विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश आप्रवासन मंत्री द्वारा नए वीज़ा सुधारों की घोषणा

ब्रिटिश आप्रवासन मंत्री जेम्स ब्रोकनशायर ने आज भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा सेवा में नए सुधारों की घोषणा की।

UKVI

उन्नत वीज़ा सुधारों की घोषणा मंत्री महोदय के पांच दिवसीय भारत दौरे के एक भाग के रूप में की गई है और इस दौरे के तहत वह दिल्ली और बेंगलुरू जाएंगे। उनका यह दौरा गत नवंबर माह में प्रधानमंत्री श्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा का परिणाम है। अपने दौरे के एक भाग के रूप में मंत्री महोदय शिक्षा, पर्यटन और व्यवसाय क्षेत्रों के महत्वपूर्ण ब्रिटिश वीज़ा ग्राहकों से मुलाकात करेंगे, जिसका उद्देश्य होगा यह समझना कि वे वीज़ा सेवा का उपयोग किस प्रकार करते हैं।

सेवा सुधारों के तहत शामिल है पहली बार यात्रा करने वालों के वीज़ा तथा कार्य वीज़ा को भी समान दिन, उच्च प्राथमिकता वीज़ा सेवाओं के दायरे में लाना। 3 से 5 दिन प्राथमिकता वीज़ा सेवा का भी विस्तार अध्ययन और कार्य रूटों तक किया जाएगा जिससे भारत के अधिक ग्राहकों को त्वरित वीज़ा निर्णय का लाभ प्राप्त हो सके।

इस महीने के अंत से भारतीय विजिट वीज़ा के आवेदक नए त्वरित और सरल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही, नए ऑनलाइन फॉर्म में कम समय लगेगा, जिससे छुट्टियां बिताने या व्यवसाय के सिलसिले में ब्रिटेन जाने वाले ग्राहकों के लिए यूके एवं शेंजन वीज़ा के लिए आवेदन करना आसान होगा। फॉर्म भर लेने के बाद, ग्राहक प्रिंट तथा आवेदन के लिए एक ऑटो-कंप्लीटेड शेंजन आवेदन पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। मूलतः फॉर्म अंग्रेजी में होगा लेकिन इसका हिंदी, तमिल और गुजराती में अनुवाद किया जाएगा जिससे भारत भर के ग्राहकों के लिए ब्रिटिश विजिट वीज़ा के लिए आवेदन करना आसान हो।

घोषणा के एक भाग के रूप में, मंत्री महोदय ने एक नए वीज़ा आवेदन केन्द्र (वीएसी) की शुरुआत उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किए जाने की घोषणा की जो कि भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य में ऐसा पहला केन्द्र है।

दिल्ली के वीज़ा आवेदन केन्द्र के भ्रमण के दौरान आप्रवासन मंत्री जेम्स ब्रोकनशायर ने कहा:

भारत ब्रिटेन के सबसे बड़े वीज़ा बाजारों में से एक है और हमने यहां अपनी सेवाओं में सुधार करना जारी रखा है ताकि वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले हमारे ग्राहकों के लिए प्रक्रिया यथा संभव सरल और सीधी हो।

हमें खुशी है कि छुट्टियां बिताने और व्यवसाय के सिलसिले में अधिक से अधिक भारतीय यात्री ब्रिटेन आना चाहते हैं। पिछले साल हमने जारी किए जाने वाले ब्रिटिश वीज़ा में 17% की वृद्धि देखी। भारतीय पर्यटकों का ब्रिटेन में स्वागत है और हमारी सशक्त संस्क़ृति और ऐतिहासिक संबंधों का शुक्रिया कि मुझे यकीन है उन्हें यहां एकदम घर जैसा अनुभव होता है। हमें उम्मीद है कि इस साल भारत से आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगी और ये सुधार वीज़ा आवेदन करने वालों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।

आप्रवासन मंत्री भारत के गृह मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। चर्चा के तहत आने वाले मुद्दों में शामिल हैं ब्रिटेन में प्रवास के व्यापक मुद्दे और आपराधिकता संबंधी सूचनाओं का बेहतर आदान-प्रदान कैसे किया जाए।

आगे की जानकारी:

  • जेम्स ब्रोकनशायर आप्रवसान नीति/कानून, ईयू, शाही पासपोर्ट कार्यालय, शरण, बॉर्डर फोर्स, आप्रवासन प्रवर्तन, व्यक्तिगत मामलों के निर्णय, यूके वीज़ा और आप्रवासन(इमिग्रेशन) तथा प्रत्यर्पण एवं आपसी कानूनी सहायता (एमएलए) विषयों के प्रभारी है।
  • 1 मार्च से, यूकेवीआई पहली बार यात्रा करने वालों के वीज़ा तथा कार्य वीज़ा को भी समान दिन, उच्च प्राथमिकता वीज़ा सेवाओं के दायरे में लाएंगे। साथ ही 3 से 5 दिन प्राथमिकता वीज़ा सेवा का भी विस्तार अध्ययन और कार्य रूटों तक करेंगे ताकि अध्ययन, काम और विजिट के लिए ब्रिटेन आने वाले वीज़ा आवेदक इसका इस्तेमाल कर सकें।
  • नए ऑनलाइन आवेदन पत्र इस महीने के अंत में उपलब्ध होंगे और आवेदक इसे यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

  • इस फॉर्म के लाभ इस प्रकार हैं:

    • वीज़ा आवेदन फॉर्म Visa4UK के फॉर्म से छोटा है, जहां ग्राहक के फीडबैक के लिए तार्किक रूप से क्रमबद्ध प्रश्न दिए गए हैं।
    • आवेदन फॉर्म के प्रश्न सरल अंग्रेजी में लिखे हैं और इन्हें प्रमुख भारतीय भाषाओं में अनूदित किया जाएगा।
    • फॉर्म में पिछले जवाबों के आधार पर प्रासंगिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
    • आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले किसी भी समय ग्राहक आंशिक रूप से भरे हुए रूप में उसका पुनरावलोकन, एडिट और डाउनलोड कर सकते हैं।
    • आवेदन शुल्क को भारतीय मुद्रा में दर्शाया जाएगा।
    • ग्राहक बिना किसी झंझट के आवेदन कर पाएंगे, अपने लिए वीज़ा आवेदन केन्द्र (वीएसी) बुक करा सकेंगे और संबद्ध सेवा के लिए भुगतान कर पाएंगे।
    • यह सेवा मोबाइल डिवाइस के अनुरूप है जिससे आवेदन फॉर्म को मोबाइल फोन या टैब्लेट पर भी भरा जा सकता है।
    • डाउनलोड और प्रिंट के लिए उपलब्ध आंशिक रूप से ऑटो-कंप्लीटेड शेंजन आवेदन पत्र के साथ यह सेवा उन ग्राहकों की सहायता करती है जिनकी योजना शेंजन वीज़ा के लिए एक अलग आवेदन देने की होती है।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया यहां संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: नताशा वूल्लकॉम्ब

  • आगे की जानकारी के लिए यहां देखे

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 16 February 2016