विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डॉमनिक एस्क्विथ केसीएमजी ने परिचय पत्र प्रस्तुत किये

भारत में नवनियुक्त ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डॉमनिक एस्क्विथ केसीएमजी, ने अपने परिचय पत्र भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुख़र्जी को राष्ट्रपति भवन में आज एक समारोह में प्रस्तुत किये।

सर डॉमनिक ने कहा:

भारत के माननीय राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया जाना गौरवपूर्ण है। ब्रिटेन एवं भारत के बीच साझेदारी को गहरा और विस्तृत बनाने का अवसर देने हेतु ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में विश्वास व्यक्त करना सौभाग्यजनक है। मैं इस महान देश और इसके लोगों को जानने के लिए उत्सुक हूँ; और इस अनोखे सम्बन्ध की विशाल संभावनाओं को साकार किये जाने के लिए अपनी भूमिका निभाने को कृत संकल्प हूँ।

व्यक्तिगत विवरण एवं कार्य अनुभव

पूरा नाम सर डोमिनिक एस्किथ केसीएमजी
धर्मपत्नी का नाम लुइस एस्किथ
बच्चे चार
2013 – से अब तक वरिष्ठ सलाहकार, डेंटोंस एलएलपी; वरिष्ठ निदेशक, मैक्रो एडवाजरी पार्टनर्स; वरिष्ठ सलाहकार ग्रुप डीएफ इंटरनेशनल; अध्यक्ष लिबियन ब्रिटिश बिजनस काउंसिल; सलाहकार, तत्वीर रिसर्च; सलाहकार लीबिया होल्डिंग्स ग्रुप; बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स, तमवील कैपिटल; बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज, इंस्टीट्यूट ऑफ स्टेटक्राफ्ट
2011 – 2012 त्रिपोली में हर मैजेस्टी के राजदूत
2011 लीबिया में विशेष ब्रिटिश प्रतिनिधि
2007 – 2011 काइरो में हर मैजेस्टी के राजदूत
2006 – 2007 बगदाद में हर मैजेस्टी के राजदूत
2004 – 2006 एफसीओ, डायरेक्टर ईराक
2004 बगदाद, उप विशेष प्रतिनिधि और चार्ज डी’ अफेयर्स
2001 – 2004 रियाध, मिशन उप-प्रमुख
1997 – 2001 ब्यूनस आयर्स, मंत्री/मिशन उप-प्रमुख
1997 स्पेनिश भाषा प्रशिक्षण
1996 – 1997 एफसीओ, ड्रग्स एवं अंतर्राष्ट्रीय अपराध विभाग
1992 – 1996 वाशिंगटन, फर्स्ट सेक्रेटरी
1990 – 1992 एफसीओ, राज्य मंत्री के निजी सचिव
1989 – 1990 एफसीओ, डेस्क अधिकारी, यूरोपीय संघ विभाग (आंतरिक)
1987 – 1989 मस्कट, फर्स्ट सेक्रेटरी
1986 – 1987 दमिस्क, सेकेंड सेक्रेटरी तथा ब्रिटिश इंटरेस्ट सेक्शन
1984 – 1986 एफसीओ, अरबी भाषा प्रशिक्षण
1983 – 1984 एफसीओ, दक्षिण यूरोपीय विभाग
1983 ज्वायंड एफसीओ, फ्रेंच भाषा प्रशिषण और उसके बाद सोवियत विभाग
1981 – 1983 एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, यूरो-अरब को-ऑपरेशन, लंदन के संसदीय सचिव
1981 फ्रीलांस पत्रकार, अम्मान

मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम, प्रमुख,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

ईमेल करें: Kitty Tawakley

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 4 April 2016