विश्व की समाचार कथा

ब्रिटिश काउंसिल, नई दिल्ली में ग्रेट डिबेट 2015 का भव्य शुभारंभ

ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा आयोजित ग्रेट डिबेट प्रतियोगिता अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी रही है।

GREAT Debate

ब्रिटिश काउंसिल में ग्रेट डिबेट 2015 की 17 अगस्त को शानदार शुरुआत हुई। इस अवसर पर ब्रिटिश उच्चायोग में राजनैतिक एवं द्विपक्षीय मामलों की प्रमुख हेना कॉकबर्न; ब्रिटिश काउंसिल की कार्यकारी निदेशक गिल कैल्डिकोट और ग्रेट डिबेट 2013 की विजेता अनामिका सेन उपस्थित थे। एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कई उपकुलपति और प्राचार्यों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा आयोजित ग्रेट डिबेट प्रतियोगिता अपनी शुरुआत से ही महत्वपूर्ण रही है। इसके तीसरे संस्करण में प्रतियोगिता का आयोजन इन दस शहरों में किया जाएगा- भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़ और जयपुर।

क्षेत्रीय डिबेट (वाद-विवाद) प्रतियोगिताओं से निकली विजेता टीम जनवरी 2016 में नई दिल्ली में आयोजित ग्रांड फिनाले में भाग लेगी। राष्ट्रीय फाइनल्स की विजेता टीम को एक सप्ताह के लिए अध्ययन यात्रा पर ब्रिटेन ले जाया जाएगा, जिसमें ऐतिहासिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों के भ्रमण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने और साथ ही ब्रिटिश छात्रों से मिलने के अवसर भी मिलेंगे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के पर ब्रिटिश उच्चायोग में राजनैतिक एवं द्विपक्षीय मामलों की प्रमुख हेना कॉकबर्न ने कहा,

‘ब्रिटिश उच्चायोग को ग्रेट डिबेट 2015 का अयोजन करते हुए बड़ी खुशी हो रही है। इससे हमें जीवंत और तार्किक वाद-विवाद की ब्रिटेन और भारत की साझा परंपराओं तथा हमारे बीच के निकट शैक्षणिक संबंधों का उत्सव मनाने का अवसर मिलता है। इससे हमें भारत भर के विश्वविद्यालयों/कॉलेजों के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने का भी अवसर मिलता है। इस तीसरे वर्ष और अब तक के सबसे बड़े संस्करण के रूप में हम प्रतियोगिता के आयोजन को इस साल संपूर्ण भारत के दस शहरों तक ले जा रहे हैं।’

ब्रिटिश काउंसिल के कार्यकारी निदेशक गिल कैल्डिकोट ने कहा:

ग्रेट डिबेट 2015 के लिए ब्रिटिश काउंसिल को ब्रिटिश उच्चायोग की सहभागिता में काम करते हुए खुशी हो रही है। इस प्रयास का लक्ष्य है भारत में वाद-विवाद की समृद्ध परंपरा का उत्सव मनाना और छात्रों के बीच ज्ञानवर्धक परिचर्चा को बढ़ावा देना। ग्रेट डिबेट भारतीय छात्रों को विविध विषयों पर अपनी गहन जानकारी, संवाद और वक्तृत्व कला के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। इस साल का विषय हमें विलियम सेक्सपियर के 400वें जन्मोत्सव की याद दिलाता है जिसे दुनिया भर में मनाया जाएगा। इस साल डिबेट के कई विषय सेक्सपियर की रचनाओं में पाई जाने वाली नैतिक दुविधाओं से प्रेरित होंगे और आधुनिक विषयों को अंगीकार करेंगे। मुझे आशा है आप सभी इनका आनंद लेंगे और ये हर किसी के लिए सीखने के बेहतरीन अनुभव के रूप में होंगे।

ग्रेट डिबेट 2015 के आयोजन में ब्रिटिश उच्चायोग के साथ ब्रिटिश काउंसिल, शेवनिंग स्कॉलरशिप कार्यक्रम, वर्जिन अटलांटिक, प्रीमियर एक्सप्लोर और लक्जरी होटल समूह की सहभागिता है।

आगे की जानकारी:

स्टुअर्ट ऐडम, निदेशक,
प्रेस और संचार
ब्रिटिश उच्चायोग,
चाणक्यपुरी, नई दिल्ली- 110021
टेलीफोन: 44192100; फैक्स: 24192411

मेल करें: शक्ति एडमरुकु

हमारा अनुसरण करें: Follow us on Twitter, Facebook, Instagram, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Vine, Periscope @UKinIndia, Snapchat @UKinIndia

प्रकाशित 17 August 2015