कोलकाता में नए ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त
ब्रूस बकनल कोलकाता में नए ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त हैं।

British Deputy High Commissioner Kolkata, Bruce Bucknell
वह 13 भारतीय राज्यों प. बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, असम, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश अंदमान-निकोबार द्वीपसमूह का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त कोलकाता, ब्रूस बकनल ने कहा:
कोलकाता आकर मैं बहुत खुश हूं। अपनी टीम के साथ मैं 13 भारतीय और केंद्र शासित प्रदेश अंदमान-निकोबार द्वीपसमूह का प्रतिनिधित्व करता हूं। पूर्वी भारत के साथ व्यक्ति से व्यक्ति के बीच के सौहार्द्रपूर्ण जुड़ाव तथा व्यावसायिक संबंधों को आगे बढ़ाने हेतु अपने काम की चुनौती का मैं आनंद लेता हूं। यह भारत का एक दिलचस्प हिस्सा है और इसकी संस्कृति, विरासत, भाषा तथा भूगोल विविधताओं से भरा है। मुझे बहुत व्यस्त रहना है!
मीडिया पूछताछ के लिए कृपया इनसे संपर्क करें:
मैनाक डे
ब्रिटिश उप-उच्चायोग कोलकाता
फोन: +91 33 2288 5172-76
मेल करें: मैनाक डे
हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia