समाचार कथा

यूके और भारत ने वित्तीय सहयोग की शुरुआत की

अपनी पहली भारत यात्रा में इकोनॉमिक सेक्रेटरी टु द ट्रेजरी की हैसियत से ऐंड्रिया लेडसोम एमपी ने यह घोषणा मुम्बई में एक भाषण के दौरान की।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था

इकोनॉमिक सेक्रेटरी टु द ट्रेजरी ने हाल ही में (10 अक्टूबर) को ब्रिटेन तथा भारत के बीच शुरु किए एक नए वित्तीय सहयोग का स्वागत किया, जिससे दोनों देशों के बीच के संबंध और प्रगाढ़ होंगे और लंदन तथा मुम्बई जैसे दो प्रसिद्ध वित्तीय केंद्रों के बीच वित्तीय सहयोग और मजबूत होगा।

अपनी पहली भारत यात्रा में इकोनॉमिक सेक्रेटरी टु द ट्रेजरी की हैसियत से ऐंड्रिया लेडसोम एमपी ने यह घोषणा मुम्बई में एक भाषण के दौरान की। उन्होंने प्रमुख भारतीय वित्तीय नीति निर्माताओं तथा भारतीय तथा ब्रिटिश वित्तीय सेवा फर्मों के प्रमुखों से मुलाकात की।

भारत के श्री उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक के अधिशाषी उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ) तथा ब्रिटेन के सर गेरी ग्रिम्स्टोन (स्टैंडर्ड लाइफ तथा दसिटीयूके के अध्यक्ष) द्वारा संचालित यह यूके-भारत वित्तीय सहयोग ब्रिटेन तथा भारतीय वित्तीय सेवा उद्योगों में अहम प्राथमिकताओं की पड़ताल करेगा और आगामी यूके-भारत इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल डायलॉग से पूर्व यूके तथा भारत सरकार से वित्तीय सहयोग बढ़ाने के लिए अनुशंसाएं पेश करेगा।

इकोनॉमिक सेक्रेटरी ने ट्रेजरी मिनिस्टर के रूप में पहली बार इस हफ्ते सिंगापुर की भी यात्रा की, जहां उन्होंने यूके तथा सिंगापुर के बीच वित्तीय तथा निवेश संबंध के विकास के लिए तथा यूके को एक वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर के वित्त मंत्र, सीनियर रेगुलेटर्स तथा प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता फर्मों से भी मुलाकात की थी।

इकोनॉमिक सेक्रेटरी टु द ट्रेजरी, श्रीमती एंड्रिया लेडसोम ने कहा:

आज मुझे यूके-इंडिया फाइनेंशियल पार्टनरशिप की घोषणा करने की प्रसन्नता है।

अपने ज्ञान तथा विशेषज्ञता को साझा करने से हमारी वित्तीय सेवा उद्योगों तथा व्यापक अर्थव्यवस्थाओं के लिए नए अवसर का सृजन होगा तथा यह हमारी दीर्घकालिक आर्थिक योजना का एक अहम हिस्सा होगा।

मैं इस प्रयास पर श्री उदय कोटक तथा सर गेरी ग्रिम्स्टोन के साथ काम करने तथा आगामी यूके-इंडिया इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल डायलॉग से पहले उनके सुझाव पाने के लिए उत्सुक हूं।

सर गेरी ग्रिम्स्टोन, चेयरमैन, स्टैंडर्ड लाइफ एंड द सिटी यूके ने कहा:

भारत की नई मोदी सरकार ने भारत तथा ब्रिटेन की फर्मों के बीच सहयोग के लिए रोमांचक अवसर सृजित किया है, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।

हम व्यावहारिक सुझाव लेकर आएंगे ताकि नीति-निर्माता को भारत के महत्वाकांक्षी सुधार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके।

श्री उदय कोटक ने कहा:

एक नये तथा मजबूत नेतृत्व के साथ व भारत में सुधार वाली मैक्रो-इकोनॉमिक सूचकों के बीच हमारा वित्तीय क्षेत्र अगले दशक में एक टिकाऊ विकास दिखाएगा।

इस संदर्भ में यूके के वित्तीय सेक्टर के साथ सहयोग में इजाफा करना दोनों पक्षों के लिए अहम है। दोनों देशों की सरकारों, नीति निर्मातों तथा पेशेवरों की मदद से यह सहयोग स्थापित करने के लिए मैं बेहद रोमांचित हूं।

Updates to this page

प्रकाशित 10 October 2014