शीर्ष बिजनेस यात्रियों के लिए नया प्रीमियम वीजा
ब्रिटेन सरकार ने बेहतरीन प्रतिभाओं तथा सर्वोत्तम उद्यमियों के साथ कार्य करने, ब्रिटेन में कारोबार तथा निवेश को आकर्षित करने के लिए वीजा प्रणाली में और अधिक सुधार की घोषणा की है।

हमारे वीजा आवेदन केंद्र बिजनेस यात्रियों को पूर्व के मुकालबे अधिक प्रीमियम सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे।
अगले 12 महीनों में भारत में वीजा प्रणाली के होने वाले अतिरिक्त सुधारों में शामिल होंगे:
- दक्षिण भारत में एक पासपोर्ट पासबैक पायलट। इस सेवा से भारतीय वीजा आवेदक अगली प्रक्रिया के दौरान पासपोर्ट अपने पास रख सकेंगे। इसका अर्थ यह होगा कि यदि उनको जरूरत हो तो वे यात्रा कर सकते हैं या अन्य वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे उनके लिए दो वीजा प्राप्त करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा।
- भारत में मोबाइल वीजा क्लिनिक का आरंभ, जिसके तहत वीजा आवेदन केंद्र में जाने की बजाए महत्वपूर्ण आवेदक तथा कंपनियां अपने ही कार्यालयों में वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ग्रेट क्लब की शुरुआत। यह सेवा केवल ऐसे शीर्ष बिजनेस अधिकारियों के लिए होगी जिन्हें यूके वीजास एंड इमिग्रेशन (यूकेवीआइ) का समर्थन प्राप्त होगा। इस क्लब का आरंभ नये वर्ष में 12 महीने के एक पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में होगा, जिसका लक्ष्य ऐसे बिजनेस लीडर होंगे, जो वीजा सेवा का इस्तेमाल करते हैं और यूके के साथ जिनका मजबूत संबंध है।
इनसे जुड़े विवरण की घोषणा आगे चलकर की जाएगी।
ब्रिटिश गृह मंत्री टेरेसा मे ने कहा:
मैंने मार्च में ‘यूके वीजास एंड इमिग्रेशन’ का आरंभ किया ताकि ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान की जा सके। इन बदलावों से हमें एक विश्व स्तरीय, प्रतियोगी वीजा प्रणाली को लागू करने में मदद मिलेगी, जिससे व्यवसाय की परिवर्तशील जरूरतों की पूर्ति की जा सकेगी और ब्रिटेन को वैश्विक दौड़ में सफलता हासिल करने में सहायता मिलेगी।
हम उच्च-महत्व तथा उच्च-प्राथमिकता वाली व्यवसाय जरूरतों पर ध्यान देने और उनपर प्रतिक्रिया देते रहेंगे, ताकि हम उन्हें ऐसी सेवा प्रदान कर सकें जो आर्थिक प्रगति को बढ़ावा दे सके और साथ ही हमारी सीमाओं की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
अधिक जानकारी:
- जहां क्लब के सदस्य अन्य आवेदकों की तरह समान वीजा जांच के अंतर्गत आएंगे, वहीं इसका उद्देश्य क्लब सदस्यों को ब्रिटेन में आगमन के लिए पहली बार आवेदन के समय से उत्तम सेवा प्रदान करना है। उन्हें एक अकाउंट मैनेजर प्रदान किया जाएगा ताकि वीजा तथा इमिग्रेशन के जरिए उनकी यात्रा सरल और सहज बन सके। अकाउंट मैनेजर पायलट अवधि के दौरान व्यक्तियों की आवश्यकता अनुसार बिना किसी अतिरिक्त लागत के वीजा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा।
- इन नए परिवर्तनों के बाद भारत में ‘सेम डे वीजा सर्विस’ का आरंभ किया गया।