विश्व की समाचार कथा

मानव तस्करी से मुकाबला करने हेतु मुम्बई में यूके लीडरशिप प्रोग्राम

पांच दिवसीय इस नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन 22-26 फरवरी तक किया जाएगा।

सेंटर फॉर क्रिमिनलॉजी एंड जस्टिस स्कूल ऑफ सोशल वर्क, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) तथा अन्याय रहित जिंदगी (एआरजी) के सहयोग से, ब्रिटिश उच्चायोग एक पांच दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जो लोगों को मानव तस्करी तथा उससे जुड़े मुद्दों से मुकाबला करने के लिए धारणीय लीडर बनाएगा।

इस नेतृत्व विकास कार्यक्रम को फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस (एफसीओ) के बाइलेटरल प्रोग्राम फंड (बीपीबी) से फंड प्राप्त हो रहा है। यह कार्यक्रम एक रिहाइशी प्रोग्राम है, जिसका आयोजन 2016 में 22-26 फरवरी को टीआइएसएस मुम्बई परिसर में किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें - केदार दास

स्टुअर्ट ऐडम
प्रमुख, प्रेस तथा संचार,
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021,
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

ई-मेल: प्रद्युम्न बोरा

Follow us on Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 16 December 2015