प्रेस विज्ञप्ति

पार्लियामेंट स्क्वेयर में महात्मा गांधी की नई प्रतिमा के भारतीय वित्त मंत्री द्वारा अनावरण समारोह में आम जनता आमंत्रित

भारतीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली यूके की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Gandhi clay statue

शनिवार, 14 मार्च को लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर में उद्घाटन समारोह आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा, जिन्हें यहां ऐतिहासिक प्रतिमा की पहली झलक देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम महात्मा गांधी के पोते तथा पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल श्री गोपालकृष्ण गांधी अपने विचार रखेंगे । इस अवसर पर गांधी स्टेच्यू मेमोरियल ट्रस्ट के लॉर्ड तथा लेडी देसाई भी उपस्थित रहेंगे।

वित्त मंत्री की हैसियत से यह श्री जेटली की पहली यूके यात्रा होगी तथा यह कार्यक्रम भारत तथा यूके के बीच के व्यापक तथा प्रगाढ़ संबंधों को प्रतिबिंबित करता है। ब्रिटेन और भारत के बीच यह निकट सम्बन्ध हमारे दोनों राष्ट्रों के लिए अधिक रोज़गार, वृद्धि और सुरक्षा उपलब्ध कराता है।

अपनी यात्रा के दौरान प्रगाढ़ यूके-भारत के विकास की चर्चा करने के क्रम में श्री जेटली चांसलर ऑफ एक्सचेकर, जॉर्ज ऑस्बॉर्न तथा संस्कृति मंत्री, साजिद जाविद से भी मुलाकात करेंगे। यहां श्री जेटली शीर्ष नेताओं तथा निवेशकों से भी मिलेंगे।

भारतीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा:

यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि मैंने लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर में गांधी की नवीन प्रतिमा के अनावरण के लिए प्रधानमंत्री श्री कैमरून के आमंत्रण को स्वीकार किया। इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित स्थान पर महात्मा गांधी को भारत की शांतिपूर्ण आजादी के लिए नेतृत्व करने की दिशा में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

यह प्रतिमा सुनिश्चित करेगी कि गांधी की विरासत को अगली पीढ़ी में हस्तांतरित किया जाए। यह हमारे दो देशों के बीच के मजबूत बंधन के समारोह के एक अहम तथा ऐतिहासिक क्षण का भी गवाह बनेगी। भारत तथा यूके समान मूल्यों को साझा करते हैं और हम समान स्तर के सहयोगी हैं। यह अटूट मित्रता गांधी द्वारा छोड़ी अनेक विरासतों में एक है, जिसे और मजबूत बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं।

यूके के संस्कृति मंत्री साजिद जाविद ने कहा:

मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि श्री जेटली इस ऐतिहासिक प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में हैं। यूके तथा भारत के काफी मजबूत जुड़ाव हैं तथा मुझे प्रतीक्षा है कि हम इसे और कैसे मजबूत बना पाएंगे इस पर आगे चर्चा कर सकेंगे। भारत के साथ आज हमारा जो संबंध है जिसे महात्मा गांधी बराबरी वाली दोस्ती का दर्जा देते थे।

संपादकों के लिए नोट्स

  • भारत में वित्त मंत्री की भूमिका यूके चांसलर ऑफ द एक्सचेकर के समतुल्य है।
  • गांधी स्टेच्यू के उद्घाटन समारोह को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। पार्लियामेंट स्क़्वेयर का द्वार 09.15 बजे प्रातः खुलेगा तथा समारोह का शुभारंभ सुबह 10.00 बजे होगा।

प्रेस पूछताछ: 020 7211 2004 पब्लिक पूछताछ: 020 7211 6000

Updates to this page

प्रकाशित 10 मार्च 2015