विश्व की समाचार कथा

‘महिलाओं के विरुद्ध हिंसा’ पर चंडीगढ़ में पैनल परिचर्चा

ब्रिटिश उप-उच्चायोग, चंडीगढ़ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन युद्ध के दौरान यौन हिंसा को समाप्त करने हेतु वैश्विक शिखर सम्मेलन के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था

युद्ध के दौरान होने वाली यौन हिंसा को रोकने पर 10-13 जून को लंदन में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन को रेखांकित करने हेतु विश्वव्यापी कार्यक्रमों के तहत, चंडीगढ़ में 12 जून को “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा” विषय पर एक पैनल परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

चंडीगढ़ के ब्रिटिश उप-उच्चायोग में आयोजित यह कार्यक्रम ब्रिटिश काउंसिल (इलैंटे ऑफिस ब्लॉक, चंडीगढ़) में दोपहर बाद 3 बजे आरंभ होगा।

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने की दिशा में हम सब किस प्रकार काम कर सकते हैं इस विषय पर अन्य संगठनों सहित सिविल सोसाइटी के विशेषज्ञ और कार्यकर्ता अनेक प्रकार के परिदृश्यों तथा ‘ऑन द ग्राउंड’ (वास्तविक) अनुभवों को यहां प्रस्तुत करेंगे। महिलाओं की स्थिति पर भारत सरकार की उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर पैम राजपूत द्वारा इस परिचर्चा का संचालन किया जाएगा।

चंडीगढ़ में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त डेविड लेलिऑट ने कहा:

‘प्रिवेंटिंग सेक्सुअल वायलेंस इनिशिएटिव’ (यौन हिंसा को रोकने के उपाय) एक वैश्विक अभियान है जिसका लक्ष्य है युद्ध के हथियार के रूप पर महिलाओं पर होने वाले बलात्कार को बंद कराना। हम उत्सुक हैं कि स्थानीय विशेषज्ञों के मजबूत पैनल वाली परिचर्चा की इस पहल और सम्मेलन को समर्थन मिले और हर जगह काम करने वाले लोगों में ऐसे अपराधों के उन्मूलन की उम्मीद पैदा हो ।

युद्ध के दौरान होने वाली यौन हिंसा को रोकने पर ग्लोबल सम्मेलन 10-13 जून को लंदन में आयोजित किया किया जा रहा है, जिसके सह-आयोजक ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हेग और यूएन के विशेष दूत एंजेलिना जोली हैं । जनता के प्रतिनिधियों के साथ इसमें सरकारों, सिविल सोसाइटी, सेना और न्यायपालिका के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

युद्ध के दौरान होने वाली यौन हिंसा को रोकने हेतु अभियान चलाने तथा जमीनी स्तर के लोगों पर प्रभाव डालने वाले व्यावहारिक कदम उठाने के लिए इस विषय पर यह आज तक की यह सबसे बड़ी बैठक होगी।

आगे की जानकारी :

  • यह पैनल परिचर्चा गुरुवार 12 जून को 3 बजे अपराह्न ब्रिटिश काउंसिल, इलैंटे ऑफिस ब्लॉक, चंडीगढ़ में आरंभ होगी। पैनल के सदस्यों में शामिल हैं: स्मिता मित्रा, प्रोग्राम मैनेजर, महिला शांति और सुरक्षा, यूएन वूमन; सुनीता मेनन, निदेशक, लीडरशिप बिल्डिंग & रिसर्च डेवलपमेंट, ब्रेकथ्रू; ध्रुव अरोरा, संस्थापक, गोट्स्टेयर्ड.ऐट; रोना रॉयेल, ब्रिटिश उच्चायोग में उत्तरी और पूर्वी भारत के कौन्सुलर ऑपरेशन के प्रमुख; लक्ष्मी, एसिड हमले की पीड़िता, स्टैंडर्ड बेयरर, स्टॉप एसिड अटैक्स।
  • विदेश सचिव विलियम हेग और सं.रा. के विशेष दूत एंजेलिना जोली द्वारा ओप-एड।
  • मीडिया प्रतिनिधियों को चंडीगढ़ में पैनल परिचर्चा कवर करने के लिए हार्दिक आमंत्रण है। अधिक जानकारी के लिए कृपया +91-9501925556 नंबर पर आलम बेंस से संपर्क करें।
प्रकाशित 9 June 2014