समाचार कथा

एशिया मामलों के मंत्री ह्यूगो स्वायर की भारत यात्रा

दीर्घकालीन ब्रिटेन-भारत संबंध को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार 30 मई को एशिया मामलों के मंत्री ह्यूगो स्वायर भारत के दौरे पर आए।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था

नवंबर 2015 में भारतीय प्रधानमंत्री की सफल ब्रिटेन यात्रा के परिणामों को मजबूत करने के लिए दिल्ली में श्री स्वायर की मुलाकात अपने वरिष्ठ भारतीय समकक्षों के साथ मुलाकात होगी जिसमें महत्वपूर्ण विदेशी और रक्षा मामलों पर अनेक सहयोग समझौते किए गए थे।

साथ ही वह आगे वाणिज्य और निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु प्रमुख भारतीय कारोबारियों तथा भारतीय वाणिज्य उद्योग परिसंघ (एफआईसीसीआई) और भारतीय उद्योग महासंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधि से भी मुलाकात करेंगे। भारत ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है और ब्रिटेन भारत में जी20 देशों में सबसे बड़ा निवेशक है।

एशिया मामलों के मंत्री ह्यूगो स्वायर:

प्रधानमंत्री श्री मोदी की ऐतिहासिक ब्रिटेन यात्रा ने भारत के साथ हमारे संबंधों का एक नया स्तर तय किया है। इससे सुरक्षा और प्रतिरक्षा, व्यवसाय, नवाचार, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में हमारे मौजूदा रिश्ते मजबूत हुए हैं।

एक आधुनिक, विविधतापूर्ण और गतिशील लोकतंत्र के रूप में ब्रिटेन और भारत के बीच एक स्वाभाविक बंधुता है और एक सच्ची रणनीतिक साझेदारी है जिसे हम नई ऊचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। साथ मिलकर, हम आतंकवाद और साइबर अपराध से लेकर सबके लिए समावेशी विकास और धारणीय ऊर्जा संबंधी हमारे समय की बड़ी चुनौतियों से निबटने में अपरिहार्य भूमिका निभा सकते हैं।

आगे की जानकारी

विदेश कार्यालय मंत्री ह्यूगो स्वायर का ट्विटर @HugoSwire पर अनुसरण करें।

ट्विटर @foreignoffice पर विदेश कार्यालय का अनुसरण करें।

फेसबुक तथा गूगल+ पर विदेश कार्यालय का अनुसरण करें।

Media enquiries

For journalists

Updates to this page

प्रकाशित 30 मई 2016
पिछली बार अपडेट किया गया 30 मई 2016 show all updates
  1. Added translation

  2. First published.