विश्व की समाचार कथा

भारत-ब्रिटेन सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए लिआम फॉक्स का पुणे दौरा

संबद्ध शहरों तथा आधुनिक विनिर्माण पर व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों को समर्थन प्रदान करने के लिए ब्रिटेन के केंद्रीय मंत्री ने पुणे का दौरा किया है।

Liam Fox

ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के केंद्रीय मंत्री, लिआम फॉक्स 9 नवंबर, 2016 को पुणे (महाराष्ट्र) का दौरा कर रहे हैं, ताकि व्यवसाय, वाणिज्य, कौशल तथा उद्यमिता क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन के सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके। वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ, भारत-ब्रिटेन टेक समिट में भाग ले रहे हैं।

वर्तमान पद ग्रहण करने के बाद अपने पहले पुणे भ्रमण में, डॉ फॉक्स मुंबई में उप उच्चायुक्त कुमार अय्यर के साथ होंगे। केंद्रीय मंत्री महोदय एक ‘भावी विनिर्माण तथा नवाचार कार्यशाला’ का आरंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य आधुनिक अभियांत्रिकी क्षेत्र में ब्रिटिश सहयोग तथा अवसरों को प्रोत्साहित करना है।

इस कार्यशाला में यात्रा पर आए 20 से ज्यादा कंपनियों के ब्रिटिश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ ही भारतीय भागीदारों के पैनल सत्र सम्मिलित होंगे। वे ब्रिटेन के प्रेसीजन वेरोनिक इंटरनेशनल तथा भारतीय वाहन-पुर्जा विनिर्माता कंपनी, बैडवे समूह के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के मौके पर भी उपस्थित रहेंगे।

ब्रिटिश केंद्रीय मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, डॉ. लिआम फॉक्स ने कहा:

मैं यहां पुणे में ब्रिटिश स्मार्ट सिटी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए उपस्थित होने पर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव करता हूं, जो यहां स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों के निर्माण में अपनी भूमिकाओं के बारे में वार्ता करने के लिए आए हैं।

हमने देखा है कि हमारे उद्योग कितनी सफलता से आपस में सहयोग कर रहे हैं, और हमें यह भी पता है कि हमारे दोनों देशों ने पहले से एक दूसरे के यहां भारी मात्रा में निवेश किया है। अपने इस दौरे के माध्यम से, मुझे आशा है कि हम अपने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत कर सकेंगे। व्यापार तथा निवेश पर साथ मिलकर काम करने से आर्थिक विकास तथा संवृद्धि को गति मिलती है तथा यह सम्मिलित रूप से समृद्धि प्रदान करता है।

पुणे में, डॉ फॉक्स ब्रिटिश संबद्ध सिटी मिशन तथा पुणे नगरनिगम आयुक्त के साथ एक गोल-मेज परिचर्चा की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसका उद्देश्य ब्रिटिश स्मार्ट सिटी प्रस्तावों को आगे बढ़ाना है।

ब्रिटेन की सर्वाधिक नवाचारी 30 से ज्यादा कंपनियां इस हफ्ते भारत में हैं, जो इस क्षेत्र में आनेवाला अबतक का सबसे बड़ा स्मार्ट सिटी व्यवसाय प्रतिनिधिमंडल है। यह प्रतिनिधिमंडल 9-10 नवंबर को पुणे में होगा, जहां ये भारतीय कंपनियों तथा स्थानीय निकायों के साथ संभावित सहयोग का पता लगाएंगे तथा स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए अपनी विशेषज्ञताएं प्रस्तावित करेंगे। यह मिशन इनोवेट यूके, डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल ट्रेड (डीटीआई), एंटरप्राइज यूरोप नेटवर्क तथा फ्यूचर सिटीज कैटेपुल्ट द्वारा आयोजित एक संयुक्त प्रयास है।

मुंबई में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, कुमार अय्यर ने कहा:

केंद्रीय मंत्री महोदय तथा ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल के लिए पुणे का दौरा करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था, जिसके अंतर्गत आधुनिक अभियांत्रिकी, विनिर्माण तथा स्मार्ट सिटी प्रयासों के क्षेत्र में महाराष्ट्र-ब्रिटेन सहयोग को और ज्यादा रफ्तार देने के उद्देश्य से आयोजित भारतीय कंपनियों तथा सरकारी अधिकारियों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। एक स्मार्ट सिटी के तौर पर पुणे के साथ ब्रिटेन के सहयोग के साथ-साथ, पर्किंस और रेनिशॉ जैसी ब्रिटिश कंपनियों द्वारा महाराष्ट्र में नए विनिर्माण केन्द्रों खोले गए हैं और कई विचाराधीन हैं। ये रिश्ते इससे ज्यादा मजबूत पहले कभी नहीं थे।

पुणे में अपने अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के साथ ही; मंत्री महोदय ब्रिटिश विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों के साथ अकादमिक सहयोग पर चर्चा करने के उद्देश्य से इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स का भी भ्रमण करेंगे, इसके अलावा वे मापन तथा मापक उपकरन विनिर्माण में विशेषज्ञ ब्रिटिश कंपनी रेनीशॉ के परिसर का भ्रमण भी करेंगे, जहां एक अत्याधुनिक 3डी मुद्रण कारखाने के साथ ही एक स्पष्ट भारत-ब्रिटेन सहभागिता प्रयास को साकार करते हुए भारत में व्यापक महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाएं है।

पुणे दौरे के अंतिम चरण में, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त मंत्री महोदय के स्वागत में एक भव्य समारोह की मेजबानी करेंगे, जहां वे पुणे के उद्योग, व्यवसाय एवं महत्वपूर्ण संबद्ध पक्षों से संबद्ध व्यक्तियों से भेंट करेंगे।

आगे की जानकारी

कनेक्टेड सिटी मिशन: भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के गत वर्ष ब्रिटेन दौरे के दौरान घोषित ब्रिटिश सहभागिता के अंतर्गत पुणे स्मार्ट सिटी योजना के लिए ब्रिटिश विशेषज्ञता के साथ परिवहन नीति से लेकर स्मार्ट अवसंरचना मास्टरप्लान तक के क्षेत्र में विस्तृत विभिन्न परियोजनाएं प्रस्तुत की जा रही हैं।

परिवहन के क्षेत्र में ब्रिटेन के अनुभव और विशेषज्ञता से पुणे को अपने सार्वजनिक बसों के लिए कुशल परिवहन प्रबंधन प्रणाली नीति तैयार करने में सहायता मिली है, और विश्वविख्यात ब्रिटिश शहरी नियोजन विशेषज्ञता से पुणे को उसके औंध, बानेर तथा बालेवाड़ी इलाकों के लिए स्मार्ट अवसंरचना मास्टरप्लान तैयार करने में सहायता मिल रही है।

फ्यूचर सिटी केटेपुल्ट तथा पुणे स्मार्ट सिटी साथ मिलकर स्मार्ट सिटी नवाचार केंद्र की परिकल्पना तैयार कर रहे हैं, यह एक अनूठा संस्थान होगा, जहां नवाचार को प्रोत्साहन के साथ ही, स्टार्ट-अप उद्यम-वातावरण को गति प्रदान की जाएगी और रोजगार अवसर सृजित किए जाएंगे जिनका उद्देश्य सार्वजनिक सेवा तथा शहरी अवसंरचना समस्याओं का समाधान करना होगा। इसके अलावा पुणे अपने ट्रांजिट हब तथा स्टार्ट-अप जिन में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करने में भी ब्रिटेन की विशेषज्ञता का उपयोग करनेवाला है।

यूके एडवांस्ड इंजीनियरिंग मैंयूफैक्चरिंग डेलीगेशन में सम्मिलित होंगे- इन्नोवेट यूके, हाई वैल्यू मैंयूफैक्चरिंग केटापुल्ट, द नेशनल कंपोजिट्स सेंटर, मैंयूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी सेंटर, यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स एंड बर्मिंघम। यह प्रतिनिधिमंडल मापन-उपकरण विनिर्माण, रोबोटिक्स, आईओटी/ डिजिटल विनिर्माण जैसे अगले युग के विनिर्माण क्षेत्रों तथा कंपोजिट्स, नैनो-कोटिंग जैसे नए पदार्थों के उपयोग का प्रदर्शन करेगा।

ये दो प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली आनेवाले एक विशाल व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के अंग हैं, जो ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के नेतृत्व में 7-9 नवंबर तक नई दिल्ली में आयोजित टेक समिट में भाग ले रहे हैं। इस समिट का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा ब्रिटेन की प्रधानमंत्री द्वारा किया गया, जो अपने पदग्रहण करने के बाद यूरोप के बाहर अपनी पहली यात्रा पर हैं। यह टेक समिट भारत सरकार तथा भारतीय उद्योग परिसंघ की सहभागिता के तहत आयोजित भारत का प्रमुख ज्ञान तथा प्रौद्योगिकी सम्मेलन एवं प्रदर्शन है, जो प्रौद्योगिकी आधारित व्यवसाय तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

  1. डॉ लिआम फॉक्स का जीवन-परिचय

मीडिया सूचना के लिए, कृपया ई-मेल करें:

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 9 November 2016