विश्व की समाचार कथा

लुइस टेलर 20-23 फरवरी तक भारत यात्रा पर

लुइस टेलर ब्रिटेन के साथ व्यवसाय करने वाले भारतीय व्यवसायों के लिए लचीले और नए वित्तीय सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं।

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
Louis Taylor

लुइस टेलर, यूके एक्सपोर्ट फाइनांस (यूकेईएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), 20 से 23 फरवरी तक भारत की यात्रा पर हैं। ब्रिटेन की एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसी, यूकेईएफ ने ब्रिटिश सामान, सेवाओं तथा अन्य अमूर्त वस्तुओं के भारतीय खरीदारों को वित्तीय सहयोग मुहैया कराने की क्षमता को 1 बिलियन पौंड तक बढ़ा दिया है, यह सहायता भारतीय रुपयों में भी उपलब्ध है।

भारत में, लुइस टेलर सरकारी तथा निजी क्षेत्र के भारतीय खरीदारों से मुलाकात के लिए चेन्नई, दिल्ली तथा मुंबई की यात्रा करेंगे। इन मुलाकातों के क्रम में, श्री टेलर ब्रिटेन से सामान खरीदने पर यूकेईएफ द्वारा भारतीय खरीदारों के लिए उपलब्ध कराई गई आकर्षक वित्तीय सहायता का प्रचार-प्रसार करेंगे।

वे मुख्य भारतीय अवसंरचना विकास परियोजनाओं को ब्रिटिश सरकार द्वारा सहयोग की अभिरुचि का भी समर्थ करेंगे, जिनके तहत परिवहन, ऊर्जा अवसंरचना, शहरी विकास तथा स्मार्ट सिटी के क्षेत्र आते हैं।

लुइस टेलर ने कहा:

ब्रिटेन की सरकार, ब्रिटेन तथा दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही एक बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में अपने व्यवसाय सहयोगियों के बीच मजबूत तथा दीर्घकालिक आर्थिक संबंधों के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है।

मुझे खुशी है कि मुझे भारतीय बैंकों, व्यवसायों तथा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के साथ मुलाकात और साथ ही इसके बारे में और समझने का अवसर मिल रहा है कि किस प्रकार हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने में सहयोग प्रदान करने के लिए अवसरों की पहचान कर सकते हैं।

चेन्नई में, श्री टेलर अंतर्राष्ट्रीय निर्यात ऋण एजेंसियों के एक सम्मेलन में भाग लेंगे और दक्षिण के प्रमुख व्यवसायियों के साथ मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली में, श्री टेलर तेल तथा प्राकृतिक गैस आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिल रहे हैं। वे शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे कि किस प्रकार यूकेईएफ विस्तृत शहरी विकास परियोजनाओं तथा स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में भारत की सहायता कर सकता है।

वे कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) तथा ब्रिटेन से आयात को इच्छुक कुछ प्रमुख भारतीय व्यवसायों के साथ एक बैठक में भी भाग लेंगे। वे अपने दिल्ली दौरे के समापन क्रम में कई भारतीय कंपनियों से मुलाकात करेंगे, जिनमें भारत में ब्रिटेन की एक सफल व्यावसायिक कंपनी जेसीबी शामिल होगी।

मुंबई में, श्री टेलर कई भारतीय कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी शामिल होगी, जिसके लिए हाल में ही यूकेईएफ ने एक पेट्रोकेमिकल परियोजना हेतु सहायता प्रदान की है।

अन्य सूचनाएं

  • लुइस टेलर यूके एक्सपोर्ट फाइनांस के मुख्य कार्यकारी हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्य परिचालन अधिकारी, ग्रुप ट्रेजरी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, वियेतनाम, कंबोडिया तथा लाओस में स्टैंडर्ड चार्टर्ड के सीईओ, तथा वियेतनाम में यूरोपीय चैंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष के पदों पर कार्य किया है।

  • यूके एक्सपोर्ट फाइनांस ब्रिटेन की निर्यात ऋण एजेंसी तथा एक सरकारी विभाग है, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग के साथ ही रणनीति और संचालनों के एक आंतरिक घटक के रूप में कार्य करता है।

  • यूकेईएफ ने ब्रिटिश सामान तथा सेवाओं के भारतीय खरीदारों की सहायता के लिए 1 बिलियन पाउंड तक क्षमता निर्धारित की है। यह कई तरह के लचीले और दीर्घावधि वित्तीय सहयोग मुहैया कराने में सक्षम है, जिसके तहत प्रत्यक्ष ऋण तथा बैंक ऋण पर गारंटी भी आती है, जिसके साथ भारतीय रुपयों में भी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है और भुगतान की अवधि 10 वर्ष तक है।

मीडिया

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 24192100; फैक्स: 24192400

मेल करें: जागोरी धर

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

Updates to this page

प्रकाशित 21 फरवरी 2017