विश्व की समाचार कथा

ब्रिटेन-भारत के घनिष्ठ संबधों का जश्न मनाने हेतु हैदराबाद पहुंचे रेड ऐरोज

रॉयल एयरफोर्स के हवाई करतबबाज दल, रेड ऐरोज ने अपने विश्व-भ्रमण क्रम में, हैदराबाद आने पर अपने समकक्षियों से मुलाकात की।

RAF team

The Royal Air Force aerobatic team, the Red Arrows at reception in Hyderabad.

रॉयल एयरफोर्स के हवाई करतबबाज दल, रेड ऐरोज का हैदराबाद में स्वागत समारोह।

यह विश्व-विख्यात प्रदर्शन दल का हैदराबाद में, कई कार्यक्रमों और आयोजनों की योजना के साथ- कई दिनों तक ठहराव-कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत हैदराबाद की वायुसेना अकादमी में गुरुवार, 17 नवंबर को एक प्रदर्शन कार्यक्रम भी सम्मिलित है। रेड ऐरोज को अपने समकक्षी भारतीय दल- सूर्यकिरण से मुलाकात करने का भी मौका मिला।

वायुसेना अकादमी में आज आयोजित एक अभ्यास प्रदर्शन के दौरान भारतीय दल के पाइलटों ने रेड ऐरोज वायुयानों में पिछली सीट पर बैठकर उड़ान भरी।

यह अधिकारियों के लिए उड़ान के अनुभवों के आदान-प्रदान का मौका था, जब दोनों दल हॉक जेट का संचालन कर रहे थे।

हैदराबाद की गतिविधियों में ब्रिटेन और भारत के बीच खासतौर पर रक्षा, विमानन तथा अभियंत्रण क्षेत्रों में घनिष्ठ संबंधों के प्रति प्रसन्नता अभिव्यक्त की गई।

हैदराबाद में उपउच्चायुक्त, एंड्र्यू मैकलिस्टर ने कहा:

हमें ‘रेड ऐरोज’ का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिन्हें 52 वर्षों के दौरान 4700 से अधिक प्रदर्शनों में दुनियाभर के रोमांचित, उत्साहित और प्रसन्न दर्शकों ने देखा है। सूर्यकिरण और रेड ऐरोज, दोनों ही हॉक विमान उड़ाते हैं, जिससे प्रदर्शित होता है कि किस प्रकार श्रेष्ठतम ब्रिटिश अभियंत्रण भी मेक इन इंडिया अभियान में सहयोगी है।

यह अभ्यास प्रदर्शन 200 स्कूली बच्चों के समक्ष किया गया, जिन्होंने वायुसेना अकादमी में 24 मिनट का यह हवाई करतब प्रदर्शन देखा।

एशिया-प्रशांत तथा मध्य-पूर्व के अपने 60 दिवसीय दौरे के क्रम में भारत अकेला देश है जहां रेड ऐरोज दो अलग स्थानों पर ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं।

रॉयल एयरफोर्स के हवाई करतबबाज दल तथा रेड 1 के नायक, स्क्वाड्रन लीडर डेविड मॉन्टेनीग्रो ने कहा:

रेड ऐरोज द्वारा सूक्ष्मतम सुनियोजित, रंगबिरंगे, क्षिप्रगतिक आसमानी प्रदर्शन तथा विन्यास ब्रिटिश अभियंत्रण, समूहबद्धता और रचनात्मकता के उज्ज्वल प्रमाण हैं।

मुझे मालूम है कि भारतीय वायुसेना में हमारे सहकर्मी तथा समकक्षी सदस्यों में भी ये विशेषताएं तथा उत्कृष्टता के लक्ष्य के प्रति अनवरत समर्पण रहा है।

रेड ऐरोज द्वारा सूक्ष्मतम सुनियोजित, रंगबिरंगे, क्षिप्रगतिक आसमानी प्रदर्शन तथा विन्यास ब्रिटिश अभियंत्रण, समूहबद्धता और रचनात्मकता के उज्ज्वल प्रमाण हैं।

मुझे मालूम है कि भारतीय वायुसेना में हमारे सहकर्मी तथा समकक्षी सदस्यों में भी ये विशेषताएं तथा उत्कृष्टता के लक्ष्य के प्रति अनवरत समर्पण रहा है।

गत माह, रेड ऐरोज ने वायुसेना दिवस के अवसर पर, हिंडन में भारतीय वायुसेना के प्रति हवाई सलामी का प्रदर्शन किया था।

दल के ग्राउंड क्रू के सदस्यों ने ब्रिटेन में मौजूद हाइ-टेक शिक्षा तथा प्रशिक्षण अवसरों के बारे में बातचीत करने के उद्देश्य से नई दिल्ली के विभिन्न स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों का दौरा भी किया है।

यह आयोजन भारत-ब्रिटेन के प्रथम टेक समिट के ठीक पहले हुआ है, जिसमें भारत तथा ब्रिटेन के बीच नवाचार तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में उत्कृष्टता तथा सहयोग पर बल दिया जाएगा।

रेड ऐरोज के एशिया-प्रशांत तथा मध्य-पूर्व क्षेत्र के विस्तृत 60 दिवसीय दौरे के क्रम में भारत की यह दुहरी यात्रा- इस दल द्वारा इस दशक में विदेशों में किया गया सबसे बड़ा अभ्यास है।

आगे की जानकारी:

रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के हवाई करतब दल के रूप में आधिकारिक तौर पर ख्यात, रेड ऐरोज आरएएफ की उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हैं, और देश तथा विदेशों में भी ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दल में नौ प्रदर्शन पाइलट 100 से ज्यादा सहायक कर्मी तथा तकनीशियन शामिल हैं। दुनिया के एक प्रमुख हवाई करतबबाज दल, रेड ऐरोज ने 2016 में दल के 52 वें सत्र की शुरुआत तक अबतक 4700 से ज्यादा प्रदर्शन किए हैं। हॉक टी1 जेट उड़ानेवाले इस दल का मुख्यालय लिंकनशायर स्थित आरएएफ स्कैम्पटन है। इस दल ने 1965 से अबतक 57 देशों में प्रदर्शन किए हैं।

रेड ऐरोज के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए, कृपया इनकी वेबसाइटदेखें। रेड ऐरोज को ट्विटर तथा दल के फेसबुक पेज पर फॉलो करें।

इमेज तथा वीडियो:

मीडिया सूचना के लिए, कृपया संपर्क करें:

$a नलिनी रघुरामन राजनैतिक आर्थिक सलाहकार ब्रिटिश उपउच्चायोग, हैदराबाद टेलीफोन: +91 40 6666 9147
$A

हमें फॉलो करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 16 November 2016