ब्रिटिश उच्चायोग ने नया हिंदी फेसबुक पेज शुरू किया
भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने आधिकारिक तौर पर आज अपने फेसबुक के हिंदी संस्करण की शुरुआत की।

British High Commission launches Facebook in Hindi
इस पेज का उद्देश्य भारत की युवा पीढ़ी के साथ परस्पर प्रभावी संवाद बनाकर उनको यह जानकारी देना है कि ब्रिटेन के पास उनके लिए कौन कौन से अवसर हैं।
विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय की डिजिटल नीति इस बारे में एक सुस्पष्ट लक्ष्य रखती है कि वह डिजिटल साधनों का इस्तेमाल से किस प्रकार अपनी विदेश नीति और संवाद को समुन्नत करे और अपनी सेवाओं में और निखार लाए।
ब्रिटिश उच्च्योग में प्रेस एवं संचार विभाग के निदेशक, भारत स्टुअर्ट एडम ने कहा:
आज की नेटवर्क-संगठित दुनिया में लोग सूचना पाने के लिए तेजी से बदलते तरीकों का प्रयोग करते हैं। चूंकि हर महीने लाखों भारतीय ऑनलाइन से जुड़ रहे हैं, तो हम चाहते हैं कि ब्रिटेन लोगों के साथ जुड़ने के सुगम माध्यम अपनाए। हिंदी भाषा का नया फेसबुक पेज उन भारतीयों के लिए एक माध्यम बनेगा,जो अपनी भाषा में जानकारी पाना चाहते हों, चाहे वे ब्रिटेन में अध्ययन करने के इच्छुक हों, छुट्टियां बिताना चाहते हों, व्यापार करना चाहते हों या हमारे बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हों”।
हिंदी फेसबुक पेज को भारत के साथ ब्रिटेन की साझेदारी से संबंधित नई सामग्रियों के साथ नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। यह पेज हमें ब्रिटेन के बारे में भारतीयों के विचारों से भी अवगत कराएगा, मौजूदा मुद्दों से जोड़ेगा और ऐसी सामग्री उपलब्ध कराएगा, जिन्हें भारत के लोग देखना चाहते हैं।
ब्रिटिश उच्चायोग ने अपनी हिंदी वेबसाइट 2010 में इन्हीं उद्देश्यों के साथ शुरू की थी और यह ब्रिटेन में व्यवसाय, वीज़ा, अध्ययन और छुट्टियों से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराने में बहुत सफल रही है।
आगे के जानकारी
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे दीप्ति सोनी
मीडिया प्रश्नों के लिए संपर्क करें:
स्टुअर्ट एडम, अध्यक्ष
प्रेस एवं संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली, 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411
मेल करे: उपेंद्र सिंह
हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia