विश्व की समाचार कथा

चंडीगढ़ में जलवायु परिवर्तन पर पैनल परिचर्चा

जलवायु परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर काम करने को फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन कटिबद्ध हैं।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
BDHC Chandigarh

ब्रिटिश उप-उच्चायोग चंडीगढ़, अलायंस फ्रैंकाइज (Alliance Française) और चंडीगढ़ के जर्मन व्यवसायी समुदाय मिलकर जलवायु परिवर्तन पर मंगलवार 9 सितंबर को एक पैनल परिचर्चा का आयोजन कर रहे हैं, जो इस बात पर केंद्रित है कि उद्योग जगत किस प्रकार अपना कार्बन फुटप्रिंट कम कर सकता है और किस प्रकार सरकार इसमें मदद कर सकती है।

स्थानीय समुदाय के और पंजाब तथा हरियाणा सरकारों के विशेषज्ञ एवं दिल्ली स्थित राजनयिक मिशनों के विशेषज्ञ इस विषय पर अपने दृष्टिकोण, अपनी विशेषज्ञता और अपने ‘जमीनी अनुभव’ साझा करेंगे कि आर्थिक विकास से समझौता किए बिना जलवायु परिवर्तन से कैसे निबटा जाए। इस परिचर्चा का समन्वयन पत्रकार, लेखक और द हिन्दू के चंडीगढ़ ब्यूरो प्रमुख चंदरसुता डोगरा द्वारा की जाएगी जिनके ऊपर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सभी कवरेजों की जिम्मेदारी है।

फ्रेंच, जर्मन और ब्रिटिश सरकारें जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं और उनके द्वारा 9 सितंबर को दुनिया भर में संयुक्त आयोजन किए जा रहे हैं।

चंडीगढ़ के ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त डेविड लेलिअट ने कहा:

जलवायु परिवर्तन के मुद्दों से निबटने में स्थानीय प्रयासों में सहायता करने हेतु हमें अपने फ्रेंच और जर्मन मित्रों तथा स्थानीय व्यावसायिक समुदाय के लोगों के साथ काम करते खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है यह परिचर्चा व्यवसाय जगत के लोगों और नीति निर्माताओं के लिए वे तरीके ढूंढ़ने में मददगार साबित होगी जिससे उन्हें कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलेगी।

पिछले महीने भारत के अपने दौरे के दौरान ब्रिटेन के ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मंत्री एड डेवी ने कहा:

अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, नई प्रविधियों और आविष्कारों का अर्थ है कि जलवायु परिवर्तन से निबटना आर्थिक विकास को बाधिक करने की बजाए उसे बढ़ावा ही देगा।

आगे की जानकारी

  • परिचर्चा 9 सितंबर 2014 को भारतीय समयानुसार दिन के 2:30 बजे अलायंस फ्रैंकाइज, सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। आप सभी इसमें भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित हैं। रजिस्टर कराने के लिए कृपया शिवानी सूद से +91 84277 6556 नंबर पर संपर्क करें।

  • वक्ताओं में शामिल हैं:
    • विज्ञान एवं तकनीक के लिए पंजाब राज्य परिषद की कार्यकारी निदेशक नीलिमा जयरथ
    • पर्यावरण विभाग, हरियाणा के वैज्ञानिक डॉ. आर के चौहान
    • ब्रिटिश उच्चायोग में निम्न कार्बन संवृद्धि के फर्स्ट सेक्रेटरी साइमन पेट्री
    • काउंसलर जॉर्ज क्लसमैन (पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन), फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी का दूतावास
  • पैनलिस्ट हैं:
    • डॉ. एंटोन रीनफेल्डर, एमडी ग्रॉज-बेकर्ट एशिया
    • नीता देरे, रेकिट बेंकिसर
    • विक्रम हंस, एमडी मल्टी ओवरसीज प्रा.लि.
    • पल्लव मुखर्जी, आर्किटेक्ट और कंसल्टेंट
  • यह कार्यक्रम कवर करने को इच्छुक मीडिया प्रतिनिधि कृपया ऐलम बेंस को ईमेल करें या 9501925556 नं. पर फोन करें।

Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare पर हमारा अनुसरण करें।

प्रकाशित 9 September 2014