ब्रिटेन - भारत ‘ग्रेट’ साझेदारी उत्सव लखनऊ में
यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट इंडिया (यूकेटीआई) लखनऊ में एक शानदार ट्रेड रोड शो का आयोजन कर रहा है।
Business is GREAT Britain
यह रोड शो ब्रिटिश सरकार के अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग कार्यक्रम – ‘ग्रेट’ अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए ब्रिटेन द्वारा प्रदान की जा रही तमाम सुविधाओं और सेवाओं को दर्शाया जाएगा।
देश भर में इस तरह के दस कार्यक्रम आयोजित होने हैं जिनमें पाँचवाँ लखनऊ ट्रेड रोड शो है। इसमें आंतरिक निवेश, उर्जा, आधारभूत ढाँचा, कृषि और व्यावसायिक कौशल जैसे क्षेत्र में ब्रिटेन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करेगा। कार्यक्रम में इस बात पर ज़ोर दिया जाएगा कि व्यवसायी, उद्यमी और उद्योगपति साझेदारी से किस प्रकार लाभ उठा सकते हैं. कार्यक्रम का आयोजन सीआईआई के सहयोग से किया जा रहा है।
लखनऊ ट्रेड रोड शो ताज विवांता में २९ जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। ब्रिटेन के अनेक क्षेत्रों से विशिष्ट व्यक्ति और प्रतिनिधि विविध सत्रों में भाग लेंगे। व्यवसायियों के लाभ हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि ब्रिटिश विशेषज्ञता के उपयोग संबंधी रास्ते तलाशेंगे।
ग्रेट ट्रेड रोड शो के लखनऊ आगमन के संबंध में यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट इंडिया के डायरेक्टर, बैरी लोवेन ने बताया:
हम भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के इच्छुक हैं। दोनों देशों के स्वाभाविक रिश्तों पर आधारित यह साझेदारी लंबे समय से चली आ रही है और हम व्यापार और निवेश को बढ़ाना चाहते हैं I ग्रेट ट्रेड रोड शो के अंतर्गत भारत में हम अभी तक जहां भी गये हैं, हमें अच्छी सफलता मिली है। व्यावसायिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश और लखनऊ में हम उन पक्षों पर अधिक ध्यान देंगे जहां स्पष्ट अवसर हैं और जहां ब्रिटिश कंपनियां व्यापार के और अधिक विकास हेतु अपने अनुभव बांट सकती हैं। यूके, भारत में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है और हमारे यहाँ भारत का निवेश समूची यूरोपियन यूनियन से भी ज्यादा है। लेकिन हम चाहते हैं कि और अधिक भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में उसके साथ व्यापार बढ़ाएं’।
सीआईआई की यूपी स्टेट काउंसिल के पूर्व चेयरमैन, श्री वेद कृष्ण ने बताया:
यह बेहद उत्साहजनक है कि ब्रिटिश सरकार उत्तर प्रदेश में अपना योगदान बढ़ाने को उत्सुक है। हम तहे दिल से उनकी इस पहल का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह रिश्ता आगे भी जारी रहेगा। अपने व्यवसाय को बढ़ाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए ग्रेट ट्रेड रोड शो एक उपयुक्त मंच साबित होगा। सीआईआई दोनों देशों के व्यावसायिक रिश्तों को मजबूत करने में पूरा सहयोग देगी।
मीडिया अधिक जानकारी के लिए कृपया Harleen.Sachdeva@fco.gov.uk अथवा Chandeep.Kaur@fco.gov.uk को संपर्क करें।
अधिक जानकारी
यूकेटीआई के बारे में: यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट, यूके सरकार का एक संगठन है जो व्यापार और निवेश के जरिये विकास हेतु सरकारी विभागों एवं व्यवसायों को साथ लेकर कार्य करता है। यह निर्यातकों और निवेशकों को व्यावहारिक सहयोग प्रदान करने की योजनाएं तैयार करता है।
ग्रेट ट्रेड रोड शो के बारे में: ग्रेट अभियान के तहत सितंबर 2013 में इन ट्रेड रोड शो की शुरुआत हुई और भारत भर में ऐसे दस रोड शो आयोजित किये जाने हैं। व्यापारिक संभावनाएं तलाश करने की दिशा में पहले ही बंगलौर, चंडीगढ़, चेन्न्ई, इंदौर और भुवनेश्वर में रोड शो आयोजित हो चुके हैं।