आंध्र प्रदेश में नई भारत-ब्रिटेन भागीदारी
आंध्र प्रदेश का राजीव शिक्षा एवं रोजगार मिशन (आरईईएमएपी) तथा ब्रिटेन के बोर्नमाउथ एवं पूल कॉलेज ने प्रोद्योगिकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदायन हेतु साथ मिलकर काम करने का समझौता किया है।

आंध्र प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के शीर्ष निकाय रीमैप (REEMAP) और ब्रिटेन के बोर्नमाउथ एवं पूल कॉलेज ने आंध्र प्रदेश में तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदायन हेतु साथ मिलकर काम करने का समझौता किया है। इस प्रकार की साझेदारी करने वाला ब्रिटेन का यह विश्वविद्यालय अपने आप में पहला है और यह हैदराबाद में इस सप्ताह स्थापित नए केन्द्र से प्रशिक्षण देने में मदद करेगा।
बोर्नमाउथ एवं पूल कॉलेज ने अबैकस ओवरसीज एजुकेशन एडवाइजर्स प्रा.लि. के साथ पंजगट्टा में एक परिचालन केन्द्र की स्थापना के लिए समझौता किया है। हैदराबाद में जो योग्यताएं प्रदान की जाएंगी उन्हें ब्रिटेन के कॉलेज से और साथ ही एक ब्रिटिश पंचाट-निकाय एसोसिएशन ऑफ बिजनस प्रैक्टिशनर्स से दोहरा प्रमाणन प्राप्त होगा। कॉलेज @अबैकस ग्राहक सेवा, बिजनस, सॉफ्ट स्किल्स आदि के क्षेत्र में बेहतरीन व्यावसायिक प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान करेंगे। नई परियोजना बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने या स्वरोजगार करने में मदद करेगी। यह परामर्शदाता को सामाजिक उद्यमों को प्रोत्साहित करने में भी मदद करेगी।
बोर्नमाउथ एवं पूल कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल में प्रिंसिपल और चीफ एक्जीक्यूटिव लॉरेंस विन्सेंट, इंटरनेशनल टीचर्स ट्रेनिंग के डाइरेक्टर स्यू शार्की और प्रोजेक्ट मैनेजर शैलजा ओ’लीरी शामिल थे। नई साझेदारी को अंतिम रूप देने के लिए इस प्रतिनिधिमंडल ने रीमैप (REEMAP) के अध्यक्ष प्रो. केसी रेड्डी और रीमैप (REEMAP) के मिशन डाइरेक्टर डॉ. आर.वी चंद्रवदन से मुलाकात की।
हैदराबाद में ब्रिटिश उपउच्चायुक्त एंड्र्यू मैकएलिस्टर ने कहा:
इस नई साझेदारी को क्रियान्वित करते हुए हमें बड़ी खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि यह उच्च गुणवत्तायुक्त उन विशेषज्ञताओं को, जिनके लिए ब्रिटेन मशहूर रहा है, आंध्र प्रदेश में मौजूद अवसरों और आकांक्षाओं के साथ एकजुट करने में सफल होगा जिससे युवाओं के कौशल का विकास होगा और उन्हें रोजगार पाने, बेहतर काम हासिल करने या अपने स्वरोजगार की संभावनाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
आगे की जानकारी:
बोर्नमाउथ एवं पूल कॉलेज ब्रिटेन के सबसे बड़े और राजकीय सहायता प्राप्त उच्चस्तरीय प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है जो तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा हेतु दुनिया भर के छात्रों को आकर्षित करता है। यह पुरस्कार विजेता संस्थान है जिसकी भारत में भागीदारों के साथ काम करने की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति है। यह कॉलेज चीन, कुवैत, नॉर्वे, थाइलैंड, नाइजीरिया, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, जापान और श्रीलंका में पाठ्यक्रम सलाह, व्यावसायिक योग्यताओं के मानदंड और शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करता है।