़राइल टेक हब का प्रमुख कार्यक्रम हैं,जिससे ब्रिटिश व्यापार को विश्व के अति प्रतिभाशाली अन्वेषकों के लिए खोल दिया हैं तथा यूके के बाजार को भविष्य की सोच रखने वाले स्टार्ट-अप के लिए भी आगे बढ़ाया है। शैकड़ों यूके कम्पनीज तथा 70 इजराइल के स्टार्टअप ने पहले के टेक्सचेंज क्रियाकलाप में हिस्सा लिया है। परिणामस्वरूप, 20 से ज्यादा यूके-इजराइल व्यापारिक साझेदारी हुई है तथा अभी और अधिक साझेदारी के लिए वार्ता हो रही है।

पिछले विषय में रिटेल, फिनटेक, साइबर तथा स्मार्ट सिटी शामिल थे।

भारत मे डिजिटल क्षेत्र में लगभग 200 बिलियन डॉलर का अवसर है। भारत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस,साइबर सुरक्षा,डेटा विश्लेषण तथा इंटरनेट से जुड़े उपकरणों और सेवाओं के लिए एक बड़ा केंद्र है। यूके और भारत मिलकर कई ऐसे पहल कर रहे हैं जिसमे कुशल प्रतिभाओं को मदद मिलेगी तथा दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

हेल्थकेयर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है, 2020 तक $280 बिलियन से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हेल्थटेक स्पेस में 5,000 से अधिक स्टार्ट-अप होने का अनुमान है, जिसने 2014 और 2018 के बीच $500 मिलियन से अधिक का अर्जन हुआ है।

जुलाई में यूके की सरकार ने वर्ष में बाद में शुरू होनेवाला, गो ग्लोबल इंडिया की घोषणा की। इस कार्यकर्म से,भारत के कुछ अच्छे अभिनव तथा अग्रणी तकनीक स्टार्टअप को मौका मिलेगा जिससे वे अपने व्यवसाईक दक्षता को और अच्छा बना सकते है , यूके के डिजिटल क्षेत्र से सम्पर्क बना सकते हैं साथ ही भविष्य के साझेदारियों के लिए रिश्ता बना सकते हैं। गो ग्लोबल यूके-भारत तकनीक साझेदारी का एक महत्वाकांक्षी कार्यकर्म है।

अधिक जानकारी: औद्योगिक रणनीति: भविष्य के लिए मज़बूत ब्रिटेन का निर्माण

मीडिया

सैली हेडली,प्रमुख प्रेस तथा संचार,
ब्रिटिश उच्च आयोग
चाणक्यपुरी,नई दिल्ली 110021
टेल-24192100; फैक्स:24192400

मेल करें: ईशान भटकोटि

हमें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Youtube, Eventbrite और Blogs पर फॉलो करें।

प्रकाशित 18 September 2019