सर जेम्स बेवन ट्विटर आपके सवालों का जवाब देंगे
भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन केसीएमजी ट्विटर पर आपके सवालों का जवाब देंगे। गौरतलब है कि सर जेम्स बेवन केसीएमजी ने पिछले साल सोशल मीडिया की दुनिया में पहली बार कदम रखा था।

सर जेम्स का ट्विटर हैंडल है : @HCJamesBevan
उन्हें ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों के विभिन्न विषयों पर जवाब देते हुए खुशी होगी। इन विषयों में व्यावसायिक संबंध, वीजा नीति, शिक्षा के क्षेत्र में अवसर, विज्ञान एवं अनुसंधान साझेदारियां, पर्यटन और ब्रिटेन एवं भारत के बीच सांस्कृतिक संबंध शामिल किए जा सकते हैं।
Sसर जेम्स बेवन 30 मई को दोपहर बाद 12:30-13:30 बजे (आईएसटी) ट्विटर के जरिए आपके सवालों का इस हैंडल पर जवाब देंगे- @HCJamesBevan. आप इस लिंक का उपयोग करते हुए अपने सवाल पूछ सकते हैं : #AskHC.
अधिक जानकारी के लिए:
-
ब्रिटिश उच्चायुक्त सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Events, Storify, Blogs, Foursquare
मार्कस विन्स्ले, डायरेक्टर,
प्रेस एंड कम्युनिकेशन,
ब्रिटिश हाई कमीशन
चाणक्यपुरी नई दिल्ली 110021,
Tel: 44192100; Fax: 24192411
Mailto: Deepti.Soni@fco.gov.uk