विश्व की समाचार कथा

कोलकाता में द ग्रेट इंडियन डिबेट 2017-18

ब्रिटिश उप-उच्चायोग ने जादवपुर विश्वविद्यालय की डिबेटिंग सोसाइटी के सहयोग से आज 'द ग्रेट डिबेट' प्रतियोगिता के कोलकाता चैप्टर का आयोजन किया।

Kolkata GD

कोलकाता के शीर्ष महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों ने इस डिबेट में भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:

  • प्रेसीडेंसी
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय
  • लोरेटो
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • टेक्नो इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • जेआईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • स्कॉटिश चर्च कॉलेज
  • हज़रा लॉ कॉलेज
  • एनयूजेएस
  • गोखले
  • श्री शिक्षायतन
  • भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी
  • आईलीड और आईएसईआरके

इन संस्थानों ने ग्रेट इंडियन डिबेट के लिए 42 टीमों को मैदान में उतारा। इस साल डिबेट के कोलकाता चैप्टर का विषय ‘कौशल, उद्यमिता और युवा’ था। प्रारंभिक और अंतिम दौर में उत्साह और वाद-विवाद कौशल देखने को मिला जिसमें युवा अभिनव तर्कों के साथ जटिल मुद्दों से निपटने की कोशिश कर रहे थे।

द ग्रेट डिबेट ब्रिटेन और भारत की जीवंत चर्चा और विचार-विमर्श की साझा संस्कृति के उत्सव को मनाने का एक अनूठा अवसर है। ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा सुनियोजित, द ग्रेट इंडियन डिबेट को इस साल पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। कोलकाता के अलावा, विजाग, जयपुर, हैदराबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून और नई दिल्ली में द ग्रेट इंडियन डिबेट का आयोजन किया जा रहा है।

द ग्रेट इंडियन डिबेट के जज थे:

  • ब्रूस बक्नेल, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कोलकाता
  • सुजाता सेन, सीईओ फ्यूचर होप इंडिया
  • प्रोफेसर मालार रे, द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टैक्नोलॉजी, शिबपुर

इस अवसर पर ब्रूस बक्नेल ने कहा:

भारत में चर्चा जीवंत और सुरक्षित है। सीपीएम से लेकर संघ परिवार तक और अर्नब गोस्वामी से लेकर जेएनयू के छात्रों तक ये बहस अक्सर जोरदार, अव्यवस्थित और तीखी होती है। लेकिन बहस होती है। और बहस व तर्क से महत्वपूर्ण सोच उभर के आती है जिसके बिना लोकतंत्र आगे नहीं बढ़ सकता है। मुझे कोलकाता में द ग्रेट डिबेट में प्रतिभागियों को अपने चर्चा कौशल के परीक्षण हेतु मिले इस अवसर का आनंद लेते हुए देखकर बहुत खुशी हुई।

मीडिया

मीडिया से संबंधित सवालों के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख
प्रेस और कम्युनिकेशन
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Youtube, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 17 October 2017