विश्व की समाचार कथा

ब्रिटेन भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध

ब्रिटेन में आम चुनाव के बाद ब्रिटिश मंत्री का पहला भारत दौरा।

डची ऑफ लैंकेस्टर के चांसलर और कैबिनेट ऑफिस के प्रभारी मंत्री माननीय ओलिवर लेटविन एमपी 27-29 जुलाई 2015 को मुंबई और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। मई में हुए ब्रिटेन के आम चुनावों के बाद भारत आने वाले लेटविन पहले ब्रिटिश मंत्री हैं।

लेटविन का दौरा नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन की यात्रा से पहले भारत और ब्रिटेन के हार्दिक संबंधों को और गहरा करने पर केंद्रित होगा। दोनों देशों के बीच आर्थिक और वित्तीय सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से लेटविन वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों के साथ-साथ महाराष्ट्र और दिल्ली में मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। भारत में आधारभूत संरचना और अन्य जरूरतों में सहायता हेतु श्री लेटविन 1 अरब पौंड की निर्यात सहायता का ब्रिटिश सरकार के प्रस्ताव की भी घोषणा करेंगे।

ओलिवर लेटविन ने कहा:

मैं ‘भारत के साथ विकसित साझेदारी’ की दिशा में ब्रिटिश सरकार की प्रतिबद्धता को दुहराना चाहता हूं। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इन्डिया के लक्ष्य में सहायता हेतु ग्रेट सहभागिता अभियान चलाया है। हम उनकी सरकार के साथ एक मजबूत वाणिज्यिक और आर्थिक संबंध बनाने की दिशा में उत्साहित हैं और इस साल हम ब्रिटेन में उनका तहे दिल से स्वागत करेंगे।

महाराष्ट्र और ब्रिटेन के बीच सहभागिता हेतु आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में श्री लेटविन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस से मुलाकात करेंगे। व्यवसाय करने में सहूलियत, स्मार्ट शहरों, वित्तीय सेवाओं, कौशल और शिक्षा के संदर्भ में वे महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षाओं में सहयोग पर चर्चा करेंगे। श्री फड़नवीस और श्री लेटविन ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त श्री कुमार अय्यर द्वारा उद्योग-व्यवसाय जगत की प्रमुख हस्तियों के सम्मान में मुंबई में आयोजित रिसेप्शन में भी भाग लेंगे।

लेटविन की मुलाकात कई अन्य प्रमुख हस्तियों से होगी जिनमें शामिल हैं भारतीय रिजर्व बैंक के अध्यक्ष रघुराम राजन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य, आनंद महिंद्रा और एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख। मुंबई की अग्रणी वित्तीय संस्थाओं के सीईओ के साथ वह एक गोल मेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

मुंबई के अपने दौरे के बारे में लेटविन ने कहा:

व्यवसाय और आधारभूत संरचना से लेकर कला और शिक्षा के क्षेत्र में ब्रिटेन और महाराष्ट्र के बीच व्यापक स्तर की सहभागिता प्रेरणादायी है। व्यवसाय के माहौल में सुधार के लिए महाराष्ट्र में किए जा रहे स्पष्ट प्रयासों को देखना एक सुखद बात है।

दौरे का स्वागत करते हुए फड़नवीस ने कहा:

ब्रिटेन महाराष्ट्र में सबसे बड़े निवेशकों में एक है। यह हमारा रणनैतिक साझेदार भी है। आधारभूत संरचना में वित्तीय सहायता से लेकर व्यवसाय करने में सहूलियत के लिए गहन सहायता तक हम ब्रिटेन के साथ अपनी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं।

नई दिल्ली में लेटविन वित्त मंट्री श्री अरुण जेटली से मिलकर ब्रिटेन और भारत के बीच वित्तीय एवं आर्थिक सहयोग पर चर्चा करेंगे। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभू के साथ आधारभूत संरचना और द्विपक्षीय सहयोग तथा ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल के साथ स्वच्छ ऊर्जा के लिए वित्तीयन के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। उनकी मुलाकात वाणिज्य सचिव श्री अमिताभ कांत से भी होगी, जहां वे व्यवसाय करने में सहूलियत भरे माहौल में सुधार के लिए भारत के साथ ब्रिटेन के सहयोग पर चर्चा करेंगे।

लेटविन सामाजिक उद्यम पर ब्रिटिश काउंसिल की एक रिपोर्ट का भी विमोचन करेंगे। इस रिपोर्ट के प्राथमिक निष्कर्षों में यह सुझाया गया है कि सामाजिक उद्यम के विकास हेतु ब्रिटेन और भारत किस प्रकार साथ मिलकर काम कर सकते हैं।

आगे की जानकारी:

  • लेटविन की तस्वीर और उनका प्रोफाइल

  • ग्रेट सहभागिता: प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इन्डिया’ के आह्वान के प्रत्युत्तर में ब्रिटेन ने ग्रेट सहभागिता अभियान चलाया है जो ब्रिटेन और भारत के बीच ‘ग्रेट सहभागिता’ का उत्सव मनाने और प्रेरणा देने वाला अभियान है। समय आने पर यह अभियान सहयोग के उन बिन्दुओं को उजागर करेगा, जिनमें दोनों देश ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उन्नत विनिर्माण, व्यवसाय करने की सहूलियत, कौशल, स्मार्ट शहर, वित्तीय सेवाओं और आधारभूत संरचना सहित कई क्षेत्रों में लाभान्वित होंगे।

  • भारत और ब्रिटेन के बीच वित्तीय सेवा संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए तथा आर्थिक केंद्रों के रूप में लंदन और मुंबई के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत-ब्रिटेन वित्तीय साझेदारी का शुभारंभ ब्रिटिश वित्त मंत्री जॉर्ज ओसबॉर्न और भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किया गया। कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री उदय कोटक तथा स्टैंडर्ड लाइफ के अध्यक्ष सर गेरी ग्रिम्सटोन इस क्षेत्र के अग्रणी व्यक्ति हैं।

  • व्यवसाय करने में सहूलियत: व्यवसाय में सहूलियत के लिए जनवरी 2015 में ब्रिटेन भारत बिजनस काउंसिल (यूकेआईबीसी) ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। नियामक सुधारों पर कार्य पद्धतियों के विनिमय की दिशा में ब्रिटिश सरकार महाराष्ट्र सरकार के साथ सहयोग कर रही है और साथ ही वर्ल्ड बैंक ईज ऑफ़ डूइंग बिजनस रैंकिंग को 11 से 8 तक लाने में ब्रिटेन के अनुभव भी साझा किए जा रहे हैं।

  • भारत में सफल होने के लिए यूके इंडिया बिजनस काउंसिल (यूकेआईबीसी) परिज्ञान, नेटवर्क, नीति परामर्श, सेवाओं और सुविधाओं के साथ व्यवसाय में सहायता प्रदान करता है। इस लक्ष्य के साथ और भारत-ब्रिटेन के संबंधों की ताकत का उत्सव मनाने हेतु तथा आगे वाणिज्यिक अवसरों का लाभ उठाने के लिए यूके इंडिया बिजनस काउंसिल द्वारा 10-12 सितंबर 2015 को दिल्ली में इंडिया-यूके बिजनस कनवेंशन का आयोजन किया जाएगा। संबंधों को मजबूती प्रदान करने और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को सशक्त करने के लिए सहयोगात्मक कदम उठाने के उपाय ढूंढने के लिए यह सम्मेलन दोनों देशों के बिजनस लीडरों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाएगा।

  • कौशल विकास: महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्रालय ने ब्रिटेन के सिटी एंड आइलिंग्टन कॉलेज को राज्य में एक सेंटर ऑफ फॉरेंसिक एक्सीलेंस के निर्माण में सहायता हेतु आमंत्रित किया है; पुणे में एक ऑटोमोटिव सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए ब्रिटिश काउंसिल की सहायता से ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा संभावना का अध्ययन किया जा रहा है; शिक्षा मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षा की दिशा में फ्लेक्सिबल रूट्स पर राउंड टेबल हेतु ब्रिटिश कॉलेजों को आमंत्रित किया गया है, जो दिसंबर 2015 में प्रस्तावित है।
  • कला एवं संस्कृति: मुंबई के सीएसएमवीएस और निम्नलिखित ब्रिटिश संस्थानों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारियां हैं:
    • ब्रिटिश म्यूजियम (ममी: द इनसाइड स्टोरी (2012 – 13)
    • द साइरस सिलिंडर और एनशिएंट पर्शिया: एक नई शुरुआत 21 दिसंबर से फरवरी 2014)
    • वी&ए, ब्रिटिश लाइब्रेरी और टेट (सीएसएमवीएस: हावर्ड हॉजकिन: पेंटिंग्स 1984-2015 ए ट्रिब्यूट (2015), कोरटॉल्ड इंस्टीट्यूट)।

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: Jagori.Dhar@fco.gov.uk

हमारा अनुसरण करें: Twitter, Facebook, Flickr, YouTube, LinkedIn, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursqare

प्रकाशित 26 July 2015