विश्व की समाचार कथा

ग्रेट टेक रॉकेटशिप पहल 2016

'यूके की ओर रॉकेटशिप' हेतु आविष्कारी टेक स्टार्टअप्स का आमंत्रण।

UKTI Rocketships

ग्रेट टेक रॉकेटशिप पहल (GTRS) 2016 एक बार पुनः वापस आया है- इस बार यह और भी बड़ा और बेहतर है। यह यूके के सर्वोत्तम हित के लिए भारत के उच्च क्षमता वाली टेक कंपनियों को पेश करने को तैयार है।

इस प्रयास का आरंभ पिछले वर्ष आविष्कारी तथा नवीन विचारों वाले उन स्टार्टअप्स को एक प्लैटफॉर्म प्रदान करना है, जिनमें वैश्विक रूप से विस्तार करने की क्षमता है।

यदि आपको लगता है कि आपमें विदेशों में विकास करने की क्षमता है या आप वैश्विक रूप विस्तार करना चाहते हैं, जीटीआरएस प्रयास से आपको वैश्विक बाजारों को खोजने में मदद मिल सकती है।

रॉकेटशिप टु द यूके – यूके-भारत टेक ब्रिज द्वारा चलाया जाने वाला प्रयास है, जो यूके ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (UKTI), तथा iSPIRTके बीच संचालित होता है- जो प्रभावशाली तथा अनूठे विचारों वाले स्टार्टअप्स की मदद के लिए है, जिनके विचारों को वैश्विक रूप से तीव्र गतिशील तथा उच्च रफ्तार वाले विकास ‘रॉकेटशिप’ में रूपांतरित किया जा सकता है।

यूके भारतीय कंपनियों के लिए सही स्थान पाने हेतु एक कमाल का प्लैटफॉर्म है। यह युरोप में एफडीआइ प्राप्त करने का सबसे पहले नम्बर का स्थान है, जिसने कई सारे एफडीआइ प्रॉजेक्ट्स हासिल किए हैं, जो पिछले वर्ष का सबसे बड़ा वित्तीय मूल्य और संबद्ध रोजगारों का सृजन किया है। इसके पास अनुभवी उद्योग लीडर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट तथा मेंटरों का एक बड़ा समूह है, जो स्टार्टअप्स को विदेशों में फर्म स्थापित करने की सही दिशा प्रदान करता है।

किसी स्टार्टअप्स के विकास को तेज रफ्तार देने में नेटवर्किंग की अहम भूमिका होती है। जीटीआरएस जैसे प्लैटफॉर्म स्टार्टअप्स को वैश्विक जुड़ाव प्रदान कर सकता है, जिसका विकास करना इतना आसान नहीं होता है। उत्तम संरक्षण तथा अहम संसाधनों की पहुंच आरंभिक विकास अवस्था वाली कंपनियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं, और जीटीआरएस के प्रयास का यही लक्ष्य है।

इस कार्यक्रम के विजेताओं को पूर्ण रूप से यूके की भुगतान प्राप्त एक हफ्ते की यात्रा का मौका मिलेगा, जहां उन्हें विश्व स्तरीय निवेशकों, स्थानीय उद्यमियों, नीति निर्माताओं, गति संचालकों तथा पोषकों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। टेक सिटी की एक गाइडेड यात्रा आयोजित की जाएगी, जो युरोप का सर्वाधिक आविष्कारी स्थान और साइंस टेक-पार्क है, जहां वे समान विचारधारा वाले उद्यमियों, स्टार्ट अप्स, अनुसंधान विशेषज्ञ तथा अग्रणी कंपनियों के साथ नेटवर्क बना सकते हैं। दूसरे राउंड में छांटे हुए सभी प्रतिभागियों को ऐप्लाइफाइ से एक विस्तृत फीडबैक और मूल्यांकन रिपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, 10 फाइनलिस्टों को मेंटरिंग कार्यक्रम में शामिल करने का आमंत्रण दिया जाएगा, जहां उन्हें अनुभवी उद्यमियों तथा निवेशओं से सलाह तथा इनपुट्स प्राप्त होगा।

पिछले वर्ष, 300 स्टार्टअप्स ने इस कार्यक्रम के लिए अपने नामांकन भेजे थे, जिनमें से 61 विचारों को प्रतिष्ठित ज्यूरी द्वारा छांटा गया और 5 भारतीय शहरों- दिल्ली, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद तथा चेन्नई में आयोजित डेमो नाइट्स में प्रेजेंटेशन राउंड के बाद उनमें से 5 को विजेता घोषित किया गया। विजेता (ऐग्रिमा इंफोटेक, कंग्रुएंट, फ्रिल्प, टॉनटैग तथा टेलव्यू) कई सेक्टरों से थे और यूके की यात्रा के दौरान विस्तार अवसरों के बारे मै पता चला।

यदि आपको लगता है कि आप स्टार्ट अप्स की सूची में शुमार हो सकते हैं जिससे आप यूके की यात्रा कर सकते तो इसके लिए आप आवेदन फॉर्म भरें और बताएं कि आपकी कंपनी क्यों यूके के ग्लोबल ऐडवेंचर के लिए तैयार है। छांटे गए आवेदनकर्ताओं को विभिन्न स्थानों- बैंगलूर, चेन्नई, मुम्बई तथा गुड़गांव के पैनल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि है 31 जनवरी 2016.

आगे की जानकारी के लिए UKTI India लिंकेडीन पर तथा @UKTI_India तथा हैशटैग्स #GREAT4Collaboration #ifnotnowthenwhen ट्विटर पर फॉलो करें।

स्टुअर्ट ऐडम, प्रमुख,
प्रेस तथा संचार
ब्रिटिश उच्चायोग, चाणक्यपुरी
नई दिल्ली 110021
टेली: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: दीप्ति सोनी

हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 12 January 2016