विश्व की समाचार कथा

भारत में अब तक का सबसे बड़ा ब्रिटिश स्मार्ट शहर व्यवसाय प्रतिनिधिमंडल

यह व्यवसाय प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में भारत-ब्रिटेन टेक समिट में अपना हाई टेक स्मार्ट सिटी समाधान प्रस्तुत करेगा।

Catapult

ब्रिटेन के 30 से अधिक सर्वाधिक नवोन्मेषी कंपनियां इस सप्ताह भारत में हैं। भारत में यह अपने किस्म का पहला प्रतिनिधिमंडल है। यह व्यवसाय प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में भारत-ब्रिटेन टेक समिट में अपना हाई टेक स्मार्ट सिटी सॉल्यूशन पेश करेगा। इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल पुणे और कोच्ची प्रस्थान करेगा जहां साझेदारी के अवसरों को तलाशने हेतु उनकी मुलाकात सरकार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से होगी।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डोमिनिक एस्क्विथ ने कहा:

ब्रिटेन भारत के साथ उसके महत्वाकांक्षी 100 स्मार्ट शहरों की योजना पर काम करने को प्रतिबद्ध है। ब्रिटेन ने पहले ही अमरावती, पुणे और इंदौर स्मार्ट शहरों के लिए साझेदारी कर रखी है और हमारा प्रभावशाली व्यवसाय प्रतिनिधिमंडल दर्शाता है कि ब्रिटिश कंपनियां भारत के स्मार्ट शहरों के लिए अत्याधुनिक समाधान पेश करने को बेहद उत्साहित हैं।

कनेक्टेड वाहनों, दक्ष यातायात प्रणालियों, डेटा एनालिटिक्स और ऊर्जा प्रणालियों के विकास तक में स्मार्ट शहरों पर ब्रिटेन व्यापक सहयोग कर सकता है। स्वचालित वाहनों और नगरव्यापी उत्सर्जन न्यूनीकरण जैसे क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने की सरकार की प्रबल प्रतिबद्धता के साथ खुले और अनुकूल नियामक माहौल से भी ब्रिटेन को लाभ होगा। सिटी डिमॉन्सट्रेटर तथा ब्रिस्टल इज ओपन तथा मैनचेस्टर के सिटी वर्व जैसे शोध एवं विकास केंद्रों की स्थापना से ब्रिटेन निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य है जहां फ्यूचर सिटी कैटापल्ट द्वारा ब्रिटेन और दुनिया भर में नवोन्मेष की गतिविधियों में सहायता की जा रही है।

भारत के अग्रणी विज्ञान एवं तकनीकी प्रदर्शन टेक समिट में इस साल ब्रिटेन साझेदार देश है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2015 में अपनी ब्रिटेन यात्रा के समय दोनों देशों के बीच साझेदारी की घोषणा की थी। ब्रिटेन द्वारा क्या कुछ बेहतरीन उपलब्ध कराया जा सकता है यह दर्शाने के लिए टेक समिट स्टार वक्ताओं, ब्रिटिश व्यवसायियों तथा विज्ञान एवं तकनीक के विशेषज्ञों को एक साथ भारत लाया है।

टेक समिट में ब्रिटिश कंपनियां कई तरह के अभिनव समाधान प्रदर्शित कर रही हैं। प्रदर्शनों में शामिल हैं स्मार्ट मीटर, स्व-चालित वाहन, सोलर चालित ग्रिड और उन्नत तकनीक वाले मोबाइल डिवाइस।

आगे की जानकारी

कंपनियों, प्रतिनिधियों के बारे में जानकारियों और नवीनतम सूचनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां जाएं: भारत-ब्रिटेन टेक समिट वेबसाइट.

मीडिया पूछताछ के लिए कृपया इनसे संपर्क करें:

स्टुअर्ट एडम्, प्रमुख
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
फोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: अंशुमान अतरोले

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia

प्रकाशित 8 November 2016